facebookmetapixel
सरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचारDollar vs Rupee: आयातकों की लगातार डॉलर मांग से रुपये में कमजोरीफेड रेट कट की उम्मीद और अमेरिका-चीन वार्ता से शेयर बाजार में जोशनए खाते खोलने में पैसिव ने ऐक्टिव फंडों को पीछे छोड़ाचुनौतियों के बावजूद मजबूत वृद्धि की उम्मीद: वित्त मंत्रालयवोडाफोन आइडिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, सरकार कर सकेगी एजीआर बकाया की समीक्षाबुनियादी ढांचा: शहरी चुनौती कोष के लिए परियोजना का चयन

नहीं रहे श्याम बेनेगल; निशांत, मंथन, जुबैदा जैसी फिल्मों के रचनाकार ने 90 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

बेनेगल को अंकुर (1973), निशांत (1975), मंथन (1976), भूमिका (1977), मम्मो (1994), सरदारी बेगम (1996) और ज़ुबैदा (2001) जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है।

Last Updated- December 25, 2024 | 6:24 PM IST
Shyam Benegal

दिग्गज फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का सोमवार को मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल में निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। उनका क्रोनिक किडनी  रोग का इलाज चल रहा था।

लाइफस्टाइल और मनोरंजन पत्रिका फिल्मफेयर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर खबर की घोषणा करते हुए कहा, “निर्देशक और पटकथा लेखक श्याम बेनेगल का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल में शाम 6.30 बजे अंतिम सांस ली। उनके अंतिम संस्कार का समय बाद में घोषित किया जाएगा। हम दोस्तों, परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

14 दिसंबर, 1934 को हैदराबाद में जन्मे बेनेगल कोंकणी भाषी चित्रपुर सारस्वत ब्राह्मण परिवार से थे। उनके पिता श्रीधर बी बेनेगल एक फोटोग्राफर थे, जिनके जुनून ने श्याम को फिल्म निर्माण में शुरुआती रुचि के लिए प्रेरित किया। 12 साल की उम्र में, श्याम ने अपने पिता द्वारा उपहार में दिए गए कैमरे का उपयोग करके अपनी पहली फिल्म बनाई। बाद में उन्होंने हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल की, जहाँ उन्होंने हैदराबाद फिल्म सोसाइटी की स्थापना की, जिसने सिनेमा में उनके उल्लेखनीय सफर की नींव रखी।

बेनेगल को अंकुर (1973), निशांत (1975), मंथन (1976), भूमिका (1977), मम्मो (1994), सरदारी बेगम (1996) और ज़ुबैदा (2001) जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है।

उन्हें भारत सरकार ने 1976 में पद्म श्री और 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था।

 

First Published - December 23, 2024 | 8:49 PM IST

संबंधित पोस्ट