facebookmetapixel
महाराष्ट्र में काम के घंटे बढ़ाए जाने का विरोध, हिंद मजदूर सभा ने फैसला वापस न लेने पर आंदोलन की दी धमकीITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलाव

कनाडा में Kapil Sharma के ‘कैप्स कैफे’ पर हमला, खालिस्तानी लिंक आया सामने; वीडियो हुआ वायरल

Kapil Sharma: रिपोर्ट में बताया गया है कि हरजीत सिंह लड्डी ने ये हमला इसलिए करवाया क्योंकि उसे शर्मा द्वारा पहले दिए गए एक बयान से आपत्ति थी।

Last Updated- July 11, 2025 | 9:07 AM IST
kapil Sharma cafe
Representative Image

कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया कैफ़े कनाडा के सरे शहर में कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ था, लेकिन जल्द ही उस पर हमला हो गया। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कैफ़े पर कम से कम नौ गोलियां चलाई गईं। राहत की बात ये रही कि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है।

यह घटना ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में स्थित ‘कैप्स कैफ़े’ पर हुई, जो कपिल शर्मा का पहला रेस्टोरेंट बिज़नेस वेंचर है। इस कैफ़े की शुरुआत में उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने भी अहम भूमिका निभाई है।

इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है। मामले की जांच फिलहाल जारी है और स्थानीय पुलिस सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।

खालिस्तानी आतंकी ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी, NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल

खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने एक कैफे में हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। अधिकारियों के मुताबिक, वह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है और प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि हरजीत सिंह लड्डी ने ये हमला इसलिए करवाया क्योंकि उसे शर्मा द्वारा पहले दिए गए एक बयान से आपत्ति थी।

हमले का वीडियो वायरल

यह फायरिंग कनाडा में बुधवार रात (लोकल टाइम) हुई। एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स गाड़ी के अंदर से तेजी से कैफे की खिड़की पर गोलियां चलाता नजर आ रहा है।

देखें वीडियो-


घटना के तुरंत बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू हो गई है।

हरजीत सिंह लड्डी भारत में भी वांछित है। उस पर अप्रैल 2024 में पंजाब के रूपनगर जिले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेता विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा की हत्या में शामिल होने का आरोप है। विकास बग्गा की गोली मारकर हत्या की गई थी।

पिछले महीने कनाडा की खुफिया एजेंसी सीएसआईएस (CSIS) ने बताया कि खालिस्तानी उग्रवादी कनाडा से भारत में हिंसक घटनाओं की साजिश रच रहे हैं।

एजेंसी ने कहा, “खालिस्तानी उग्रवादी कनाडा का इस्तेमाल भारत में हिंसा फैलाने, फंड इकट्ठा करने और प्रचार करने के लिए बेस के तौर पर कर रहे हैं।”

भारत लंबे समय से इस बात को लेकर चिंता जताता रहा है कि खालिस्तानी तत्व कनाडा की ज़मीन का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिए कर रहे हैं। नई दिल्ली ने कई बार ओटावा पर इस मुद्दे पर ठोस कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया है।

भारत का फ्री स्पीच और उग्रवाद पर रुख

पिछले साल इस मुद्दे पर बोलते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था, “अभी हमारे लिए सबसे बड़ी दिक्कत कनाडा में है। वहां की सत्तारूढ़ पार्टी और कुछ अन्य पार्टियों ने उग्रवाद, अलगाववाद और हिंसा को बढ़ावा देने वालों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर एक तरह की मान्यता दे दी है। जब हम कुछ कहते हैं तो उनका जवाब होता है – ‘हम एक लोकतांत्रिक देश हैं और यहां फ्री स्पीच है।'”

भारत-कनाडा संबंधों में सुधार के संकेत

भारत और कनाडा के रिश्ते 2023 में तब काफी बिगड़ गए थे, जब उस समय के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यह आरोप लगाया था कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में “भारतीय एजेंट” शामिल थे।
हालांकि, इस साल की शुरुआत में मार्क कार्नी के कनाडा के नए प्रधानमंत्री बनने के बाद से रिश्तों में धीरे-धीरे सुधार दिखने लगा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 समिट के लिए कनाडा गए थे, जो कार्नी पर हुए हमले के बाद उनकी पहली यात्रा रही।

First Published - July 11, 2025 | 7:00 AM IST

संबंधित पोस्ट