facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

NEET-UG 2024: ‘ग्रेस मार्क्स’ विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने से किया इनकार, NTA को नोटिस जारी

सुप्रीम कोर्ट ने पेपर लीक के आरोपों के बीच नए NEET-UG 2024 परीक्षा की मांग करने वाली याचिकाओं पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी किया।

Last Updated- June 11, 2024 | 3:05 PM IST
Supreme Court

NEET-UG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नीट-यूजी 2024 के परिणाम (NEET-UG 2024 result) के आधार पर MBBS और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट (NEET) स्नातक स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो भारत में विभिन्न चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

सुप्रीम कोर्ट ने पेपर लीक के आरोपों के बीच नए NEET-UG 2024 परीक्षा की मांग करने वाली याचिकाओं पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी किया। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच ने NTA से कहा, ‘ऐसा नहीं है कि आपने इसे कर लिया है, तो यह पवित्र है। पवित्रता प्रभावित हुई है, इसलिए हमें उत्तर चाहिए।’

नीट कैॆंडिडेट्स का विरोध प्रदर्शन

अदालत की टिप्पणियों के बाद देश भर में नीट उम्मीदवारों ने इस साल के नीट परिणामों में पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा, लगभग 1,500 छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने में कथित अनियमितताएं भी कई छात्रों के चिंता का विषय है। साथ ही साथ तमिलनाडु और महाराष्ट्र की राज्य सरकारों के लिए भी यह एक बड़ी चिंता है।

कितने NEET छात्रों को ग्रेस मार्क्स मिले?

परीक्षा के दौरान समय गंवाने वाले छह केंद्रों के 1,543 छात्रों के लिए अंक बढ़ाने की वजह से 67 उम्मीदवारों ने 720 में से 720 अंक प्राप्त किए। इस मुद्दे ने और भी संदेह पैदा कर दिया है क्योंकि इनमें से छह टॉपर्स हरियाणा के झज्जर के एक ही केंद्र से सामने आएं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को तय की है।

नीट 2024 ग्रेस मार्क्स की समीक्षा

NTA ने किसी भी अनियमितता से इनकार किया है, हालांकि, कहा कि विवादास्पद ग्रेस मार्क्स की समीक्षा केंद्र द्वारा स्थापित चार सदस्यीय पैनल द्वारा की जाएगी। NTA के डायरेक्टर जनरल, सुबोध कुमार सिंह ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ग्रेस मार्क्स देने से परीक्षा की योग्यता मानदंड प्रभावित नहीं हुए हैं और प्रभावित उम्मीदवारों के परिणामों की समीक्षा से प्रवेश प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी।’

उन्होंने कहा कि पैनल एक सप्ताह के भीतर सिफारिशें सौंपेगा और इन छात्रों के रिजल्ट्स में बदलाव भी किया जा सकता है।

Physics Wallah के CEO ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख

एजूकेशन प्लेटफॉर्म फिजिक्स वाला के सीईओ अलख पांडे Physics Wallah CEO Alakh Pandey) ने भी ग्रेस मार्क्स विवाद पर टॉप कोर्ट में एक अलग याचिका दायर की है। पांडे ने आज की सुनवाई के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हमारी जनहित याचिका कल सूचीबद्ध की जाएगी। यह पेपर लीक और ग्रेस मार्क्स, NTA की पारदर्शिता और अन्य सभी चीजों के बारे में है।’

गौरतलब है कि कुल 20 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 11 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा पास कर गए।

First Published - June 11, 2024 | 3:05 PM IST

संबंधित पोस्ट