facebookmetapixel
सीमेंट के दाम गिरे, लेकिन मुनाफे का मौका बरकरार! जानिए मोतीलाल के टॉप स्टॉक्स और उनके टारगेटStocks To Watch Today: Lenskart की IPO एंट्री से बाजार में हलचल, आज इन दिग्गज शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजरEditorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालय

NEET-UG 2024: ‘ग्रेस मार्क्स’ विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने से किया इनकार, NTA को नोटिस जारी

सुप्रीम कोर्ट ने पेपर लीक के आरोपों के बीच नए NEET-UG 2024 परीक्षा की मांग करने वाली याचिकाओं पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी किया।

Last Updated- June 11, 2024 | 3:05 PM IST
Supreme Court

NEET-UG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नीट-यूजी 2024 के परिणाम (NEET-UG 2024 result) के आधार पर MBBS और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट (NEET) स्नातक स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो भारत में विभिन्न चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

सुप्रीम कोर्ट ने पेपर लीक के आरोपों के बीच नए NEET-UG 2024 परीक्षा की मांग करने वाली याचिकाओं पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी किया। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच ने NTA से कहा, ‘ऐसा नहीं है कि आपने इसे कर लिया है, तो यह पवित्र है। पवित्रता प्रभावित हुई है, इसलिए हमें उत्तर चाहिए।’

नीट कैॆंडिडेट्स का विरोध प्रदर्शन

अदालत की टिप्पणियों के बाद देश भर में नीट उम्मीदवारों ने इस साल के नीट परिणामों में पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा, लगभग 1,500 छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने में कथित अनियमितताएं भी कई छात्रों के चिंता का विषय है। साथ ही साथ तमिलनाडु और महाराष्ट्र की राज्य सरकारों के लिए भी यह एक बड़ी चिंता है।

कितने NEET छात्रों को ग्रेस मार्क्स मिले?

परीक्षा के दौरान समय गंवाने वाले छह केंद्रों के 1,543 छात्रों के लिए अंक बढ़ाने की वजह से 67 उम्मीदवारों ने 720 में से 720 अंक प्राप्त किए। इस मुद्दे ने और भी संदेह पैदा कर दिया है क्योंकि इनमें से छह टॉपर्स हरियाणा के झज्जर के एक ही केंद्र से सामने आएं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को तय की है।

नीट 2024 ग्रेस मार्क्स की समीक्षा

NTA ने किसी भी अनियमितता से इनकार किया है, हालांकि, कहा कि विवादास्पद ग्रेस मार्क्स की समीक्षा केंद्र द्वारा स्थापित चार सदस्यीय पैनल द्वारा की जाएगी। NTA के डायरेक्टर जनरल, सुबोध कुमार सिंह ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ग्रेस मार्क्स देने से परीक्षा की योग्यता मानदंड प्रभावित नहीं हुए हैं और प्रभावित उम्मीदवारों के परिणामों की समीक्षा से प्रवेश प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी।’

उन्होंने कहा कि पैनल एक सप्ताह के भीतर सिफारिशें सौंपेगा और इन छात्रों के रिजल्ट्स में बदलाव भी किया जा सकता है।

Physics Wallah के CEO ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख

एजूकेशन प्लेटफॉर्म फिजिक्स वाला के सीईओ अलख पांडे Physics Wallah CEO Alakh Pandey) ने भी ग्रेस मार्क्स विवाद पर टॉप कोर्ट में एक अलग याचिका दायर की है। पांडे ने आज की सुनवाई के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हमारी जनहित याचिका कल सूचीबद्ध की जाएगी। यह पेपर लीक और ग्रेस मार्क्स, NTA की पारदर्शिता और अन्य सभी चीजों के बारे में है।’

गौरतलब है कि कुल 20 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 11 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा पास कर गए।

First Published - June 11, 2024 | 3:05 PM IST

संबंधित पोस्ट