facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

शिक्षा मंत्रालय की NIRF रैंकिंग 2023 में IIT मद्रास और IISc बेंगलूरु टॉप पर

Last Updated- June 05, 2023 | 6:44 PM IST
IIT Madras and IISc Bangalore on top in NIRF ranking 2023 of Ministry of Education

सोमवार को शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2023 में IIT मद्रास को भारत में नंबर एक शैक्षणिक संस्थान के रूप में स्थान दिया गया। इसके बाद भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलूरु और IIT दिल्ली का स्थान है। मूल रूप से रैंकिंग की चार सामान्य कैटेगरी थीं, ओवरऑल, विश्वविद्यालय, कॉलेज और रिसर्च। आठ विषय-विशिष्ट रैंकिंग के साथ, कैटेगरी की कुल संख्या अब बढ़कर 12 हो गई है। नई कैटेगरी में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, कानून, मेडिकल, आर्किटेक्चर और डेंटल शामिल हैं। इस साल कृषि और संबद्ध क्षेत्रों की एक नई कैटेगरी जोड़ी गई है।

विश्वविद्यालय कैटेगरी में, IISc बेंगलूरु पहले स्थान पर है, उसके बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) और जामिया मिलिया इस्लामिया हैं। रिसर्च कैटेगरी में, IISc बैंगलोर ही पहले स्थान पर है, इसके बाद IIT मद्रास और IIT दिल्ली हैं।

कॉलेज कैटेगरी में, दिल्ली विश्वविद्यालय का मिरांडा कॉलेज लिस्ट में सबसे ऊपर है, उसके बाद हिंदू कॉलेज और चेन्नई का प्रेसीडेंसी कॉलेज है। IIT मद्रास देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में सबसे ऊपर है, इसके बाद IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे का स्थान है। IIT मद्रास ने लगातार आठवें साल सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है।

मैनेजमेंट कैटेगरी में, भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), अहमदाबाद रैंकिंग में सबसे ऊपर है। इसके बाद IIM बैंगलोर और IIM कोझिकोड का स्थान रहा। आर्किटेक्चर में, IIT रुड़की ने NIRF रैंकिंग 2023 में शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके बाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) कैवोर और IIT खड़गपुर का स्थान रहा।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली मेडिकल कैटेगिरी में सबसे ऊपर है, इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर हैं।

Also read: बिना पीड़ितों को परेशान किए करें पूरा बीमा भुगतान, Irdai ने कंपनियों को दिए निर्देश

कानून की कैटेगरी में बेंगलूरु स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) पहले नंबर पर है। NLU दिल्ली और हैदराबाद में नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च (NALSAR) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

नए जोड़े गए कृषि और संबद्ध क्षेत्रों की कैटेगरी में, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली रैंकिंग में सबसे ऊपर है। इसके बाद राष्ट्रीय डेयरी संस्थान, करनाल और पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना का स्थान रहा। मंत्रालय ने भारत में अधिक नवीन शैक्षणिक संस्थानों के आधार पर एक रैंकिंग भी जारी की। IIT कानपुर रैंकिंग में सबसे ऊपर है, उसके बाद IIT मद्रास और IIT हैदराबाद हैं।

First Published - June 5, 2023 | 6:36 PM IST

संबंधित पोस्ट