उत्तर प्रदेश में अब उद्योग लगाने के लिए जमीन खरीदने वाले निवेशकों को स्टांप शुल्क की शत प्रतिशत प्रतिपूर्ति की जाएगी। प्रदेश सरकार ने औद्योगिक विकास और रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 में संशोधन का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। अयोध्या में रामायण विश्वविद्यालय सहित 5 विश्वविद्यालयों की स्थापना को भी हरी झंडी मिल गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में औद्योगिक नीति के तहत स्थापित होने वाली मेगा परियोजनाओं के लिए दी जाने वाली विशेष सुविधाओं एवं रियायतों से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
Also read: FSSAI ने किया खाद्य तेलों के लिए एगमार्क हटाने का प्रस्ताव
मंत्रिपरिषद ने अयोध्या में महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय, बिल्हौर, कानपुर में अंतरराष्ट्रीय कृषि विश्वविद्यालय, आगरा में शारदा विश्वविद्यालय, हापुड़ में जीएस विश्वविद्यालय व बरेली में फ्यूचर विश्वविद्यालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।