facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदी

CBSE 10th,12th Board Exams 2023: बोर्ड ने परीक्षाओं के बीच जारी की नई गाइडलाइन

Last Updated- February 22, 2023 | 12:29 PM IST
UP Board 10th 12th Result 2024: When will the UP Board result come, what is the link, more than 55 lakh students will get the latest information here UP Board 10th 12th Result 2024: यूपी बोर्ड का कब आएगा रिजल्ट, क्या है लिंक, 55 लाख से ज्यादा छात्रों को यहां मिलेगी लेटेस्ट जानकारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं (CBSE 10th-12th Board Exams 2023) 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। बोर्ड एग्जाम के बीच सीबीएसई ने स्कूल और एग्जाम सेंटर के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की है।

बोर्ड ने ये दिशा-निर्देश उन सभी स्कूलों के लिए जारी किए हैं जो कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन कर रहे हैं। सीबीएसई द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, बोर्ड परीक्षा आयोजित करने वाले सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी आंसर शीट्स को प्लास्टिक की थैलियों से तभी पैक किया जाए जब बोर्ड परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाएं संबंधित रीजनल ऑफिस को डाक सेवाओं के माध्यम से भेजी जाएं।

CBSE ने यह भी कहा कि अगर इन आंसर कॉपियों को व्यक्तिगत रूप से या सिटी कॉर्डिनेटर के सहयोग से Regional Office में भेजा जाता है तो प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नहीं किया जाएगा।

इसके अलावा बोर्ड ने यह भी सूचित किया है कि कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा के दौरान कोई व्हाट्सएप संदेश नहीं भेजा जाना चाहिए, भले ही वह संदेश CBSE के साथ हो या बोर्ड परीक्षा के संचालन से संबंधित किसी अन्य अधिकारी के साथ।

अपने नोटिस में बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया है कि एग्जाम के पेपर के बारे में सभी कमेंट इस लिंक parikshasangam.cbse.gov.in/frmSchConduct?REF=Exam%20Activities के जरिए भेजी जाएं।

बता दें कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। क्लास 10वीं के एग्जाम 15 फरवरी से लेकर 21 मार्च तक हैं। वहीं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 5 अप्रैल तक हैं।

इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 38 लाख छात्रों ने पंजीकरण करवाया है। 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए 16.9 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है और क्लास 10वीं के लिए 21.8 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

First Published - February 22, 2023 | 12:29 PM IST

संबंधित पोस्ट