facebookmetapixel
Bank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तयमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 32% तक अपसाइड के दिये टारगेट6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की रायIT Stock: शानदार नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 53% अपसाइड का टारगेटGold and Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ₹3.56 लाख के पार नई ऊंचाई परदो दशक बाद भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर मुहर, 136 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को मिलेगी रफ्तार

पूरब से पश्चिम तक बढ़ रहा कोचिंग का क्रेज

छात्रों की उम्र और क्षेत्र के बावजूद निजी कोचिंग में बढ़ती भागीदारी

Last Updated- September 23, 2025 | 8:57 AM IST
english coaching
Representative Image

धीमी गति से सीखने वाले विद्यार्थियों की सहायता के लिए निजी ट्यूशन अथवा कोचिंग अब स्कूली शिक्षा की समानांतर प्रणाली में तब्दील हो गई है। अब परिवार भी अपने बच्चों पर शैक्षणिक और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए दबाव डाल रहे हैं।

एक चौंकाने वाला आंकड़ा है कि 6 से 11 वर्ष की आयु वाले प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थी भी काफी तेजी से कोचिंग संस्थानों का रुख कर रहे हैं। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की दो अलग-अलग रिपोर्ट से पता चलता है कि कोचिंग संस्थानों में ऐसे विद्यार्थियों की भागीदारी साल 2017-18 के 16.4 फीसदी से बढ़कर 2024-25 में 22.9 फीसदी हो गई। समीक्षाधीन अवधि के दौरान मध्य विद्यालयों (पांचवी से आठवीं कक्षा तक) में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की हिस्सेदारी 21.9 फीसदी से बढ़कर 29.6 फीसदी हो गई, जबकि कोचिंग जाने वाले माध्यमिक स्कूलों (10वीं तक) के विद्यार्थियों की संख्या 30.2 फीसदी से बढ़कर 27.8 फीसदी हो गई। 2017-18 में उच्च माध्यमिक (12वीं तक) स्कूलों में पढ़ने वाले 27.5 फीसदी विद्यार्थी कोचिंग संस्थान का सहारा लेते थे, जो संख्या बढ़कर 37 फीसदी हो गई। निजी कोचिंग में पढ़ाई करने के लिए उम्र मायने नहीं रखती है।

भारत के ग्रामीण इलाकों में कोचिंग का चलन बढ़ रहा है। निजी कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाली छात्राओं की संख्या 16.5 फीसदी से बढ़कर 25 फीसदी हो गई, जो गांवों की कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों के बराबर है। गांवों में पढ़ने वाले छात्रो की संख्या 17.9 फीसदी से बढ़कर 26 फीसदी हो गई। कुल मिलाकर, शहरों के मुकाबले गांवों में कोचिंग का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। गांवों में कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई करने वालों की संख्या 2017-18 के 17.3 फीसदी से बढ़कर 25.5 फीसदी हो गई, जबकि शहरों में यह 26 से बढ़कर 30.7 फीसदी हुई। कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले शहरी विद्यार्थी अधिक हैं। वहां 32.4 फीसदी छात्र और 28.8 फीसदी छात्राएं पढ़ती हैं मगर ग्रामीण इलाकों में मांग तेजी से बढ़ रही है।

निजी कोचिंग संस्थानों में भागीदारी के लिहाज से पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के राज्य सबसे आगे हैं। त्रिपुरा के 78.6 फीसदी स्कूली विद्यार्थी कोचिंग संस्थानों का सहारा लेते हैं। उसके बाद मणिपुर के 77.8 फीसदी विद्यार्थी, पश्चिम बंगाल के 74.6 फीसदी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं कोचिंग संस्थान जाते हैं। उसके बाद ओडिशा (57.1 फीसदी) और बिहार (52.5 फीसदी) का स्थान है। यह समूह संभवतः शिक्षा पर सांस्कृतिक जोर और कड़ी शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है। देश के सबसे प्रसिद्ध कोचिंग केंद्र राजस्थान के कोटा के सिर्फ 7.2 फीसदी विद्यार्थी ही स्कूल की पढ़ाई के बाद कोचिंग जाते हैं। अपनी स्कूली शिक्षा प्रणालियों के लिए प्रसिद्ध दक्षिण भारत के राज्यों में भी कोचिंग का स्तर काफी कम है।

First Published - September 23, 2025 | 8:57 AM IST

संबंधित पोस्ट