facebookmetapixel
2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्सBMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहा

Cabinet Decisions: इंजीनियरिंग के छात्रों को मोदी सरकार का ₹4200 करोड़ का गिफ्ट, MERITE योजना को दी मंजूरी

‘मल्टीडिसिप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च इम्प्रूवमेंट इन टेक्निकल एजुकेशन’ (MERITE) योजना देश के 175 इंजीनियरिंग संस्थान और 100 पॉलिटेक्निक में लागू की जाएगी।

Last Updated- August 08, 2025 | 6:36 PM IST
cabinet meeting

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘मल्टीडिसिप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च इम्प्रूवमेंट इन टेक्निकल एजुकेशन’ (MERITE) योजना के क्रियान्वयन को मंजूरी दे दी है। यह योजना देश के 275 तकनीकी संस्थानों में लागू की जाएगी, जिनमें 175 इंजीनियरिंग संस्थान और 100 पॉलिटेक्निक शामिल हैं।

योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP-2020) के अनुरूप तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता, समानता और सुशासन में सुधार करना है। यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसकी कुल लागत ₹4200 करोड़ है और यह 2025-26 से 2029-30 तक लागू रहेगी। इसमें से ₹2100 करोड़ की सहायता विश्व बैंक से ऋण के रूप में प्राप्त होगी।

  • देशभर के 275 सरकारी/सरकार सहायता प्राप्त तकनीकी संस्थान इस योजना से लाभान्वित होंगे। 
  • इसमें NITs, राज्य इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक और तकनीकी विश्वविद्यालय (ATUs) शामिल होंगे।
  • योजना के तहत राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के तकनीकी शिक्षा विभागों को भी सहायता दी जाएगी।
  • लगभग 7.5 लाख छात्रों को इस योजना से सीधा लाभ मिलेगा।
  • तकनीकी पाठ्यक्रमों में मल्टीडिसिप्लिनरी कार्यक्रमों के लिए दिशानिर्देश विकसित किए जाएंगे। 
  • छात्रों की सीखने और रोजगार योग्य कौशल में वृद्धि होगी। 
  • अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहन मिलेगा। 
  • गुणवत्ता सुनिश्चित करने वाली प्रणालियाँ मजबूत होंगी। 
  • पाठ्यक्रमों को बाज़ार की ज़रूरतों के अनुसार तैयार किया जाएगा। 
  • महिला शिक्षकों को बढ़ावा देते हुए भविष्य के शिक्षाविदों का विकास होगा।
  • योजना को केंद्र सरकार द्वारा प्रत्यक्ष वित्त पोषण के माध्यम से लागू किया जाएगा। 
  • IITs, IIMs, और AICTE, NBA जैसी नियामक संस्थाएँ योजना के सफल क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाएंगी। 
  • राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, और उनकी सलाह और फीडबैक के आधार पर योजना को डिज़ाइन किया गया है।
  • उद्योगों की ज़रूरतों के अनुसार पाठ्यक्रमों को अद्यतन किया जाएगा।
  • इंटर्नशिप, फैकल्टी ट्रेनिंग, रिसर्च हब, स्किल लैब्स, भाषा कार्यशालाएं और इनोवेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
  • इससे तकनीकी स्नातकों की रोजगार दर में सुधार होगा और बेरोजगारी कम करने में मदद मिलेगी।

कैबिनेट प्रवक्ता ने कहा कि देश के सतत और समावेशी विकास के लिए तकनीकी नवाचार अनिवार्य हैं। शोध और नवाचार से न केवल शैक्षणिक स्तर सुधरता है, बल्कि यह आधुनिक चुनौतियों से निपटने की क्षमता भी देता है। इसी उद्देश्य से MERITE योजना को विश्व बैंक के सहयोग से तैयार किया गया है।

Cabinet Decisions: असम, त्रिपुरा के लिए 4,250 करोड़ का विशेष विकास पैकेज 

Cabinet Decisions: तमिलनाडु पर मेहरबान मोदी सरकार, मअरकन्नम–पुडुचेरी (NH-332A) 4-लेन को CCEA की मंजूरी

Cabinet Decisions: उज्ज्वला लाभार्थियों को ₹300 सब्सिडी, ₹12,000 करोड़ का आवंटन 

First Published - August 8, 2025 | 5:10 PM IST

संबंधित पोस्ट