facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

Cabinet Decisions: इंजीनियरिंग के छात्रों को मोदी सरकार का ₹4200 करोड़ का गिफ्ट, MERITE योजना को दी मंजूरी

‘मल्टीडिसिप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च इम्प्रूवमेंट इन टेक्निकल एजुकेशन’ (MERITE) योजना देश के 175 इंजीनियरिंग संस्थान और 100 पॉलिटेक्निक में लागू की जाएगी।

Last Updated- August 08, 2025 | 6:36 PM IST
cabinet meeting

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘मल्टीडिसिप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च इम्प्रूवमेंट इन टेक्निकल एजुकेशन’ (MERITE) योजना के क्रियान्वयन को मंजूरी दे दी है। यह योजना देश के 275 तकनीकी संस्थानों में लागू की जाएगी, जिनमें 175 इंजीनियरिंग संस्थान और 100 पॉलिटेक्निक शामिल हैं।

योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP-2020) के अनुरूप तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता, समानता और सुशासन में सुधार करना है। यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसकी कुल लागत ₹4200 करोड़ है और यह 2025-26 से 2029-30 तक लागू रहेगी। इसमें से ₹2100 करोड़ की सहायता विश्व बैंक से ऋण के रूप में प्राप्त होगी।

  • देशभर के 275 सरकारी/सरकार सहायता प्राप्त तकनीकी संस्थान इस योजना से लाभान्वित होंगे। 
  • इसमें NITs, राज्य इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक और तकनीकी विश्वविद्यालय (ATUs) शामिल होंगे।
  • योजना के तहत राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के तकनीकी शिक्षा विभागों को भी सहायता दी जाएगी।
  • लगभग 7.5 लाख छात्रों को इस योजना से सीधा लाभ मिलेगा।
  • तकनीकी पाठ्यक्रमों में मल्टीडिसिप्लिनरी कार्यक्रमों के लिए दिशानिर्देश विकसित किए जाएंगे। 
  • छात्रों की सीखने और रोजगार योग्य कौशल में वृद्धि होगी। 
  • अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहन मिलेगा। 
  • गुणवत्ता सुनिश्चित करने वाली प्रणालियाँ मजबूत होंगी। 
  • पाठ्यक्रमों को बाज़ार की ज़रूरतों के अनुसार तैयार किया जाएगा। 
  • महिला शिक्षकों को बढ़ावा देते हुए भविष्य के शिक्षाविदों का विकास होगा।
  • योजना को केंद्र सरकार द्वारा प्रत्यक्ष वित्त पोषण के माध्यम से लागू किया जाएगा। 
  • IITs, IIMs, और AICTE, NBA जैसी नियामक संस्थाएँ योजना के सफल क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाएंगी। 
  • राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, और उनकी सलाह और फीडबैक के आधार पर योजना को डिज़ाइन किया गया है।
  • उद्योगों की ज़रूरतों के अनुसार पाठ्यक्रमों को अद्यतन किया जाएगा।
  • इंटर्नशिप, फैकल्टी ट्रेनिंग, रिसर्च हब, स्किल लैब्स, भाषा कार्यशालाएं और इनोवेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
  • इससे तकनीकी स्नातकों की रोजगार दर में सुधार होगा और बेरोजगारी कम करने में मदद मिलेगी।

कैबिनेट प्रवक्ता ने कहा कि देश के सतत और समावेशी विकास के लिए तकनीकी नवाचार अनिवार्य हैं। शोध और नवाचार से न केवल शैक्षणिक स्तर सुधरता है, बल्कि यह आधुनिक चुनौतियों से निपटने की क्षमता भी देता है। इसी उद्देश्य से MERITE योजना को विश्व बैंक के सहयोग से तैयार किया गया है।

Cabinet Decisions: असम, त्रिपुरा के लिए 4,250 करोड़ का विशेष विकास पैकेज 

Cabinet Decisions: तमिलनाडु पर मेहरबान मोदी सरकार, मअरकन्नम–पुडुचेरी (NH-332A) 4-लेन को CCEA की मंजूरी

Cabinet Decisions: उज्ज्वला लाभार्थियों को ₹300 सब्सिडी, ₹12,000 करोड़ का आवंटन 

First Published - August 8, 2025 | 5:10 PM IST

संबंधित पोस्ट