facebookmetapixel
Luxury Cars से Luxury Homes तक, Mercedes और BMW की भारत में नई तैयारीFiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्ज

15 प्रतिशत पूरक आहार असुरक्षित

Last Updated- January 11, 2023 | 11:05 PM IST
15 percent of dietary supplements unsafe
Creative Commons license

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के सर्वेक्षण के मुताबिक प्रोटीन पाउडर सहित 15 प्रतिशत पूरक आहार भारतीयों के लिए चिंता का विषय है। एफएसएसएआई की ओर से हाल में कराए गए सर्वे में 1.45 लाख प्रोटीन पाउडर के पैकेटों के नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 4,890 नमूने स्वास्थ्य के लिए असुरक्षित पाए गए हैं, जबकि 16,582 नमूने कम गुणवत्ता के थे।

कम गुणवत्ता के पूरक आहार की बिक्री और वितरण पर लगाम लगाने के लिए वित्त वर्ष 2021-22 में सर्वेक्षण कराया गया था। स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों ने भारत में पूरक आहार के खपत को लेकर चिंता जताई, जो युवा और फिटनेस को लेकर उत्साही लोगों में लोकप्रिय हो चुके हैं। इनका लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है और इससे हृदय संबंधी बीमारियां और किडनी की समस्याएं बढ़ रही हैं।

बहरहाल खाद्य नियामक ने कुछ नियम कानून अधिसूचित किए हैं, जिससे प्रोटीन पाउडर व अन्य पूरक आहारों के उत्पादन और बिक्री को नियमन के दायरे में लाया जा सके। भ्रामक विज्ञापन पर चिंता जताते हुए न्यूट्रीशन एडवोकेसी इन पब्लिक इंट्रेस्ट (एनएपीआई) के संयोजक डॉ अरुण गुप्ता ने कहा कि प्रोटीन पाउडर सवालों के घेरे में हैं अगर वे अल्ट्रा प्रॉसेस्ड फूड हैं या उनमें शुगर का स्तर ज्यादा है। इसका सेवन करने से गैर संचारी रोग बढ़ सकते हैं, जिनमें मधुमेह व कैंसर शामिल है।

यह भी पढ़ें: इस साल गेहूं के रिकॉर्ड उत्पादन की उम्मीद

एनएपीआई के मुताबिक प्रोटीनेक्स में 100 ग्राम में 20 ग्राम चीनी होती है, डब्ल्यूएचओ के मुताबिक यह अल्ट्रा प्रॉसेस्ड फूड की श्रेणी में आता है। इसका विज्ञापन भ्रामक है। इसे लेकर एनएपीआई ने अमिताभ बच्चन सहित कई सेलिब्रिटीज को पत्र लिखकर खराब गुणवत्ता वाले अस्वास्थ्यकर उत्पादों का विज्ञापन न करने का अनुरोध किया है।

First Published - January 11, 2023 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट