facebookmetapixel
कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगी

वित्तीय इकाइयों पर भी लागू भारतीय साक्ष्य कानून

Last Updated- December 07, 2022 | 9:42 AM IST

जिस विषय पर मैं लिख रहा हूं वह पुराना तो है पर अभी हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने मयूरी यीस्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बनाम उत्तर प्रदेश राज्य के मामले में जो फैसला सुनाया है उससे यह विषय एक बार फिर चर्चा में आ गया है।


यूपी ट्रेड टैक्स ऐक्ट, 1948 के तहत आने वाला यह मामला इस बारे में था कि क्या खमीर को रसायन की श्रेणी में रखा जाना चाहिए। जब इस मामले की सुनवाई की जा रही थी तो उन सबूतों को लेकर सवाल उठ खड़े हुए जिनके बलबूते पर यह कहा जा सकता था कि खमीर रसायन है या नहीं। किसकी जिम्मेदारी है कि वह इसका प्रमाण दे कि खमीर रसायन है या नहीं।

राजस्व विभाग की यह दलील थी कि भारतीय साक्ष्य कानून की धारा 101 के तहत जिन प्रावधानों का उल्लेख है उसके अनुसार यह करदाता की जिम्मेदारी है कि वह इन साक्ष्यों को पेश करने का बीड़ा उठाए। इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने यह महसूस किया कि, ‘साक्ष्य कानून के प्रावधान इस मामले में लागू नहीं होते हैं।’ मैं इन्हीं सब विषयों पर अपनी राय व्यक्त करने जा रहा हूं। मेरा मानना है कि भारतीय साक्ष्य कानून निश्चित तौर पर वित्तीय इकाइयों पर भी लागू होता है।

उच्चतम न्यायालय का यह सामान्य नजरिया कि साक्ष्य कानून इस मामले में लागू नहीं होता (निश्चित तौर पर वित्तीय इकाइयों पर) उसके खुद के पहले के फैसलों पर आधारित नहीं है जिनमें कहा गया था कि सामान्य इकाइयों से वित्तीय इकाइयों को अलग नहीं किया जा सकता। सीआईटी बनाम शहजादा नंद ऐंड सन्स के मामले में अदालत को लगा कि, ‘चाहे सामान्य हो या वित्तीय इकाइयां सभी के लिए संरचना के मूलभूत नियम एक जैसे ही हैं।’

वहीं कमिश्नर ऑफ वेल्थ टैक्स बनाम एच बेगम के मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने लॉर्ड रसेल ऑफ किलोवेन इन एटोमी जनरल बनाम कार्लटन बैंक की सुनवाई के फैसले का उल्लेख किया था। कार्लटन बैंक फैसले के आधार पर ही उच्चतम न्यायालय ने फैसला सुनाया था जिसमें कहा गया था, ‘मुझे समझ नहीं आती कि क्यों संसद के किसी कानून में संरचना के कुछ और तत्वों को जोड़ना जरूरी है। और मुझे यह भी समझ में नहीं आता कि आखिर क्यों किसी को ऐसा लगता है कि टैक्सिंग ऐक्ट को दूसरे ऐक्ट से अलग हटकर तैयार किया जाना चाहिए।

मेरे विचार से अदालत का दायित्व हर मामले में एक जैसा ही होना चाहिए, चाहे वह ऐक्ट कर के किसी मामले में तैयार किया जा रहा हो या फिर किसी अन्य मसले पर।’ अभी हम मयूरी यीस्ट बनाम यूपी राज्य के जिस मामले की चर्चा कर रहे हैं उसमें उच्चतम न्यायालय का जो नजरिया था वह साक्ष्यों के प्रमाणीकरण को लेकर था। इसी वजह से उच्चतम न्यायालय का यह मानना होगा कि भारतीय साक्ष्य कानून की धारा 101 का इस विषय पर कुछ लेना देना है। यह धारा इस मामले में लागू नहीं होती है।

अगर सर्वोच्च न्यायालय का जो नजरिया था उसे इतने में समेट कर भी देखा जाए तो भी अन्य मसलों पर दिए गए फैसलों से इसका तालमेल बैठता नहीं दिखता है। अब हम देखते हैं कि धारा 101 में क्या प्रावधान है: ‘जिस किसी की भी यह चाहत है कि अदालत इस मसले से जुड़े विषय पर कोई कानूनी प्रतिक्रिया दे तो उसे इस बात की भी व्यवस्था करनी होगी कि वह जिन मुद्दों पर बहस कर रहा है उसके साक्ष्य उसके पास मौजूद हों। विभाग वर्गीकरण के लिए बुनियादी तथ्यों की मांग कर सकता है।

और अपवाद की स्थिति में यह जिम्मेदारी कर अदाकर्ता की होती है।कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अगर धारा 101 के बारे में उच्चतम न्यायालय के नजरिये को सामान्य नजरिये की श्रेणी में रखा जाए तो अदालतों ने अब तक जो फैसले सुनाए हैं यह उनके विपरीत होगा। और अगर यह कहा जाए कि यह नजरिया साक्ष्य के प्रमाणीकरण को लेकर है तो भी यह नहीं कहा जा सकता कि यह बोझ वित्तीय इकाइयों पर लागू नहीं होता। बस इतना है कि इनमें कुछ परिवर्तन किया गया है।

First Published - July 7, 2008 | 11:53 PM IST

संबंधित पोस्ट