facebookmetapixel
सोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशनUS प्रेसिडेंट ट्रंप अगले साल आ सकते हैं भारत, PM मोदी को बताया ‘ग्रेट मैन’राष्ट्रीय श्रम नीति पर केंद्र-राज्य करेंगे मंथन, 11 नवंबर से दो दिवसीय बैठक2047 तक विकसित भारत के लिए चाहिए और बैंक, डिजिटल दौर में भी बढ़ेगी बैंकिंग की जरूरत: DFSभारत की समुद्री क्षमता अपार है, हमें सिर्फ साहसिक लक्ष्य तय करने की जरूरत है: मैर्स्क के अधिकारी40 मिनट से 80 मिनट! Amazon MX Player पर दर्शकों का इंगेजमेंट हुआ दोगुनाGoogle Maps में आया AI! अब Gemini बताएगा रास्ते के साथ रेस्टोरेंट, ट्रैफिक और पार्किंग की पूरी जानकारीPetroleum Exports: नीदरलैंड और फ्रांस ने घटाया आयात, भारत ने नए बाजारों में बनाई पकड़अंबानी से चार गुना ज्यादा दान, शिव नादर और परिवार ने FY25 में दिए ₹2,708 करोड़ रुपये

TCS ने बड़े लेवल के चार कर्मचारियों को निकाला, नौकरी के बदले स्टाफिंग कंपनियों से ले रहे थे घूस

घोटाले में शामिल लोगों पर कमीशन के जरिये कम से कम 100 करोड़ रुपये कमाने का आरोप

Last Updated- June 23, 2023 | 10:03 AM IST
TCS

TCS Job scandal: पिछले तीन वर्षों में हर साल लगभग 50,000 लोगों को नौकरी पर रखने वाली टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) को एक घोटाले से तगड़ा झटका लगा है।

दिग्गज IT कंपनी ने पाया कि जिन कुछ सीनियर अधिकारियों को हजारों महत्वपूर्ण कर्मियों को नियुक्त करने का काम सौंपा गया था, उन्होंने भर्ती प्रक्रिया से समझौता करते हुए स्टाफिंग फर्मों से रिश्वत ली है।

Mint की रिपोर्ट के अनुसार, घोटाले की पूरी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन इस घटनाक्रम से अवगत दो अधिकारियों ने कहा कि एक व्हिसलब्लोअर ने TCS के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मुख्य परिचालन अधिकारी (TCS CEO) को एक मेसेज किया है।

इस मेसेज में व्हिसलब्लोअर ने आरोप लगाया है कि कंपनी के भर्ती डिपार्मेंट में टीसीएस के संसाधन प्रबंधन समूह (RMG) के वैश्विक प्रमुख ई.एस.चक्रवर्ती वर्षों से स्टाफिंग फर्मों से कमीशन ले रहे हैं।

कमीशन के जरिये कम से कम 100 करोड़ रुपये कमाने का आरोप

इस शिकायत के बाद कंपनी ने आरोपों की जांच के लिए तुरंत कंपनी के मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी, अजीत मेनन सहित तीन अधिकारियों की एक टीम गठित की है।

TCS ने कुछ हफ्तों की जांच के बाद भर्ती प्रमुख को छुट्टी पर भेज दिया और आरएमजी के चार अधिकारियों को बर्खास्त करने के साथ तीन स्टाफिंग फर्मों को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया।

हालांकि, कंपनी को अभी तक अनियमितताओं के पैमाने का पता नहीं चल पाया है लेकिन दो अधिकारियों में से एक ने कहा कि घोटाले में शामिल लोगों ने कमीशन के जरिये कम से कम 100 करोड़ रुपये कमाए होंगे।

टीसीएस के एक प्रवक्ता ने कहा, “आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में समय-समय पर शिकायतें आती रहती हैं, लेकिन कंपनी के पास उनकी जांच करने और समाधान करने के लिए मजबूत प्रक्रियाएं हैं।”

यह टीसीएस में सामने आया पहला ऐसा घोटाला है। यह के कृतिवासन के कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में पदभार संभालने के कुछ ही दिनों बाद आया है।

First Published - June 23, 2023 | 10:02 AM IST

संबंधित पोस्ट