facebookmetapixel
‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार2032 तक 3-नैनोमीटर चिप बनाएगा भारत, सेमीकंडक्टर महाशक्ति बनने की हमारी तैयारी: वैष्णवरिकॉर्ड निवेश और मजबूत रिटर्न: सोना-चांदी की तेजी से 2025 में भी मल्टी-ऐसेट फंडों ने दिखाया जलवाचीनी कंपनियों की एंट्री की आशंका से बिजली उपकरण कंपनियों के शेयरों में दबाव, दो दिन में भारी गिरावटPre IPO Placement में लौटा दम, 2025 में पिछले साल की तुलना में दोगुनी से ज्यादा रकम जुटाईक्विक कॉमर्स की जंग में इटर्नल आगे, जोखिम पर बेहतर रिटर्न के साथ बना ब्रोकरेज का पसंदीदा दांव

सेबी ने जिंस डेरिवेटिव्स सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया

Last Updated- December 15, 2022 | 8:10 PM IST

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) जिंस डेरिवेटिव्स सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है। यह समिति इस खंड में अनुबंध डिजाइन और नए उत्पादों से संबंधित मुद्दों को देखती है और आपूर्ति व्यवस्था तथा भंडारण संबंधी मसलों पर सलाह देती है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी अशोक दलवानी को इस 17 सदस्ईय समिति का चेयरमैन बनाया गया है। समिति के अन्य सदस्यों में बीएसई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आशीष चौहान, एनएसई के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ विक्रम लिमए शामिल हैं। इसके अलावा एमसीएक्स, आईसीईएक्स और एनसीडीईएक्स के प्रमुख भी समिति के सदस्यों में हैं।
समिति में सेबी, नीति आयोग, रिजर्व बैंक, वित्त मंत्रालय, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), कमोडिटी पार्टिसिपेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीपीएआई), भंडारण विकास एवं नियामक प्राधिकरण  और एमएमटीसी का भी प्रतिनिधित्व है। इसके अलावा कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी), कृषि विभाग, परिवार कल्याण, उपभोक्ता मामलों का विभाग, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग तथा वाणिज्य विभाग के प्रतिनिधि भी समिति में शामिल हैं।    

First Published - June 4, 2020 | 11:50 PM IST

संबंधित पोस्ट