facebookmetapixel
Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोक

प्रधानमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Last Updated- December 15, 2022 | 12:37 PM IST

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के साथ झड़प में 20 भारतीय सैनिकों मारे जाने और चीन द्वारा लद्दाख की गालवान घाटी में कब्जा किए गए इलाके को खाली न करने के खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों की शहादत पर शोक प्रकट करते हुए आज कहा कि भारत शांति चाहता है लेकिन उकसाने पर वह ‘मुंह तोड़ जवाब’ देगा। राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि हालात चाहे जैसे भी हों, भारत अपनी एक-एक इंच जमीन और अपने आत्म सम्मान की रक्षा करेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह देश को आश्वस्त करना चाहते हैं कि इन जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए देश की अखंडता और संप्रभुता सर्वोच्च है और उसकी रक्षा करने से हमें कोई नहीं रोक सकता। इस बारे में किसी को कोई संशय नहीं होना चाहिए।’
गालवान घाटी में सोमवार को 19 जवानों और एक कमांडिंग ऑफिसर की शहादत के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों ने प्रधानमंत्री से देश को विश्वास में लेने की मांग की थी। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार शाम पांच बजे एक ‘सर्वदलीय बैठक’ बुलाई है।
इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री से गालवान घाटी के घटनाक्रम पर कड़ा प्रतिरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि यह घटना ‘दोनों देशों के आपसी रिश्ते पर गंभीर असर डालेगी।’
विदेश मंत्रालय के अधिकारी और सैन्य नेतृत्व पूरा दिन चीनी समकक्षों तथा अन्य देशों से बातचीत करके ताजा विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का प्रयास करते रहे। हालांकि सार्वजनिक रूप से दोनों देशों ने एक दूसरे पर सीमा उल्लंघन का आरोप लगाया और गंभीर चेतावनी जारी कीं।
जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने आपसी बातचीत में एक दूसरे के सैनिकों पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने कमांडरों के बीच 6 जून को बनी सहमति का उल्लंघन किया। दोनों ने एक दूसरे पर वास्तविक नियंत्रण रेखा के उल्लंघन का आरोप लगाया। इस बीच रूस के विदेश मंत्री सेर्गेइ लावरोव ने भारत-चीन के सैन्य नेतृत्त्व की तनाव कम करने की कोशिशों का स्वागत किया है। भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के मध्य रूस-भारत और चीन की 22 जून को होने वाली त्रिपक्षीय बैठक अनिश्चित काल के लिए टाल दी गई है। रूसी समाचार एजेंसी आरआईए ने भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। चीन ने अब तक अपने सैनिकों की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन चीन सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने इसकी स्वीकारोक्ति दी है।
चीन के विदेश मंत्री के साथ चर्चा में जयशंकर ने कहा कि चीन गालवान में भारतीय हिस्से में ढांचा खड़ा करने का प्रयास कर रहा था और ऐसा करके उसने 6 जून के समझौते का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि इस विषय पर विवाद बढ़ा और चीन की सेना ने सुनियोजित तरीके से हमला किया और इस हिंसा और सैनिकों की शहादत के लिए वह प्रत्यक्ष रूप से उत्तरदायी है।
जयशंकर ने कहा कि यथास्थिति बनाए रखने के तमाम समझौतों को धता बताते हुए चीन ने जमीनी हालात बदलने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि चीन को अपने कदमों के बारे में दोबारा सोचना चाहिए और जरूरी कदम उठाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पक्षों के सैनिकों को एलएसी का पूरा मान रखते हुए एकपक्षीय कदम नहीं उठाना चाहिए।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने इस बात पर सहमति जताई कि दोनों ही पक्ष हालात बिगाडऩे वाला कोई कदम
नहीं उठाएंगे। चीन सरकार की तरफ से जारी बयान में उसके विदेश मंत्री ने कहा है कि भारतीय सेना ने 15 जून को एलएसी को पार किया जिसकी वजह से भीषण संघर्ष हुआ और कई जवान हताहत हुए।  चीनी विदेश मंत्री ने अपने देश की तरफ से विरोध दर्ज कराते हुए भारत से इस झड़प की विस्तृत जांच करने और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कठोर दंड देने, अपनी अग्रिम टुकड़ी को काबू में रखने और उकसाने वाले सभी कदम फौरन रोकने की मांग की।

First Published - June 17, 2020 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट