facebookmetapixel
फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी

रियल एस्टेट में पीई निवेश 32 फीसदी घटा : एनारॉक

Last Updated- December 11, 2022 | 7:56 PM IST

रियल एस्टेट क्षेत्र में वित्त वर्ष 21 के मुकाबले वित्त वर्ष 22 में निजी इक्विटी (पीई) के निवेश में 32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। रियल एस्टेट सलाहकार फर्म एनारॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए कम से कम आंशिक रूप से तो कोविड की दूसरी लहर का विनाशकारी प्रभाव जिम्मेदार रहा, जिसकी वजह से देश के विभिन्न हिस्सों में कई बार लॉकडाउन लगाया गया तथा लगभग सभी उद्योगों में गंभीर आर्थिक बाधा पैदा हुई।
वित्त वर्ष 22 में वित्त वर्ष 21 के मुकाबले सौदों की औसत बिक्री में भी 42 प्रतिशत की बड़ी गिरावट नजर आई, अलबत्ता यह अब भी वित्त वर्ष 18 के स्तर से अधिक है। एनारॉक ने कहा कि औसत बिक्री में यह गिरावट मुख्य रूप से निवेशकों का ध्यान फिर से व्यक्तिगत परिसंपत्तियों पर जाने की वजह से है, जबकि वित्त वर्ष 21 में पोर्टफोलियो सौदों के लिए उनकी प्राथमिकता इसके विपरीत थी। वित्त वर्ष 21 के उलट वित्त वर्ष 22 के दौरान निवेशकों ने मल्टी-सिटी सौदों की तुलना में एकल शहर वाले सौदों को पसंद किया, जिसके परिणामस्वरूप वित्त वर्ष 22 में मल्टी-सिटी वाले सौदों की हिस्सेदारी करीब 70 प्रतिशत तक कम हो गई।
एनारॉक कैपिटल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी शोभित अग्रवाल ने कहा कि भारतीय रियल एस्टेट में इक्विटी कुल पीई निवेश की लगभग 80 प्रतिशत बनी हुई है। वित्त वर्ष 22 वाणिज्यिक क्षेत्र ने 38 प्रतिशत प्रवाह के साथ सर्वाधिक निवेश हासिल किया। उसके बाद 22 प्रतिशत प्रवाह के साथ औद्योगिक और लॉजिस्टिक क्षेत्र का स्थान रहा तथा आवासीय क्षेत्र में केवल 14 प्रतिशत प्रवाह देखा गया।

First Published - April 13, 2022 | 11:28 PM IST

संबंधित पोस्ट