facebookmetapixel
Stocks to Watch today: TCS, Tata Elxsi से लेकर M&M और NTPC Green तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल ?IREDA का बड़ा ऐलान! Q2 नतीजों की तारीख तय, शानदार प्रदर्शन के बीच दमदार रिजल्ट की उम्मीदसरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?

MP Travel Mart: भोपाल में 11-13 अक्टूबर तक चलेगा आयोजन, मध्य प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिश

इस कार्यक्रम में 27 देशों के 80 से अधिक टूर ऑपरेटर, 150 घरेलू टूर ऑपरेटर, 350 से अधिक विक्रेताओं सहित 700 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे

Last Updated- October 09, 2025 | 7:16 PM IST
tourism

MP Travel Mart: मध्य प्रदेश को देश और विश्व के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के उद्देश्य से 11 से 13 अक्टूबर 2025 तक भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट (एमपीटीएम) का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में देसी-विदेशी खरीदार-विक्रेता, ट्रैवल एजेंट, फिल्म प्रतिनिधि और पर्यटन जगत के विभिन्न अंशधारक एक मंच पर एकत्रित होंगे। आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ वन-टू-वन निवेशक सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही पर्यटन की संभावनाओं पर केंद्रित पैनल डिस्कशन भी होंगे, जिनमें दो प्रमुख सत्र विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 27 देशों के 80 से अधिक टूर ऑपरेटर, 150 घरेलू टूर ऑपरेटर, 350 से अधिक विक्रेताओं सहित 700 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे।

Also Read: कफ सिरप मामला: तमिलनाडु सरकार नहीं कर रही सहयोग – मोहन यादव

फिक्की के साथ मिलकर आयोजित हो रहा कार्यक्रम

प्रदेश के पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि फिक्की के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम देश के सबसे बड़े राज्यस्तरीय ट्रैवल मार्ट में से एक है जहां प्रदेश के होटल कारोबारी, टूर ऑपरेटर, होम स्टे संचालक और पर्यटन जगत के लोग देश और विदेश के प्रमुख होटल कारोबारियों तथा टूर ऑपरेटर्स के साथ संपर्क करेंगे। कार्यक्रम के दौरान 3,000 से अधिक बी-टु-बी बैठकें आयोजित होंगी जिन्हें प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा व्यावसायिक संवाद माना जा रहा है।

प्रदेश के पर्यटन सचिव शिव शेखर शुक्ला के अनुसार यह मार्ट प्रदेश की धरोहरों, वन्य जीवन, ग्रामीण संस्कृति, हस्तशिल्प, खानपान और फिल्म पर्यटन को एक मंच पर प्रस्तुत करेगा।

आयोजकों के अनुसार इस आयोजन में शामिल होने वाले प्रमुख नामों में ज्योत्सना सूरी (सीएमडी ललित ग्रुप), परवीन चंदर (एक्जक्यूटिव वीपी आईएचसीएल ग्रुप), मनीष पुरी (प्रेसिडेंट सेल्स, एयर इंडिया) सहित कई शीर्ष संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हैं।

First Published - October 9, 2025 | 7:14 PM IST

संबंधित पोस्ट