facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

Market Closing: बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में खरीदारी से बाजार को दम, सेंसेक्स 329 अंक चढ़ा; निफ्टी 25285 पर बंद

Market Closing: सरकारी और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों समेत रियल्टी स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला। साथ ही विदेशी निवेशकों की खरीदारी से भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

Last Updated- October 10, 2025 | 4:03 PM IST
Market Outlook

Stock Market Closing Bell, 10 October 2025: वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के लास्ट ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (10 अक्टूबर) को सपाट रुख में खुलने के बाद बढ़त में बंद हुआ। सरकारी और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों समेत रियल्टी स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला। साथ ही विदेशी निवेशकों की खरीदारी से भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। हालांकि, अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव को लेकर बाजार में अभी भी चिंताएं है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 50 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 82,075.45 पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में गिरावट बढ़ गई और यह 82,072 तक फिसल गया। हालांकि, बाद में इंडेक्स हरे निशान में लौट गया। अंत में यह 328.72 अंक या 0.40 फीसदी की बढ़त लेकर 82,500.82 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty-50) भी गिरावट के साथ 25,167.65 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 25,156.85 अंक के इंट्रा-डे लो और 25,330.75 अंक के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में यह 103.55 अंक या 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 25,285.35 पर बंद हुआ।

एनरिच मनी के सीईओ पोंमुडी आर ने कहा, ”घरेलू और वैश्विक कारकों के मिलेजुले रुख ने इस सप्ताह बाजारों को अपनी मजबूती बनाए रखने में मदद की। इससे निफ्टी 50 ने 25,300 के स्तर को एक बार फिर हासिल कर लिया। नवंबर की समयसीमा से पहले भारत-अमेरिका ट्रेड समझौते की संभावनाओं को लेकर नई उम्मीदें और मीडिल ईस्ट में भू-राजनीतिक तनावों में कमी से निवेशकों का भरोसा बढ़ा।”

उन्होंने कहा कि घरेलू स्तर पर बेहतर होते मैक्रोइकोनॉमिक संकेतक से भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। इनका समर्थन आरबीआई के सक्रिय कदमों, बेहतर क्रेडिट फ्लो और जीएसटी सुधारों के चलते शुरुआती त्योहारी सीजन में बढ़ी उपभोक्ता मांग ने किया। इन सभी कारकों ने मिलकर बाजार की स्ट्रक्चरल ट्रेंड को और बल दिया और तेजी का माहौल बरकरार रखा।

Top Gainers & Losers

सेंसेक्स के शेयरों में एसीआई में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई। यह 2 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा मारुती सुजुकी, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड और इटरनल जैसे प्रमुख शेयरों में भी 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। दूसरी तरफ, टाटा स्टील में 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई। जबकि टीसीएसी के शेयर भी Q2 के नतीजों के एक दिन बाद 1 प्रतिशत टूटकर बंद हुए।

ब्रोडर इंडेक्स की बात करें तो बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत की तेजी रही जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। बाजार की ओवरऑल स्थिति भी सकारात्मक रही। करीब 2,480 शेयरों में तेजी आई, जबकि 1,700 शेयरों में गिरावट* देखने को मिली।

सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो एनएसई हेल्थकेयर और बैंकिंग इंडेक्स में 1 प्रतिशत तक की बढ़त रही। जबकि ऑटो और कैपिटल गुड्स सेक्टर भी 0.5 फीसदी चढ़कर बंद हुए।

Global Markets

एशिया के बाजारों में वॉल स्ट्रीट की तरह ही गिरावट देखी गई। चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 1.08 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.85 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.63 प्रतिशत नीचे आया। हालांकि, छुट्टियों के बाद खुलने के बाद दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.81 प्रतिशत ऊपर रहा।

अमेरिकी शेयर बाजार अपने हालिया रिकॉर्ड उच्च स्तर से नीचे गिर गए। शटडाउन के दौरान नए आंकड़ों या उत्प्रेरकों के अभाव में निवेशकों ने आय से पहले अपनी स्थिति मजबूत कर ली। एसएंडपी 500 में 0.28 प्रतिशत की गिरावट आई। नैस्डैक में 0.08 प्रतिशत की गिरावट आई और डॉव जोन्स 0.52 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: जेनेरिक दवाओं को अमेरिकी टैरिफ छूट की संभावना से फार्मा शेयर चढ़े

Q2 results today

एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी, इंडोसोलर, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, यश हाईवोल्टेज, जीके एनर्जी, हैथवे भवानी केबलटेल एंड डाटाकॉम, एएए टेक्नोलॉजीज, अफोर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन, इवोक रेमेडीज, इंटेंस टेक्नोलॉजीज, ओसवाल ओवरसीज, प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज आज अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

यह भी पढ़ें: TCS Q2FY26 Result: मुनाफा 1.3% बढ़कर ₹12,075 करोड़ हुआ, आय बढ़ी लेकिन कर्मचारियों की संख्या घटी 

First Published - October 10, 2025 | 7:58 AM IST

संबंधित पोस्ट