facebookmetapixel
Groww Q2 Results: दमदार तिमाही से शेयर 7% उछला, मुनाफा 25% बढ़ा; मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ के पारNifty-500 में रिकॉर्ड मुनाफा, लेकिन निफ्टी-100 क्यों पीछे?Sudeep Pharma IPO: ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा फार्मा कंपनी का आईपीओ, क्या निवेश करना सही रहेगा?Smart Beta Funds: क्या स्मार्ट-बीटा में पैसा लगाना अभी सही है? एक्सपर्ट्स ने दिया सीधा जवाबपीएम-किसान की 21वीं किस्त जारी! लेकिन कई किसानों के खाते खाली – आखिर वजह क्या है?Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर दोनों के भाव फिसलेक्रिप्टो पर RBI की बड़ी चेतावनी! लेकिन UPI को मिल रही है हाई-स्पीड ग्रीन सिग्नलभारत और पाकिस्तान को 350% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी: ट्रंपजी20 विकासशील देशों के मुद्दे आगे बढ़ाएगा: भारत का बयानडेवलपर्स की जान में जान! SC ने रोक हटाई, रुके हुए प्रोजेक्ट फिर पटरी पर

कफ सिरप से बच्चों की मौतें: राजस्थान और मध्य प्रदेश में जांच तेज

राजस्थान में दो बच्चों की मौत और कई अन्य के बीमार पड़ने और मध्य प्रदेश में कम से कम छह बच्चों की मौत से चिंता बढ़ी है

Last Updated- October 03, 2025 | 12:00 AM IST
cough syrup

कफ सिरप से हुई मौतें एक बार फिर मरीजों को डरा रही हैं। राजस्थान में दो बच्चों की मौत और कई अन्य के बीमार पड़ने और मध्य प्रदेश में कम से कम छह बच्चों की मौत से चिंता बढ़ी है। उद्योग के जानकारों का कहना है कि हो सकता है कि अन्य कई राज्य सरकारों ने निविदा के माध्यम से जयपुर की केसन फार्मा से कफ सिरप खरीदा हो। ऐसे में समस्या का पूरा स्वरूप अभी सामने आना बाकी है।

बहरहाल राजस्थान और मध्य प्रदेश के राज्य औषधि प्राधिकरण मामले की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार सरकारी अस्पतालों में आपूर्ति की जाने वाली एक विशेष जेनेरिक कफ सिरप के उपयोग के कारण होने वाली मौतों की जांच और परीक्षण का काम चल रहा है।

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब राजस्थान सरकार को आपूर्ति की गई एक कफ सिरप को राज्य में पिछले 2 सप्ताह के दौरान 2 बच्चों की मौत और अन्य के बीमार पड़ने से जोड़ा गया है। इसके बाद अधिकारियों ने दवा के 22 बैचों पर प्रतिबंध लगा दिया है और जांच के आदेश दिए हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राजस्थान के औषधि नियंत्रक अजय फाटक ने कहा, ‘हमारे ड्रग इंसपेक्टरों ने सीकर, झुंझुनू और भरतपुर से नमूने लिए हैं और 3 दिन में टेस्ट रिपोर्ट आने की उम्मीद है। यह सिरप पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नहीं दिया जाना चाहिए।’

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में भी कम से कम 6 बच्चों की किडनी खराब होने से मरने की खबर है, जिन्होंने कथित रूप से कफ सिरप पिया था।

इसी क्रम में रोग निगरानी के लिए सरकार की नोडल एजेंसी एनसीडीसी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के अस्पतालों और अन्य स्थलों से पानी और कीटविज्ञान संबंधी दवाओं के नमूने एकत्र किए हैं। संभावित संक्रामक रोग की संभावना को खत्म करने के लिए नमूनों की जांच की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि जांच के नतीजे आने के बाद इसके परिणाम को राज्य औषधि अधिकारियों के साथ साझा किया जाएगा।

बहरहाल मामले से अवगत अधिकारियों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि जिस कफ सिरप की बात हो रही है, वह ‘दूषित’ नहीं है, जैसा कि संदेह जताया जा रहा है।

First Published - October 3, 2025 | 12:00 AM IST

संबंधित पोस्ट