facebookmetapixel
SIP Calculation Explained: ₹2000 की SIP से बनाएं ₹18 लाख!जॉन क्लार्क, माइकल डेवोरेट और जॉन मार्टिनिस ने जीता 2025 का फिजिक्स नोबेल पुरस्कारइन 7 मिडकैप फंड को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक, 5 साल में ₹1 लाख के बना दिये ₹4 लाखइजराइल-हमास संघर्ष के दो साल: गाजा खंडहर, शांति अब भी दूरLG Electronics India IPO: पहले दिन मिला अच्छा रिस्पॉन्स, ग्रे मार्केट प्रीमियम 29%दो महीने में 50% उछला टेलीकॉम शेयर, 8 महीने के हाई पर पंहुचा; ₹10 से भी कम है शेयर का भावजियो पेमेंट्स बैंक लाया ‘सेविंग्स प्रो, जमा पर 6.5% तक ब्याज; साथ में मिलेंगे ये 4 फायदेवै​श्विक चुनौतियों के बावजूद रियल एस्टेट पर निवेशकों का भरोसा कायम, संस्थागत निवेश 5 साल के औसत से ज्यादाQ2 रिजल्ट से पहले TCS से लेकर Infosys तक – इन 4 IT Stocks में दिख रहा है निवेश का मौका, चार्ट से समझें ट्रेंडNew UPI Rule: 8 अक्टूबर से UPI पेमेंट में आएगा बायोमेट्रिक फीचर, सिर्फ PIN नहीं होगा जरूरी

MP में 16 बच्चों की मौत के बाद एक्शन में सरकार! CM मोहन यादव बोले: दोषियों को नहीं बख्शेंगे

सरकार ने छिंदवाड़ा के ड्रग इंस्पेक्टर गौरव शर्मा, जबलपुर के ड्रग इंस्पेक्टर शरद कुमार जैन और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के डिप्टी डायरेक्टर शोभित कोष्टा को निलंबित कर दिया है

Last Updated- October 06, 2025 | 8:41 PM IST
Madhya Pradesh takes another step towards prohibition, liquor will not be available in these 17 cities of religious importance मध्य प्रदेश ने बढ़ाया शराबबंदी की दिशा में एक और कदम, धार्मिक महत्व के इन 17 नगरों में नहीं मिलेगी शराब
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव | फाइल फोटो

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप के कारण बच्चों की मौत के मामलों में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश सरकार ने छिंदवाड़ा के ड्रग इंस्पेक्टर गौरव शर्मा, जबलपुर के ड्रग इंस्पेक्टर शरद कुमार जैन और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के डिप्टी डायरेक्टर शोभित कोष्टा को निलंबित कर दिया है जबकि प्रदेश के ड्रग कंट्रोल दिनेश मौर्या का स्थानांतरण कर दिया गया है।

छिंदवाड़ा में पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद यादव ने कहा कि किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिस कंपनी से ये बनकर आया है, तमिलनाडु सरकार ने उस कंपनी पर भी कठोर कार्रवाई करने को कहा है। तमिलनाडु में फैक्ट्री में जहां सिरप बन रहा था, वह तरीका ही अमानक था। वहां की सरकार ने मामले को संज्ञान में लिया है।

Also Read: कफ सिरप से बच्चों की मौतें: राजस्थान और मध्य प्रदेश में जांच तेज

इससे पहले मुख्यमंत्री ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने और दुकानों में मौजूद स्टॉक को जब्त करने के आदेश दिए थे। छिंदवाड़ा और आसपास के जिलों में इस सिरप को बरामद करने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

इससे पहले छिंदवाड़ा जिले के परासिया में 14 बच्चों और बैतूल में दो बच्चों की मौत के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उक्त सिरप लिखने वाले डॉ. प्रवीण सोनी और तमिलनाडु की श्रेसन फार्मास्युटिकल कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। डॉ. सोनी को गिरफ्तार कर लिया था और उनके मेडिकल स्टोर का ड्रग लाइसेंस भी तत्काल रद्द कर दिया गया था। उल्लेखनीय है कि जांच में कफ सिरप कोल्ड्रिफ में 46.2 फीसदी डाइएथिलीन ग्लाइकोल (डीईजी) होने की पुष्टि हुई है, जिसे बच्चों की मौत का कारण माना जा रहा है।

बैतूल में जिन दो बच्चों की मौत हुई है उनके परिजन का कहना है कि उन्होंने भी डॉ. प्रवीण सोनी से इलाज कराया था, जिसके बाद बच्चों की हालत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।

First Published - October 6, 2025 | 7:39 PM IST

संबंधित पोस्ट