facebookmetapixel
Sudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझेंनए लेबर कोड के विरोध में ट्रेड यूनियनों ने देशभर में हड़ताल का ऐलान किया, कहा: ये मजदूरों के साथ धोखाStock Split: स्टेनलेस स्टील बनाने कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेByju के फाउंडर को अमेरिकी कोर्ट से बड़ा झटका: एक अरब डॉलर से ज्यादा चुकाने का दिया आदेशTerm Insurance Plans: 30 साल से कम उम्र वालों के लिए बेहतरीन टर्म इंश्योरेंस प्लान्स यहां देखेंयूके में PR के लिए अब 5 नहीं 10 साल का करना होगा इंतजार! जानें नए नियम$500 मिलियन का बड़ा दांव! TPG और Warburg सायरियन लैब्स में कर सकते हैं इन्वेस्टकौन थे विंग कमांडर Namansh Syal? जिनकी दुबई एयरशो के दौरान गई जान

Market Closing: प्राइवेट बैंक और रिलायंस के दम पर बढ़त में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 137 चढ़ा; निफ्टी 25108 पर बंद

Market Closing: एचडीएफ़सी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्राइवेट बैंक शेयरों में तेजी के दम पर बाजार हरे निशान में बंद हुआ।

Last Updated- October 07, 2025 | 3:51 PM IST
Stock Market

Stock Market Closing Bell, October 7, 2025: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (7 अक्टूबर) को बढ़त के साथ बंद हुए। इसी के साथ प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त में रहने में कामयाब हुए। एचडीएफ़सी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्राइवेट बैंक शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बढ़त ने भी बाजार को पुश किया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 93 अंक की बढ़त लेकर 81,883.95 पर खुला। खुलने के साथ इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान यह 82,309.56 अंक तक चढ़ गया था। लेकिन आखिरी आधे घंटे में बिकवाली के चलते यह 136.63 अंक या 0.17 फीसदी चढ़कर 81,926.75 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मजबूती के साथ 25,085 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसने 25,220 अंक का इंट्रा-डे हाई लेवल छुआ लेकिन अंत तक इसे बरकरार नहीं सका और 30.65 अंक या 0.12 फीसदी की बढ़त लेकर 25,108 पर बंद हुआ।

एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा, ”भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत आज सकारात्मक रही। लेकिन दिन के दूसरे हिस्से में रफ्तार खो गई। इसकी वजह बनी विश्व बैंक के चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान घटाकर 6.5% करना, जो कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के 6.8% के अनुमान से कम है। यह कटौती भारतीय निर्यात पर अमेरिका द्वारा लगाए गए उम्मीद से ज्यादा टैरिफ को ध्यान में रखते हुए की गई है। इस कमजोर आउटलुक के चलते शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स ने मुनाफावसूली शुरू कर दी। इससे सत्र के दूसरे हिस्से में बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया।”

Top Gainers & Losers

सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक, टाटा स्टील और पावर ग्रिड सबसे ज्यादा लाभ में रहने वाले शेयरों में रहे। एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, भारतीय स्टेट बैंक और इंफोसिस सबसे ज्यादा गिरावट में रहने वाले स्टॉक्स में रहे।

ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.47 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.31 फीसदी की तेजी देखने को मिली। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा। इसके बाद निफ्टी ऑयल एंड गैस, फार्मा, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, बैंक, ऑटो और एनर्जी सेक्टर्स में भी तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर, निफ्टी एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, मीडिया, मेटल और आईटी सेक्टर्स में गिरावट रही और ये लाल निशान में बंद हुए।

Global Markets

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई (Nikkei Index) लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा, जिसे वॉल स्ट्रीट पर टेक शेयरों में तेजी ने समर्थन दिया। यह तेजी ओपनएआई और एएमडी के बीच हुई एक बड़ी डील के बाद देखने को मिली, जिसे चिप बनाने वाली दिग्गज एनवीडिया के लिए अब तक की सबसे सीधी चुनौती माना जा रहा है।

निक्केई 0.81 प्रतिशत ऊपर था, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.67 प्रतिशत नीचे रहा। वहीं, चीन के मेनलैंड इंडेक्स सीएसआई 300 में 0.45 प्रतिशत की बढ़त देखी गई और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.7 प्रतिशत ऊपर रहा।

वहीं, वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स भी मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। निवेशक फिलहाल अमेरिकी सरकार के शटडाउन को नजरअंदाज करते दिखे, जो अब दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर चुका है क्योंकि सांसद एक बार फिर सरकार को चालू रखने के लिए जरूरी फंडिंग पर सहमति नहीं बना सके। इस शटडाउन के चलते कई अहम आर्थिक आंकड़ों की रिपोर्ट, जैसे कि सितंबर की नौकरियों से जुड़ी रिपोर्ट, जो शुक्रवार को जारी होनी थी अब टल गई है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.36 प्रतिशत चढ़कर और नैस्डैक 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। जबकि डॉव जोन्स 0.14 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।

LG Electronics IPO Subscription Status

टीवी, रेफ्रिजरेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी एलजी इलेट्रॉनिक्स इंडिया के आईपीओ को पहले दिन निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला। इश्यू को अप्लाई करने के पहले दिन 79 फीसदी अप्लाई किया गया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने सबसे ज्यादा रूचि दिखाई और 1.78 गुना बुक किया। जबकि रिटेल निवेशकों ने 72 फीसदी और क्वालिफाइड निवेशकों (QIBs) ने 15 प्रतिशत सब्सक्राइब किया। वहीं, कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को पहले दिन 1.69 गुना बुक किया गया। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ 7 अक्टूबर को खुला और निवेशक 9 अक्टूबर तक इस अप्लाई को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

First Published - October 7, 2025 | 8:15 AM IST

संबंधित पोस्ट