Stocks To Watch Today: आज 7 अक्टूबर, 2025 को इन कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों की निगाह में रह सकते हैं। प्रमुख कॉर्पोरेट घटनाओं और कंपनी-विशिष्ट अपडेट्स में बड़े सौदे, तिमाही नतीजे और रणनीतिक साझेदारी शामिल हैं।
LTIMindtree ने अपने अब तक के सबसे बड़े रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने एक बहु-वर्षीय अनुबंध के तहत एक वैश्विक मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी के साथ साझेदारी की है।
बैंक ऑफ इंडिया ने Q2 FY26 में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया। वैश्विक व्यवसाय 11.8% बढ़कर ₹15.61 लाख करोड़ हो गया। वैश्विक जमा 10.08% बढ़कर ₹8.53 लाख करोड़ और वैश्विक कुल अग्रिम 14% बढ़कर ₹7.08 लाख करोड़ हो गया। देश में जमा 8.5% बढ़कर ₹7.30 लाख करोड़ और कुल अग्रिम 14.6% बढ़कर ₹5.96 लाख करोड़ हुए। इससे बैंक के संपत्ति और देनदारियों दोनों में व्यापक वृद्धि दिखाई देती है।
रिलायंस जियो ने सितंबर में मजबूत ग्राहक बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने 19.49 लाख नए ग्राहक जोड़े, जो जुलाई में 4.82 लाख ग्राहकों की तुलना में काफी अधिक है। वहीं, भारती एयरटेल ने 4.96 लाख नए ग्राहक जोड़े, जो पिछले महीने के 4.64 लाख की तुलना में थोड़ा अधिक है। वोडाफोन आइडिया ने इस महीने 3.08 लाख ग्राहक खोए, जो पिछले महीने के 3.59 लाख घाटे से थोड़ा बेहतर है।
वोडाफोन आइडिया का ध्यान आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर रहेगा। कंपनी की ओर से AGR (Adjusted Gross Revenue) देनदारियों से जुड़ी अपील की सुनवाई फिर से स्थगित कर दी गई है। अगली सुनवाई अब 13 अक्टूबर को होगी।
मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ने Q2FY26 में समेकित राजस्व में साल-दर-साल 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। वृद्धि का मुख्य कारण स्वास्थ्य जांच और वेलनेस सेवाओं की बढ़ती मांग है। इसके अलावा, कंपनी के कोर डायग्नोस्टिक्स सेक्शन ने Q4FY25 में ब्रेकईवन से इस तिमाही में उच्च एकल अंक मार्जिन हासिल किया।
BofA Securities Europe SA ने ज़ोमैटो की पैरेंट कंपनी में 81 लाख शेयर खरीदे, जो कुल 0.08 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इन शेयरों की खरीद कीमत 328.45 रुपये प्रति शेयर रही और कुल लेनदेन राशि 266.04 करोड़ रुपये रही। यह स्टेक गोल्डमैन सैक्स बैंक यूरोप SE – ODI से खरीदा गया।
HCLTech ने मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) के प्रतिष्ठित MIT Media Lab के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में अत्याधुनिक शोध और प्रोजेक्ट्स के विकास के लिए की गई है।
यह भी पढ़ें: IT Sector Q2 Preview: सितंबर तिमाही में कैसा रहेगा IT कंपनियों का प्रदर्शन? ब्रोकरेज रिपोर्ट्स का एनालिसिस
Brigade Enterprises ने चेन्नई के वेस्ट में 6.6 एकड़ जमीन पर प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट (JDA) साइन किया। इस परियोजना का अनुमानित ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू (GDV) ₹1,000 करोड़ है।
कोल इंडिया ने छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (MoU) किया है। यह समझौता महत्वपूर्ण खनिजों और अन्य हितकारी खनिजों की खोज और विकास के लिए सहयोग को बढ़ावा देगा।
यह भी पढ़ें: GSK Pharma का शेयर तीन महीने में 20% टूटा, नई पेशकशों और वैक्सीन सेगमेंट पर निर्भर करेगा सुधार
Zydus Lifesciences को Health Canada से 5 mcg और 25 mcg डोज की जेनेरिक Liothyronine टैबलेट्स के लिए नोटिस ऑफ कंप्लायंस (NOC) मिला है। यह दवा मुख्य रूप से हाइपोथायरॉइडिज्म के इलाज में इस्तेमाल होती है और कनाडा में इसकी सालाना बिक्री 10.9 मिलियन CAD है।