शेयर बाजार

LG Electronics India IPO: ₹11,607 करोड़ का आईपीओ खुला, GMP से डबल डिजिट लिस्टिंग के संकेत; अप्लाई करें ?

LG Electronics IPO GMP: एलजी इलेट्रॉनिक्स आईपीओ (LG Electronics IPO) के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में मंगलवार को 1458 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 07, 2025 | 9:42 AM IST

LG Electronics India IPO GMP: टीवी, रेफ्रिजरेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी एलजी इलेट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ मंगलवार (7 अक्टूबर) को सब्सक्राइब करने के लिए खुल गया। कंपनी ने अपने 11,607 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए प्राइस बैंड 1,080 से 1,140 रुपये प्रति शेयर तय किया है। प्राइस बैंड के अपर एंड पर कंपनी का मार्केट कैप करीब 77,400 करोड़ रुपये आंका गया है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ 7 अक्टूबर को खुलेगा और निवेशक 9 अक्टूबर तक इस अप्लाई को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

आईपीओ खुलने के से पहले एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने एंकर निवेशकों से 3,475 करोड़ रुपये जुटा लिए। उन्हें प्राइस बैंड के अपर एंड 1,140 रुपये के भाव पर शेयर अलॉट किए गए। इसमें ब्लैकरॉक, सिंगापुर और नॉर्वे के वेल्थ फंड्स जैसे निवेशकों ने भाग लिया।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया भारत में दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी होगी जो शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है। इससे पहले अक्टूबर 2024 में ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया (Hyundai Motors India) लिस्ट हुई थी।

LG Electronics IPO GMP

एलजी इलेट्रॉनिक्स आईपीओ (LG Electronics IPO) के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में मंगलवार को 1458 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस के अपर एंड 1,140 रुपये से 318 रुपये या लगभग 28 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है। अगर लिस्टिंग पर भी यही रुझान रहते है तो निवेशकों को एक लॉट पर 4134 रुपये का मुनाफा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप का ₹15,511 करोड़ का आईपीओ खुला, निवेशक करें सब्सक्राइब या नहीं?

LG Electronics India IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं ?

Anand Rathi Research

आनंद राठी रिसर्च ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के आईपीओ को ‘Subscribe’ करने की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि वैल्यूएशन के आधार पर वित्त वर्ष 2025-26 की कमाई को ध्यान में रखते हुए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स 37.6 के P/E रेश्यो पर पेशकश कर रही है। इश्यू के बाद कंपनी का मार्केट कैप लगभग 77,380 करोड़ रुपये आंका गया है। इससे यह इश्यू उचित वैल्यूएशन पर लग रहा है।’

ब्रोकरेज के अनुसार, बाजार में कंपनी की मजबूत ब्रांड पहचान, कई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स प्रोडक्ट्स जैसी केटेगरी में अच्छी हिस्सेदारी रखती है। साथ ही भारत में दूसरी कंपनियों के मुकाबले इन-हाउस प्रोडक्शन क्षमता इसे इंडस्ट्री में एक दिग्गज बनाती है।

कैनरा बैंक सिक्योरिटीज, सेंट्रम वेल्थ मैनेजमेंट, चॉइस ब्रोकिंग, डोलाट एनालिसिस एंड रिसर्च, जीईपीएल कैपिटल, आईसीआईसीआई डायरेक्ट, एसबीआई कैपिटल सिक्योरिटीज, एसएमआईएफएस, और वेंचुरा सिक्योरिटीज ने भी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ की रेटिंग दी है।

LG Electronics IPO Details

एलजी इलेट्रॉनिक्स आईपीओ के तहत 10.18 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) पर रखे गए हैं। यह कंपनी के लगभग 15 फीसदी हिस्से के बराबर हैं। शेयरों की पेशकश पूरी तरह OFS के जरिए हो रही है, इसलिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स को आईपीओ से कोई पैसा नहीं मिलेगा। ये फंड इसके दक्षिण कोरियाई पैरेंट कंपनी को मिलेगा। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ का लॉट साइज 13 इक्विटी शेयर है। निवेशक 13 इक्विटी शेयरों के मल्टिपल में आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

विवरण जानकारी
आईपीओ डेट 7 अक्टूबर 2025 से 9 अक्टूबर 2025 तक
लिस्टिंग डेट [लिस्टिंग तिथि अभी घोषित नहीं हुई]
फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस बैंड ₹1080 से ₹1140 प्रति शेयर
लॉट साइज 13 शेयर
सेल टाइप ऑफर फॉर सेल (OFS)
कुल इश्यू साइज 10,18,15,859 शेयर (₹11,607.01 करोड़ तक)
कर्मचारी छूट ₹108.00 प्रति शेयर
इश्यू टाइप बुक बिल्डिंग आईपीओ
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म बीएसई (BSE), एनएसई (NSE)
प्रारंभिक शेयर होल्डिंग 67,87,72,392 शेयर
आईपीओ के बाद शेयर होल्डिंग 67,87,72,392 शेयर

एलजी इलेट्रॉनिक्स आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सेदारी क़्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व रखी गई है। जबकि 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों और बाकी 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है। एलजी इंडिया आईपीओ के शेयर 14 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं।

कैसी है फाइनेंशियल हेल्थ ?

कंपनी फाइनेंशियल हेल्थ पर नजर डाले तो मार्च 2024 तक कंपनी की सालाना कमाई 64,087.97 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने FY25 में 2,203.3 करोड़ रुपये का नेट प्रोफिट कमाया। यह इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर 2023-2024 में 1,511 करोड़ रुपये की तुलना में 45.8 फीसदी ज्यादा है। इसी दौरान कंपनी की रेवेन्यू में 14.1% की बढ़ोतरी हुई और यह 21,352 करोड़ रुपये से बढ़कर 24,366.6 रुपये करोड़ हो गया।

First Published : October 7, 2025 | 8:43 AM IST