facebookmetapixel
म्युचुअल फंड्स की इक्विटी खरीद ₹4 लाख करोड़ के पार, FPI बिकवाली के बीच भी बरकरार रहा भरोसाStock Market: लगातार चौथे दिन चढ़ा शेयर मार्केट, फाइनैंशियल स्टॉक्स की अगुआई में चढ़े बाजारQ2 में मजबूत रही म्युचुअल फंड की ग्रोथ, इक्विटी और हाइब्रिड फंड्स में बढ़ा निवेशICICI Pru MF का एयूएम ₹10 लाख करोड़ के पार, देश की दूसरी फंड कंपनी बनीमहाराष्ट्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए ₹31,628 करोड़ के मुआवजा पैकेज की घोषणा कीUPI: अब चेहरे की मुस्कान, अंगूठे के स्पर्श से भी होगा पेमेंटपीएम मोदी ने पुतिन को जन्मदिन की बधाई दी, भारत में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुकGST 3.0 में रिफंड होंगे ऑटोमेट! इनकम टैक्स की तरह सरकार लाएगी सिस्टमCabinet Decisions: पीएम गति शक्ति के तहत ₹24,634 करोड़ के 4 ‘मल्टी-ट्रैकिंग’ रेलवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरीNifty-50 ट्रैक करने वाले ये 3 इंडेक्स फंड बने शेयरखान की पसंद, 3 साल में दिया 13% रिटर्न

जियो पेमेंट्स बैंक लाया ‘सेविंग्स प्रो, जमा पर 6.5% तक ब्याज; साथ में मिलेंगे ये 4 फायदे

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की सहायक कंपनी Jio Payments Bank ने 22 सितंबर को ‘सेविंग्स प्रो’ नामक नई सेवा शुरू की।

Last Updated- October 07, 2025 | 3:17 PM IST
Jio Payments Bank
Representative Image

पैसा सिर्फ अकाउंट में जमा रहने से नहीं बढ़ता। इसे स्मार्ट तरीके से निवेश में लगाकर ही ज्यादा फायदा उठाया जा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की सहायक कंपनी Jio Payments Bank ने 22 सितंबर को ‘सेविंग्स प्रो’ नामक नई सेवा शुरू की।

इस योजना के तहत ग्राहक अपने अकाउंट में पड़े अतिरिक्त पैसे को ऑटोमैटिकली ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स के ग्रोथ प्लान में निवेश कर सकते हैं और सामान्य सेविंग्स अकाउंट की तुलना में बेहतर ब्याज और रिटर्न कमा सकते हैं। कंपनी के अनुसार ये फंड कम जोखिम वाले माने जाते हैं और निवेशकों के लिए सुरक्षित विकल्प प्रदान करते हैं।

आइए, जानते हैं कैसे ‘Savings Pro’ आपकी बचत को फायदेमंद बनाता है:

  1. 6.5% तक रिटर्न:
    ‘Savings Pro’ आपके अतिरिक्त पैसे (₹5,000 से ऊपर) को ऑटोमैटिकली ओवरनाइट म्यूचुअल फंड में निवेश करता है। इससे आपका पैसा सिर्फ पड़ा रहने की बजाय काम करता है और 6.5% तक रिटर्न कमा सकता है। 
  2. आसान ऑटो-इंवेस्ट और फंड की त्वरित निकासी:
    ग्राहक अपनी निवेश सीमा तय कर सकते हैं और रोजाना ₹1.5 लाख तक निवेश कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर 90% तक निवेश राशि तुरंत निकाल सकते हैं (अधिकतम ₹50,000), बाकी 1–2 दिन में अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है। 
  3. 100% डिजिटल और पेपरलेस:
    एक्टिवेशन से लेकर रिटर्न ट्रैक करने तक, पूरा प्रोसेस JioFinance ऐप पर होता है। न कोई फॉर्म भरने की जरूरत, न शाखा जाने की। 
  4. कोई छिपे हुए चार्ज या लॉक-इन नहीं:
    इस प्लान में कोई एंट्री/एग्जिट चार्ज, छिपा शुल्क या लॉक-इन पीरियड नहीं है। पैसा हमेशा पारदर्शी और आसानी से उपलब्ध रहता है। 
  5. बचत को आसान और समझदारी भरी बनाता है:
    ‘Savings Pro’ बैंक अकाउंट की लिक्विडिटी और म्यूचुअल फंड की बढ़ती संभावनाओं को जोड़ता है। इससे आपकी बचत आसान, स्मार्ट और फायदेमंद बनती है।

कैसे काम करता है Jio Payments Bank का सेविंग्स प्रो?

सेविंग्स प्रो में ग्राहक अपने अकाउंट में तय न्यूनतम बैलेंस से ऊपर का पैसा ‘ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स’ के ग्रोथ प्लान में अपने-आप निवेश कर सकते हैं। यह कम जोखिम वाला फंड माना जाता है। ग्राहक रोजाना अधिकतम ₹1,50,000 तक निवेश कर सकते हैं।

कौन कर सकता है अपग्रेड?

  • नए ग्राहक: जिन्हें अभी JPB का सेविंग्स या सैलरी अकाउंट नहीं है, उन्हें पहले अकाउंट खोलना होगा। 
  • मौजूदा ग्राहक: पहले से अकाउंट वाले ग्राहक सीधे Savings Pro में अपग्रेड कर सकते हैं। 

कैसे खोलें?

ग्राहक को JioFinance ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप में Bank टैब में जाकर Savings ऑप्शन चुनें और डिजिटल ऑनबोर्डिंग पूरी करें। इसके बाद आसानी से Savings Pro में अपग्रेड किया जा सकता है।

पैसे निकालने की सुविधा

ग्राहक अपने निवेश का 90% तुरंत निकाल सकते हैं, जिसकी सीमा ₹50,000 है। इससे अधिक रकम निकालने पर पैसा 1–2 दिन में अकाउंट में वापस आएगा।

शुल्क और फीस

इसमें कोई एंट्री या एग्जिट चार्ज नहीं है। कोई अलग मेंटेनेंस फीस नहीं लगेगी। केवल म्यूचुअल फंड नियमों के अनुसार छोटा-सा खर्च अनुपात (expense ratio) लागू रहेगा।

खास बातें

  • कोई छिपा चार्ज नहीं 
  • लॉक-इन पीरियड नहीं 
  • पूरी प्रक्रिया डिजिटल और आसान 
  • ज्यादा रिटर्न और कम जोखिम 

न्यूनतम निवेश

ग्राहक कम से कम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर थ्रेशहोल्ड 15,000 रुपये रखा गया है, तो निवेश शुरू करने के लिए अकाउंट में ₹15,500 होना चाहिए।

ब्याज और अन्य लाभ

जो पैसा Overnight Fund में निवेश नहीं होगा, उस पर सामान्य सेविंग्स अकाउंट की तरह ब्याज मिलता रहेगा।

सेविंग्स प्रो बंद करना चाहें तो?

इसके लिए पहले निवेश निकालना होगा। फिर अकाउंट को सामान्य प्रक्रिया से बंद किया जा सकता है।

जियो पेमेंट्स बैंक के MD और CEO विनोद ईश्वरन ने कहा, “ब्याज दरों में गिरावट के समय ग्राहक सुरक्षित और अधिक रिटर्न देने वाले विकल्प की तलाश में हैं। Savings Pro इसी जरूरत को पूरा करता है, बिना किसी कागजी झंझट और अतिरिक्त खर्च के। यह हर निवेशक के लिए उपयुक्त है।”

First Published - October 7, 2025 | 3:17 PM IST

संबंधित पोस्ट