facebookmetapixel
Bharat Coking Coal IPO: GMP दे रहा तगड़े सिग्नल, शेयर हाथ लगे या नही; फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटसGen Z के लिए जॉब में सबसे जरूरी वर्क-लाइफ बैलेंस, सैलरी नहीं पहली प्राथमिकताअब महंगी फ्लाइट नहीं! Air India Express की सेल में घरेलू टिकट ₹1,350 से₹1,100, ₹1,000 और ₹475 के टारगेट! मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 शेयरों में खरीदारी की दी सलाहतीन शेयर, तीन बड़े ब्रेकआउट! एनालिस्ट ने बताया- कहां लगाएं स्टॉप लॉस और कितना मिलेगा मुनाफाStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 40 अंक नीचे; निफ्टी 25700 के करीबनिवेश से चमका ICICI प्रूडेंशियल, मुनाफे में 20% की छलांगऋण को स्वास्थ्य सुरक्षा से जोड़ना दान नहीं: सीईए वी अनंत नागेश्वरनNPS में तय पेंशन की तैयारी, बनी 15 सदस्यीय समितिभारत का डिजिटल भुगतान अब विश्व स्तर पर: UPI का विस्तार जारी

भारत का डिजिटल भुगतान अब विश्व स्तर पर: UPI का विस्तार जारी

सरकार यूपीआई को विदेशों में विस्तारित कर भारत के डिजिटल भुगतान नेटवर्क को वैश्विक स्तर पर मजबूत करने की दिशा में कदम उठा रही है।

Last Updated- January 14, 2026 | 8:00 AM IST
UPI
Representative Image

वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू ने मंगलवार को कहा कि सरकार स्वदेशी डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) की अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में कदम उठा रही है। पूर्वी एशिया के बाजारों में इसकी पहुंच का विस्तार करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

ग्लोबल इन्क्लूसिव फाइनैंस इंडिया समिट में बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘यूपीआई के कारण आज भारत  में लगभग 50 प्रतिशत डिजिटल लेनदेन हो रहा है। हमने कुछ देशों में विस्तार किया है और अब इसे कई अन्य देशों, खासकर पूर्वी एशिया में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।’

नागराजू ने कहा कि यूपीआई पहले ही भूटान, सिंगापुर, कतर, मॉरिशस, नेपाल और संयुक्तअरब अमीरात (यूएई), श्रीलंका और फ्रांस सहित 8 देशों में चल रहा है। इससे भारत के यात्रियों को इस प्लेटफॉर्म के माध्मय से भुगतान करने की सुविधा मिल रही है।

नागराजू ने छोटी और सूक्ष्म इकाइयों को मध्यम उद्यमों में बदलने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। देश में कई करोड़ इकाइयों की उपस्थिति के बावजूद सूक्ष्म इकाइयों का मध्यम और बड़े उद्यमों में रूपांतरण नहीं हो रहा है। दरअसल देश में सूक्ष्म इकाइयां मझोले और बड़े उद्योगों में परिवर्तित नहीं हो रही हैं, जबकि कई करोड़ इकाइयां मौजूद हैं। मुझे लगता है कि ऐसा तभी होगा, जब सूक्ष्म उद्यमों को समर्थन, बाजार तक पहुंच और उत्पादकता का लाभ मिले।

First Published - January 14, 2026 | 8:00 AM IST

संबंधित पोस्ट