facebookmetapixel
Railway Company अगले हफ्ते दे सकती है बड़ा कैश रिवॉर्ड! Q2 रिजल्ट और डिविडेंड की तारीख यहां देखेंमुंबई दौरे पर पीएम मोदी: आज करेंगे 2800 एकड़ में बने नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन, मेट्रो लाइन-3 का भी शुभारंभ5G से आगे अब भारत का लक्ष्य 6G और सैटकॉम, 2033 तक बाजार तीन गुना होने की उम्मीद: ज्योतिरादित्य सिंधियाकमाई कभी ज्यादा-कभी कम है? नोट कर लें ये आसान टिप्स, खर्च भी संभलेंगे और बचत भी बढ़ेगीIPO Listing: ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स और एडवांस एग्रोलाइफ की बाजार में एंट्री, एक में 40% की गिरावट; दूसरा 14% प्रीमियम पर लिस्टहैवीवेट Tata stock में रेखा झुनझुनवाला ने एक घंटे में कमा लिये ₹700 करोड़; क्या अब भी है मौका?सूरत की एक ‘कामवाली’ ने खरीदा 60 लाख का फ्लैट, सिर्फ 10 लाख का लिया लोन! सोशल मीडिया पर हो रही चर्चारियल्टी का नया ठिकाना: टावर्स, टनल और ट्रांजिट दे रहे हैं मुंबई के फ्यूचर को आकारDiwali 2025 Picks: दिवाली 2025 पर खरीद लें ये 15 शेयर, मिल सकता है 25% तक का रिटर्नBihar Elections 2025: नीतीश, तेजस्वी और भाजपा की जंग तय करेगी सत्ता का रंग

ट्रंप ने भारत-पाक तनाव रोकने के लिए टैरिफ को दिया क्रेडिट, कहा- ‘पीसकीपर’ की निभाई भूमिका

व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर उनके पास टैरिफ का अधिकार नहीं होता, तो कम से कम सात युद्धों में से चार युद्ध चल रहे होते।

Last Updated- October 07, 2025 | 9:56 AM IST
Donald Trump
ट्रंप ने कहा कि टैरिफ अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण हैं। File Image

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार (स्थानीय समयानुसार) फिर एक बार दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को रोका। इस बार ट्रंप ने कहा कि यह उनके टैरिफ की वजह से संभव हुआ कि दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसी देशों ने चार दिन की सैन्य टकराव के बाद सीजफायर किया।

व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर उनके पास टैरिफ का अधिकार नहीं होता, तो कम से कम सात युद्धों में से चार युद्ध चल रहे होते। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे टैरिफ पर अपनी स्थिति बदलेंगे, तो उन्होंने कहा, “सभी कहते हैं कि मैं सही हूं, उन्होंने अरबों डॉलर पाए जिन्हें वे जानते तक नहीं थे।”

उन्होंने आगे कहा, “हम फिर से एक अमीर और शक्तिशाली देश बन गए हैं, क्योंकि, आप जानते हैं, मैंने सात युद्ध समाप्त किए हैं। कम से कम आधे युद्ध मेरे व्यापार और टैरिफ क्षमता की वजह से। अगर टैरिफ का अधिकार नहीं होता, तो कम से कम चार युद्ध चल रहे होते। भारत और पाकिस्तान को देखें, वे तैयार थे। सात विमान गिराए गए… मैं नहीं कहना चाहता कि मैंने ठीक क्या कहा, लेकिन जो कहा वह बहुत प्रभावी था। हमने केवल सैकड़ों अरब डॉलर कमाए ही नहीं, बल्कि टैरिफ की वजह से हम एक पीसकीपर भी बने।”

ट्रंप लगातार दावा करते रहे हैं कि मई में भारत की सशस्त्र सेनाओं की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्श खत्म करने में उनका योगदान रहा। हालांकि, भारतीय सरकार ने किसी तीसरे पक्ष की इस संधि में भागीदारी को पूरी तरह खारिज किया है।

ट्रंप के ये बयान नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा से कुछ दिन पहले आए हैं। शांति के नोबल पुरस्कार की घोषणा 10 अक्टूबर को होगी। ट्रंप लंबे समय से इस सम्मान के लिए प्रयासरत हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल ही में अपने नामांकन के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन भी मांगा और दोहराया कि सात युद्धों को समाप्त करने के बावजूद पुरस्कार न मिलने पर यह अमेरिका के लिए अपमान होगा।

अमेरिका के हित में टैरिफ

ट्रंप ने आगे कहा कि टैरिफ अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि टैरिफ न केवल अमेरिका को आर्थिक लाभ दिलाते हैं बल्कि शांति बनाए रखने में भी मदद करते हैं।

उन्होंने कहा, “मैं नहीं कहना चाहता कि मैंने ठीक क्या कहा, लेकिन जो कहा वह बहुत प्रभावी था। हमने केवल सैकड़ों अरब डॉलर कमाए ही नहीं, बल्कि टैरिफ की वजह से हम एक पीसकीपर भी बने।”

पाकिस्तान सेना प्रमुख की सराहना

हाल ही में, ट्रंप ने पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनिर का हवाला दिया, जिन्होंने ​क​थित तौर पर उन्हें धन्यवाद दिया कि उन्होंने “संभावित युद्ध को रोका।” मुनिर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र के बाद व्हाइट हाउस का दौरा किया और ट्रंप के हस्तक्षेप के लिए आभार जताया।

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष

भारत की सशस्त्र सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर 6-7 मई की रात शुरू किया। इस ऑपरेशन का लक्ष्य पाकिस्तान और पाकिस्तान अ​धिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाना था। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। ऑपरेशन के दौरान दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसी देशों के बीच चार दिन तक जबरदस्त सैन्य टकराव जारी रहा।

First Published - October 7, 2025 | 9:56 AM IST

संबंधित पोस्ट