WeWork India IPO GMP: वीवर्क इंडिया आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम पॉजिटिव से लगातार गिरते हुए अब सपाट लेवल पर पहुंच गया है। इस आईपीओ के लिए मंगलवार को बोली लगाने का आखिरी दिन है। आईपीओ को अब तक केवल 42 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन ही मिला। वहीं, ग्रे मार्केट में भी शेयर की मांग को जहतजा लगा है। हालांकि, आईपीओ खुलने से पहले कंपनी एंकर निवेशकों से 1348 करोड़ रुपये जुटा लिए। कंपनी ने अपने प्राइस बैंड 615-648 रुपये प्रति शेयर रखा है। प्राइस बैंड के अपर एंड पर कंपनी का लक्ष्य 3,000 करोड़ रुपये जुटाने है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर है। यानी इसमें 4.63 करोड़ इक्विटी शेयर पेशकश पर रखे जाएंगे और कोई फ्रेश इश्यू जारी नहीं किया जाएगा।
बाजार की नॉन-ऑफिशियल गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, ग्रे मार्केट में वीवर्क इंडिया के शेयर 648 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 648 रुपये पर ही ट्रेड कर रहे हैं। यानी ग्रे मार्केट में कंपनी के नॉन लिस्टेड शेयरों की डिमांड नहीं है। यह आईपीओ के सपाट लेवल पर लिस्टिंग का इशारा देता है।
यह भी पढ़ें: IPO लाने जा रही फिजिक्सवाला के पेड यूजर्स की संख्या 44.6 लाख पहुंची, FY23 से 153% का इजाफा
वीवर्क इंडिया आईपीओ के सब्सक्रिप्शन स्टेटस की बात करें तो अब तक इस इश्यू को निवेशकों से ठंडा रिस्पांस मिला है। मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे तक केवल 42 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने पेशकश पर 2,54,89,748 शेयर रखें हैं। जबकि अभी तक 1,07,80,928 शेयरों के लिए ही बोलियां मिली है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIBs) के हिस्से को 55 फीसदी, रिटेल इन्वेस्टर की केटेगरी को 51 फीसदी और नेस्ट इंस्टीट्यूशल निवेशकों ने 09 प्रतिशत अप्लाई किया है। हालांकि, कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को 1.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
यह भी पढ़ें: IPO Listing: Glottis और Fabtech IPO की फिकी एंट्री, एक में 35% की गिरावट; दूसरे ने दिया मामूली प्रीमियम
एसबीआई सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कंपनी को ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है। रिपोर्ट के अनुसार, वीवर्क इंडिया भारत में वीवर्क ब्रांड की एक्सक्लूसिव लाइसेंसी है। इसका वीवर्क ग्लोबल के साथ मजबूत साझेदारी है। वीवर्क ग्लोबल 35 देशों में 600 से अधिक लोकेशंस पर कार्यरत है।
ब्रोकरेज ने कहा कि ₹648 के ऊपरी प्राइस बैंड पर यह इश्यू FY25 के लिए 50.1x के P/E मल्टीपल पर वैल्यू किया गया है। यह मूल्यांकन मौजूदा स्तर पर उचित (fairly valued) लगता है। हम कंपनी पर ‘न्यूट्रल’ राय बनाए रखते हैं। लिस्टिंग के बाद इसके प्रदर्शन को करीब से मॉनिटर करेंगे।
आनंद राठी ने IPO को ‘सब्सक्राइब फॉर लॉन्ग टर्म’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के अनुसार, ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी की FY25 के लिए P/S वैल्यू 4.4x है। इस आधार पर कंपनी का पोस्ट-इश्यू मार्केट कैप ₹8,684.7 करोड़ बनता है। कंपनी प्रमुख शहरों में विस्तार कर रही है। यह एंटरप्राइज़ क्लाइंट्स और डिजिटल इनोवेशन पर भी फोकस कर रही है। Q1FY26 में नेट मेंबरशिप फीस का 60.6% एंटरप्राइज़ क्लाइंट्स से आया है।