facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

IPO लाने जा रही फिजिक्सवाला के पेड यूजर्स की संख्या 44.6 लाख पहुंची, FY23 से 153% का इजाफा

फिजिक्सवाला का औसत ऑनलाइन कलेक्शन (ACPU) FY25 में बढ़कर ₹3,682.79 तक पहुंच गया। वहीं, डेली एक्टिव यूजर्स (DAU) FY23 के 9.3 लाख से बढ़कर 27 लाख हो गए।

Last Updated- October 07, 2025 | 12:23 PM IST
PhysicsWallah IPO
Representative Image

आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी में जुड़ी एजुकेशन प्लेटफॉर्म फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) ने वित्त वर्ष 2025 (FY25) में अपने पेड यूजर्स की संख्या में 153.4% का इजाफा दर्ज किया है। कंपनी के अनुसार FY23 में जहां यह संख्या 17.6 लाख थी, वहीं FY25 में यह बढ़कर 44.6 लाख पहुंच गई।

FY25 में प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन चैनल के जरिए 41.3 लाख यूनिक ट्रांजैक्टिंग यूजर्स जुड़े। इसके साथ ही कंपनी ने अपने एजुकेशनल पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए 13 अलग-अलग शिक्षा कैटेगरीज में प्रवेश किया, जो उसके स्केल और रीच दोनों में बढ़ोतरी को दिखाता है।

यूट्यूब पर मुफ्त कोर्सेस से हुई शुरुआत

15 जुलाई 2025 तक कंपनी के प्रमुख यूट्यूब चैनल ‘Physics Wallah – Alakh Pandey’ के 1.37 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो गए। वहीं, जून 2025 तक फिजिक्सवाला की डिजिटल मौजूदगी 207 यूट्यूब चैनलों पर बढ़कर 9.88 करोड़ सब्सक्राइबर्स तक पहुंच गई। FY23 से FY25 के बीच यह बढ़ोतरी 41.8% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से हुई।

फिजिक्सवाला ने शुरुआत में यूट्यूब पर मुफ्त कोर्सेस के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी और अब यह एक मल्टी-चैनल एजुकेशन इकोसिस्टम में बदल चुका है, जिसमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स, टेक-इनेबल्ड ऑफलाइन सेंटर्स और हाइब्रिड टू-टीचर क्लासरूम मॉडल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | IPO Listing: Glottis और Fabtech IPO की फिकी एंट्री, एक में 35% की गिरावट; दूसरे ने दिया मामूली प्रीमियम

कंपनी का ACPU बढ़कर ₹3,682.79 हुआ

फिजिक्सवाला का औसत ऑनलाइन कलेक्शन (ACPU) FY25 में बढ़कर ₹3,682.79 तक पहुंच गया। वहीं, डेली एक्टिव यूजर्स (DAU) FY23 के 9.3 लाख से बढ़कर 27 लाख हो गए। इसी अवधि में छात्रों की औसत एंगेजमेंट टाइम भी 93 मिनट से बढ़कर 111 मिनट हो गया।

मार्च 2025 तक कंपनी के भारत और मिडल ईस्ट में 109 शहरों में 198 फिजिकल सेंटर्स संचालित हो रहे थे। इसके अलावा, फिजिक्सवाला के 14 मोबाइल ऐप्स को मार्च 2025 तक 64.5 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका था।

आगे बढ़ते हुए कंपनी प्रोफेशनल स्किल डेवलपमेंट और अपस्किलिंग कोर्सेस में भी विस्तार कर रही है। इसके अंतर्गत PW MedEd (NEET PG के लिए), PW Curious Jr. (अर्ली लर्नर्स के लिए) और Utkarsh (सरकारी परीक्षाओं के लिए) जैसे ऐप्स लॉन्च किए गए हैं। इस तरह कंपनी शिक्षा क्षेत्र के पूरे लाइफसाइकल को कवर करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

First Published - October 7, 2025 | 12:23 PM IST

संबंधित पोस्ट