facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : एनपीसीआई ने नई सहायक कंपनी बनाईग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : बड़े लेनदेन के लिए होगी चेहरे से पहचानटेक बेरोजगारी और अतीत से मिले सबक: क्या AI से मानवता के सिर पर लटकी है खतरे की तलवार?खपत के रुझान से मिल रहे कैसे संकेत? ग्रामीण उपभोग मजबूत, शहरी अगले कदम परEditorial: प्रतिस्पर्धा में हो सुधार, नीति आयोग ने दी चीन और आसियान पर ध्यान देने की सलाहबिहार विधान सभा चुनाव: भाजपा ने चिराग पासवान से संपर्क साधा, सीट बंटवारे पर की बातचीतग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : ‘देश भर में सीबीडीसी शुरू करने की जल्दबाजी नहीं’प्रधानमंत्री मोदी कल देंगे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तोहफापंजाब ने ‘कोल्ड्रिफ’ की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, मिलावटी कफ सिरप से 16 बच्चों की मौत!ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : हथियार के रूप में न हो तकनीक – सीतारमण

इन 7 मिडकैप फंड को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक, 5 साल में ₹1 लाख के बना दिये ₹4 लाख

Top-7 Mid Cap Funds: शेयरखान ने म्युचुअल फंड की मिडकैप कैटेगरी में 7 फंड्स को टॉप पिक बनाया है। इन स्कीम्स में बीते 5 साल में सालाना 32% तक का रिटर्न दिया

Last Updated- October 07, 2025 | 4:34 PM IST
Mid Cap Funds

Top-7 Mid Cap Funds: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने म्युचुअल फंड पर अपनी अक्टूबर 2025 की रिपोर्ट जारी की है। इस बार, ब्रोकरेज ने Top Pick में मिड कैप कैटेगरी से 7 फंड्स को चुना है। इन फंड्स ने निवेशकों को बीते पांच साल में 23 से 32 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। जिससे पांच साल में उनकी वेल्थ चार गुना बढ़ गई है। यानी कि अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इन फंड्स में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश (lump sum) किया हैं, तो आज उनके फंड की कुल वैल्यू 4 लाख रुपये से ज्यादा होती। AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में इनफ्लो हासिल करने के मामले में मिड कैप फंड्स दूसरे नंबर पर रहे। मिड कैप फंड्स में 5,330 करोड़ रुपये का निवेश आया।

निवेशकों को हर साल मिला 23-32% तक रिटर्न

शेयरखान ने मिड कैप कैटेगरी से टॉप पिक में इस बार इन स्कीम्स को शामिल किया है। जिनमें निवेशकों को हर साल 23-32 फीसदी तक तगड़ा रिटर्न मिला है।

Also Read: Mutual Funds में फंसे हैं ₹3,452 करोड़! कहीं आपका भी पैसा तो नहीं? ऐसे करें चेक और क्लेम

मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड (Motilal Oswal Midcap Fund)

एकमुश्त निवेश: ₹1 लाख
5 साल का रिटर्न: 32.12% CAGR
5 साल बाद फंड की वैल्यू: ₹4.01 लाख

मिनिमम निवेश: ₹500
मिनिमम SIP निवेश: ₹500
एक्सपेंस रेशियो: 1.54% AUM: ₹34,780 करोड़

एचडीएफसी मिड कैप फंड (HDFC Mid Cap Fund)

एकमुश्त निवेश: ₹1 लाख
5 साल का रिटर्न: 27.58% CAGR
5 साल बाद फंड की वैल्यू: ₹3.38 लाख

मिनिमम निवेश: ₹100
मिनिमम SIP निवेश: ₹100
एक्सपेंस रेशियो: 1.37%
AUM: ₹83,105 करोड़

Also Read: आ गया दिवाली बोनस! एकमुश्त निवेश करें, SIP में लगाएं पैसा या बनाएं इमरजेंसी फंड?

एडलवाइस मिड कैप फंड (Edelweiss Mid Cap Fund)

एकमुश्त निवेश: ₹1 लाख
5 साल का रिटर्न: 27.9% CAGR
5 साल बाद फंड की वैल्यू: ₹3.42 लाख

मिनिमम निवेश: ₹100
मिनिमम SIP निवेश: ₹100
एक्सपेंस रेशियो: 1.67%
AUM: ₹11,297 करोड़

एचएसबीसी मिडकैप फंड (HSBC Midcap Fund)

एकमुश्त निवेश: ₹1 लाख
5 साल का रिटर्न: 22.68% CAGR
5 साल बाद फंड की वैल्यू: ₹2.78 लाख

मिनिमम निवेश: ₹5,000
मिनिमम SIP निवेश: ₹500
एक्सपेंस रेशियो: 1.71%
AUM: ₹11,749 करोड़

Also Read: RBI के फैसले के बाद क्या करें निवेशक? MF के जरिए बॉन्ड में लगाएं पैसा या बना लें दूरी

सुंदरम मिड कैप फंड (Sundaram Mid Cap Fund)

एकमुश्त निवेश: ₹1 लाख
5 साल का रिटर्न: 25.17% CAGR
5 साल बाद फंड की वैल्यू: ₹3.07 लाख

मिनिमम निवेश: ₹100
मिनिमम SIP निवेश: ₹100
एक्सपेंस रेशियो: 1.74%
AUM: ₹12,501 करोड़

फ्रैंकलिन इंडिया मिड कैप फंड (Franklin India Mid Cap Fund)

एकमुश्त निवेश: ₹1 लाख
5 साल का रिटर्न: 23.06% CAGR
5 साल बाद फंड की वैल्यू: ₹2.82 लाख

मिनिमम निवेश: ₹5,000
मिनिमम SIP निवेश: ₹500
एक्सपेंस रेशियो: 1.76%
AUM: ₹12,251 करोड़

Also Read: कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यान

व्हाइटओक कैपिटल मिड कैप फंड (WhiteOak Capital Mid Cap Fund)

व्हाइटओक कैपिटल मिड कैप फंड को अभी बाजार में लॉन्च हुए पांच साल का समय नहींं हुआ है। हालांकि इस स्कीम ने अपनी शुरुआत से अब तक निवेशकों को 23.82% का शानदार रिटर्न दिया है।

मिनिमम निवेश: ₹500
मिनिमम SIP निवेश: ₹100
एक्सपेंस रेशियो: 0.46%
AUM: ₹ 3,582 करोड़

नोट: स्कीम्स का रिटर्न 29 अगस्त 2025 तक की NAV के आधार पर।

वैश्विक उठापटक का दिखा असर

वैश्विक अनिश्चितताओं, ट्रंप टैरिफ और भू-राजनीतिक तनाव के चलते शेयर बाजारों में  बीते एक साल से उठापटक का सिलसिला जारी है। इसका असर इन फंड्स के एक साल के रिटर्न पर भी देखने को मिला है। इन फंड्स का बीते एक साल का रिटर्न -2.62% से 2.69% के बीच रहा है। हालांकि लॉन्ग टर्म में इन फंड्स ने बेहतर रिटर्न दिया है। बीते तीन साल में इन फंड्स का रिटर्न 21% से 28% के बीच रहा है। वहीं, पिछले पांच साल में इन फंड्स ने 23 से 32% का शानदार रिटर्न दिया है।


(डिस्क्लेमर: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान की रिपोर्ट के आधार पर टॉप पिक की डीटेल दी गई है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - October 7, 2025 | 4:19 PM IST

संबंधित पोस्ट