facebookmetapixel
मुंबई में ₹1.05 लाख करोड़ के टनल रोड नेटवर्क से भीड़भाड़ घटेगी, शहर को मिलेगी निर्बाध कनेक्टिविटीबिहार: विश्व का प्रथम गणराज्य जो अब कहीं गुम है — राजनीतिक जुनून की देनRBI का राज्यों को संकेत, बढ़ती बॉन्ड यील्ड के बीच बाजार उधारी को टालने की दी सलाहUPL के मजबूत तिमाही नतीजों से शेयर 1.7% चढ़ा, एडवांटा और लैटिन अमेरिकी बाजारों ने दिखाया दमराष्ट्रीय राजमार्गों के टोल नियमों में होगा बड़ा बदलाव, नीति आयोग और IIT दिल्ली मिलकर तय करेंगे नए बेस रेटPM Internship Scheme में होंगे बड़े बदलाव, युवाओं के लिए योग्यता मानदंड शिथिल करने पर विचारबाजार हलचल: FPI की बिकवाली से सूचकांकों पर दबाव, IPOs के लिए हलचल वाला हफ्ताअनुसूची ‘M’ का पालन न करने वाली दवा कंपनियों पर नियामकीय कार्रवाई तय, CDSCO ने राज्यों को दिए निर्देशभारत के ईवी बाजार में त्योहारी जंग, टेस्ला और विनफास्ट में कड़ा मुकाबलाHAL बनाएगा नया R&D मैन्युअल, एरोस्पेस तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम

जून तिमाही में रफ्तार पकड़ सकती है भारतीय अर्थव्यवस्था, होगी साल की सबसे तेज ग्रोथ- सर्वे

पहली तिमाही में आर्थिक गतिविधियों पर सर्विस सेक्टर की बढ़त मांग और निवेश गतिविधियों का सकारात्मक असर दिख रहा है।

Last Updated- August 25, 2023 | 10:52 AM IST
Government to appoint agency to ascertain size of digital economy

जून तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ सकती है। रॉयटर्स के द्वारा अर्थशास्त्रियों के बीच कराए गए एक सर्वे में ये बात सामने आई है कि जून तिमाही में बीते एक साल में सबसे तेजी के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था बढ़ सकती है।

अर्थशास्त्रियों के बीच कराए गए पोल के अनुसार, अप्रैल से जून के बीच अर्थव्यवस्था 7.7 फीसदी की रफ्तार से बढ़ सकती है। सर्वे के मुताबिक सर्विस सेक्टर की ग्रोथ, मजबूत मांग और सरकार के द्वारा खर्च बढ़ाने से घरेलू अर्थव्यवस्था को मदद मिल रही है।

51 अर्थशास्त्रियों से ली गई राय

रॉयटर्स के इस सर्वे में 51 अर्थशास्त्रियों से राय ली गई जिसमें से 49 ने माना कि जून तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार मार्च तिमाही के मुकाबले अधिक रहेगी। मार्च तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.1 फीसदी की दर से बढ़ी थी।

ये भी पढ़ें- Q1FY24: शीर्ष 5 कारोबारी समूहों का मिलाजुला प्रदर्शन

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

रॉयटर्स की रिपोर्ट में इक्रा के चीफ इकोनॉमिस्ट अदिति नैयर के हवाले से लिखा गया है कि पहली तिमाही में आर्थिक गतिविधियों पर सर्विस सेक्टर की बढ़त मांग और निवेश गतिविधियों का सकारात्मक असर दिख रहा है। वहीं तिमाही के दौरान कैपिटल एक्सपेंडिचर पिछले साल के मुकाबले 1750 अरब रुपये से बढ़कर 2785 अरब रुपये पर पहुंच गया।

First Published - August 25, 2023 | 10:52 AM IST

संबंधित पोस्ट