जून तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ सकती है। रॉयटर्स के द्वारा अर्थशास्त्रियों के बीच कराए गए एक सर्वे में ये बात सामने आई है कि जून तिमाही में बीते एक साल में सबसे तेजी के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था बढ़ सकती है।
अर्थशास्त्रियों के बीच कराए गए पोल के अनुसार, अप्रैल से जून के बीच अर्थव्यवस्था 7.7 फीसदी की रफ्तार से बढ़ सकती है। सर्वे के मुताबिक सर्विस सेक्टर की ग्रोथ, मजबूत मांग और सरकार के द्वारा खर्च बढ़ाने से घरेलू अर्थव्यवस्था को मदद मिल रही है।
51 अर्थशास्त्रियों से ली गई राय
रॉयटर्स के इस सर्वे में 51 अर्थशास्त्रियों से राय ली गई जिसमें से 49 ने माना कि जून तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार मार्च तिमाही के मुकाबले अधिक रहेगी। मार्च तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.1 फीसदी की दर से बढ़ी थी।
ये भी पढ़ें- Q1FY24: शीर्ष 5 कारोबारी समूहों का मिलाजुला प्रदर्शन
क्या है एक्सपर्ट्स की राय
रॉयटर्स की रिपोर्ट में इक्रा के चीफ इकोनॉमिस्ट अदिति नैयर के हवाले से लिखा गया है कि पहली तिमाही में आर्थिक गतिविधियों पर सर्विस सेक्टर की बढ़त मांग और निवेश गतिविधियों का सकारात्मक असर दिख रहा है। वहीं तिमाही के दौरान कैपिटल एक्सपेंडिचर पिछले साल के मुकाबले 1750 अरब रुपये से बढ़कर 2785 अरब रुपये पर पहुंच गया।