facebookmetapixel
कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबाव

जून तिमाही में रफ्तार पकड़ सकती है भारतीय अर्थव्यवस्था, होगी साल की सबसे तेज ग्रोथ- सर्वे

पहली तिमाही में आर्थिक गतिविधियों पर सर्विस सेक्टर की बढ़त मांग और निवेश गतिविधियों का सकारात्मक असर दिख रहा है।

Last Updated- August 25, 2023 | 10:52 AM IST
Government to appoint agency to ascertain size of digital economy

जून तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ सकती है। रॉयटर्स के द्वारा अर्थशास्त्रियों के बीच कराए गए एक सर्वे में ये बात सामने आई है कि जून तिमाही में बीते एक साल में सबसे तेजी के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था बढ़ सकती है।

अर्थशास्त्रियों के बीच कराए गए पोल के अनुसार, अप्रैल से जून के बीच अर्थव्यवस्था 7.7 फीसदी की रफ्तार से बढ़ सकती है। सर्वे के मुताबिक सर्विस सेक्टर की ग्रोथ, मजबूत मांग और सरकार के द्वारा खर्च बढ़ाने से घरेलू अर्थव्यवस्था को मदद मिल रही है।

51 अर्थशास्त्रियों से ली गई राय

रॉयटर्स के इस सर्वे में 51 अर्थशास्त्रियों से राय ली गई जिसमें से 49 ने माना कि जून तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार मार्च तिमाही के मुकाबले अधिक रहेगी। मार्च तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.1 फीसदी की दर से बढ़ी थी।

ये भी पढ़ें- Q1FY24: शीर्ष 5 कारोबारी समूहों का मिलाजुला प्रदर्शन

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

रॉयटर्स की रिपोर्ट में इक्रा के चीफ इकोनॉमिस्ट अदिति नैयर के हवाले से लिखा गया है कि पहली तिमाही में आर्थिक गतिविधियों पर सर्विस सेक्टर की बढ़त मांग और निवेश गतिविधियों का सकारात्मक असर दिख रहा है। वहीं तिमाही के दौरान कैपिटल एक्सपेंडिचर पिछले साल के मुकाबले 1750 अरब रुपये से बढ़कर 2785 अरब रुपये पर पहुंच गया।

First Published - August 25, 2023 | 10:52 AM IST

संबंधित पोस्ट