facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

NPPA का बड़ा फैसला, डायबिटीज, इन्फेक्शन जैसी बीमारियों की 41 दवाओं के घटेंगे दाम

सरकार ने 41 दवाओं और 6 फॉर्मूलेशन के रेट तय किए हैं, जिनमें शुगर, दर्द, हार्ट, लिवर, इन्फेक्शन, एलर्जी, मल्टीविटामिन, एंटासिड, एंटीबायोटिक्स समेत 41 दवाएं शामिल हैं। 

Last Updated- May 16, 2024 | 12:02 PM IST
medicine price
Representative Image

Medicine Price Cut: भारत सरकार ने हार्ट, लिवर जैसी कई बीमारियों के इलाज में काम आने वाली दवाइयों के दाम में कटौती करने का फैसला लिया है। सरकार ने 41 दवाओं और 6 फॉर्मूलेशन के रेट तय किए हैं, जिनमें शुगर, दर्द, हार्ट, लिवर, इन्फेक्शन, एलर्जी, मल्टीविटामिन, एंटासिड, एंटीबायोटिक्स समेत 41 दवाएं शामिल हैं। 

केंद्र सरकार के इस फैसले से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। 

NPPA की बैठक में हुआ फैसला

नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NPPA) की 143वीं बैठक में दवाओं के दाम कम करने का फैसला लिया गया है। साथ ही इसको लेकर एक गजेट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इसके अलावा, कंपनियों को तत्‍काल प्रभाव से डीलर्स, स्टॉकिस्ट को इस बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। 

सरकार के निर्देश में यह भी कहा गया है कि दवा कंपनियां कस्टमर्स से सिर्फ दवा की कीमत के अतिरिक्‍त GST ही ले सकती है। 

यह भी पढ़ें: Taking the heat off: गर्मी से हलाकान कर्मचारियों के लिए कंपनियां कर रहीं खास इंतजाम

आम जनता को मिलेगी राहत

देश के तमाम लोग एलर्जी, इन्‍फेक्‍शन, शुगर, पेनकिलर, हार्ट, लिवर, मल्टीविटामिन, एंटीबायोटिक्स आदि ऐसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। इन बीमारियों का इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं काफी महंगी होती हैं। सरकार ने इन दवाओं की बढ़ती कीमतों को कंट्रोल करने के लिए NPPA की बैठक में 41 दवाओं के दाम कम करने का फैसला लिया। 

देश में 10 करोड़ से भी ज्यादा डायबिटीज के मरीज है। ऐसे में इस बीमारी से जुड़ी दवाओं के दाम घटने से आम जनता को काफी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Essential Medicines Price: मरीजों के लिए राहत, 782 आवश्यक दवाओं की कीमतों में मार्च 2025 तक नहीं होगी बढ़ोतरी

बता दें कि फरवरी 2024 में भी NPPAने डाइबिटीज और हाइपरटेंशन दोनों बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली 69 दवाओं के दाम कम किए थे। NPPA ने इन बीमारियों में इस्तेमाल की जाने वाली 69 दवाओं के फॉर्मूलेशन का रिटेल प्राइस को तय किया था और 31 फॉर्मुलेशन वाली दवाओं की कीमतों पर फैसला लिया था।

First Published - May 16, 2024 | 10:14 AM IST

संबंधित पोस्ट