facebookmetapixel
राज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़ेअर्थव्यवस्था 7% की रफ्तार से बढ़ सकती है, आगे के सुधारों से वृद्धि दर में और तेजी संभव: CEA वी अनंत नागेश्वरनराजकोषीय मोर्चे पर राहत: चालू वित्त वर्ष के 9 महीनों में बजट अनुमान का 54.5% रहा राजकोषीय घाटाविश्व बैंक का भारत को बड़ा समर्थन: अगले 5 वर्षों में रोजगार के लिए मिलेगा $10 अरब तक सालाना लोनभारत में iPhone 16 बना सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन, Apple का दबदबा बढ़ा2026 की खराब शुरुआत: जनवरी में शेयर बाजार 10 साल में सबसे कमजोर, सेंसेक्स-निफ्टी 3% से ज्यादा गिरेजीप इंडिया का मास्टरप्लान: ‘Jeep 2.0’ रणनीति के साथ भारत को ग्लोबल एक्सपोर्ट हब बनाने की तैयारीGold-Silver ETF में सबसे बड़ी एकदिवसीय गिरावट, डॉलर मजबूत होने से निवेशकों में घबराहटमेटल शेयरों की भारी बिकवाली से बाजार लुढ़का, बजट से पहले सेंसेक्स-निफ्टी पर दबावITC का बड़ा दांव: प्रीमियम प्रोडक्ट्स में शामिल हुआ ‘ताजा जायका’, अब सीधे क्लाउड किचन से होगी डिलीवरी

Taking the heat off: गर्मी से हलाकान कर्मचारियों के लिए कंपनियां कर रहीं खास इंतजाम

कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों को ओरल रीहाइड्रेशन सॉल्ट ओआरएस का घोल और एनर्जी ड्रिंक पिला रही हैं तो कुछ कंपनियां ऐसी वर्दी बना रही हैं, जिसमें हवा आरपार जाती हो।

Last Updated- May 15, 2024 | 11:24 PM IST
गर्मी से हलाकान कर्मचारियों के लिए कंपनियां कर रहीं खास इंतजाम, Recharge zones to cool clothing: Indian companies' summer strategies

Taking the heat off: देश इस साल भी चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों से जूझ रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही पारा 44 डिग्री को पार कर रहा है। ऐसे में ई-कॉमर्स से लेकर इस्पात क्षेत्र की तमाम कंपनियां अपने कर्मचारियों को मौसम की मार से महफूज रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।

इनमें से कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों को ओरल रीहाइड्रेशन सॉल्ट ओआरएस का घोल और एनर्जी ड्रिंक पिला रही हैं तो कुछ कंपनियां ऐसी वर्दी बना रही हैं, जिसमें हवा आरपार जाती हो। कुछ कंपनियां उनके सुस्ताने और आराम करने के लिए रीचार्ज रूम भी बना रही हैं।

टाटा स्टील के कारखानों में कामगारों को भट्ठी और गर्म धातु से आने वाली गर्मी से पूरे साल दो-चार होना पड़ता है मगर गर्मी के मौसम में हालात और विकट हो जाते हैं। कंपनी इसके लिए दो महीने पहले ही तैयारी शुरू कर देती है, जिसमें कई तरीके अपनाए जाते हैं।

कंपनी के प्रवक्ता कहते हैं, ‘हम अपने कारखानों में कर्मचारियों को एक जगह इकट्ठा कर गर्मी और लू के खतरे तथा उनसे बचने के तरीकों के बारे में बताते हैं।’ टाटा स्टील का कहना है कि कर्मचारियों के शरीर में पानी की कमी नहीं होने देने के लिए सभी भट्ठियों, धातु पिघलाने वाले हिस्सों और रोलिंग मिल्स में हर समय ठंडा पानी तैयार रखा जाता है।

बीच-बीच में ओआरएस भी दिया जाता है और गर्म धातु से निकलने वाली गर्मी का असर कम करने के लिए कर्मचारियों को खास पोशाक भी दी जाती हैं। प्रवक्ता बताते हैं, ‘कर्मचारियों को सुस्ताने और ठंडा होने का समय देने के लिए वातानुकूलित विश्राम गृह भी बनाए जा रहे हैं।’

एमेजॉन इंडिया के सामान पहुंचाने वाले कर्मचारी दिन में ज्यादातर वक्त लू के थपेड़ों के बीच सड़क पर ही बिताते हैं। उन्हें और दफ्तरों में काम करने वालों को गर्मी से बचाने के लिए कंपनी ने खास इंतजाम किए हैं। इसके तहत हवा की आवाजाही का बेहतर प्रबंध किया गया है, खास जगहों पर और पूरे भारत में एमेजॉन के दफ्तरों तथा गोदामों में ओआरएस दिया जा रहा है। छोटे शहरों और गांवों में इसका खास इंतजाम है। कर्मचारियों को गर्मी से बचने के तरीके भी बताए एवं सिखाए जा रहे हैं।

भोजन पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी ने ज्यादा मांग वाले इलाकों में और स्विगी इंस्टामार्ट पॉड्स के करीब 300 से ज्यादा रीचार्ज जोन बनाए हैं। ये केवल स्विगी के डिलिवरी कर्मियों के लिए नहीं हैं बल्कि कोई भी डिलिवरी कर्मी इसका इस्तेमाल कर सकता है। कंपनी के प्रवक्ता बताते हैं कि यहां छाया और एनर्जी ड्रिंक के जरिये गर्मी से निजात मिलती है तथा मोबाइल चार्जिंग पॉइंट भी है।

स्विगी का कहना है कि वह अपने ऐप के जरिये डिलिवरी कर्मचारियों के लगातार संपर्क में रहती है और उन्हें लू से बचने की सलाह देती रहती है। प्रवक्ता का कहना है, ‘उनकी वर्दी हवादार कपड़े से बनी है और उन्हें खतरनाक अल्ट्रावायलेट किरणों से बचने के लिए समर स्लीव भी दिए जा रहे हैं।’

फ्लिपकार्ट सामान पहुंचाने वाले कर्मचारियों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए अपने दफ्तरों और गोदामों में ग्लूकोज पेय पंखे और कूलर भी लगा रही है। कंपनी की वाइस प्रेसिडेंट और एचआर लीडर प्राजक्ता कनगलेकर बताती हैं कि दोपहर में डिलिवरी के मामले में कंपनी ढील बरत रही है और ज्यादा गर्मी होने पर कर्मचारियों को आराम करने की मोहलत दे रही है।

आईटीसी ने अपने सभी कर्मचारियों को बढ़ती गर्मी और लू के बीच एहतियात बरतने को कहा है। कंपनी में कॉरपोरेट एचआर प्रमुख अमिताभ मुखर्जी का कहना है कि उनकी सभी इकाइयां एकदम चौकस हैं और गर्मी का पूरा ध्यान रखते हुए जरूरी कदम उठा रही हैं।

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, रक्तचाप और वसा कम करने वाली दवाओं तथा प्लेटलेट्स को नियंत्रित करने वाली दवाओं की मांग भी तेज होती जा रही है। सिप्ला के प्रबंध निदेशक तथा ग्लोबल सीईओ उमंग वोहरा बताते हैं कि ओआरएस जैसे उत्पादों की मांग बढ़ती जा रही है और पिछले साल से ज्यादा है।

First Published - May 15, 2024 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट