इस सप्ताह विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महानिदेशक (डीजी) न्गोजी ओकोंजो इवेला से नई दिल्ली में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मुलाकात हो सकती है। इस दौरान दोनों व्यापार संबंधी वैश्विक मसलों पर चर्चा करेंगे।
इस साल फरवरी की शुरुआत में ओकोंजो इवेला की नियुक्ति के बाद उनकी यह पहली भारत यात्रा होगी। यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है, जब डब्ल्यूटीओ का 12वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन 30 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच जिनेवा में होने वाला है। मंत्रियों का सम्मेलन (एमसी) डब्ल्यूटीओ का निर्णय लेने वाला सबसे प्रमुख निकाय है और साथ ही इसमें किसी भी बहुपक्षीय व्यापार समझौतों से जुड़े सभी मसलों पर फैसले किए जाते हैं। एमसी सामान्यतया हर साल दो बार होता है, लेकिन इस बार यह बैठक 4 साल के अंतराल पर होने जा रहा है क्योंकि महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ओकोंजो इवेला के बीच बैठक 22 अक्टूबर को होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी डब्ल्यूटीओ कीडीजी की बैठक हो सकती है।’ कृषि, मत्स्य उद्योग और हाल में भारत व दक्षिण अफ्रीका द्वारा कोविड-19 टीके पर कारोबार संबंधी बौद्धिक संपदा अधिकार (ट्रिप्स) को लेकर उठाए गए मसले पर इस बैठक में चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा डब्ल्यूटीओ में विभिन्न सुधारों पर भी चर्चा हो सकती है।
एक और सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘किसी भी अन्य सुधारों की तरह भारत का समावेशी सुधारों (अगर और जब जरूरत होती है) पर जोर होगा। डब्ल्यूटीओ के साथ आम सहमति पर आधारित एक निकाय होना चाहिए और किसी देश द्वारा लागू की गई नीति निश्चित रूप से पारदर्शी होनी चाहिए। ‘
उपरोक्त अधिकारी ने कहा, ‘भारत एकमात्र देश नहीं है, जिससे 12वें एमसी के पहले डब्ल्यूटीओ कीडीजी चर्चा करने जा रही हैं। वह व्यक्तिगत रूप से अन्य देशों के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगी और व्यापार संबंधी प्रमुख मुद्दों पर हर देश के विचार जानेंगी।’