अमेरिका और चीन में लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच ड्रैगन एक बड़ा स्पाई सेंटर (Spy Centre) खोलने जा रहा है। इस साल की शुरुआत में चीन ने कथित तौर पर एक जासूसी गुब्बारा भी उड़ाया था जिस लेकर जमकर बवाल हुआ था।
US इंटेलिजेंस की एक रिपोर्ट की माने तो चीन जल्द ही क्यूबा (Cuba) में एक जासूसी केंद्र खोल रहा है और यह केंद्र अमेरिका के शहर फ्लोरिडा से मात्र 100 मील की दूरी पर मौजूद एक द्वीप पर लगाया जाएगा।
अमेरिकी मीडिया कंपनी CNN की खबर के अनुसार, क्यूबा ने चीन की इलेक्ट्रॉनिक ईव्सड्रॉपिंग फैसिलिटी को स्थापित करने के लिए सहमति दे दी है। इसके बाद ही चीन और क्यूबा जासूसी केंद्र को लेकर एक समझौते पर पहुंच गए हैं।
इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट के अधिकारियों का यहां तक कहना है कि चीन इसके लिए क्यूबा को अरबों डॉलर का भुगतान भी करने को तैयार है। इस तरह से चीन अमेरिका पर अपनी पैनी निगाह रखेगा।
रिपोर्ट्स की माने तो यह जासूसी केंद्र अमेरिका के फ्लोरिडा शरह से केवल 100 मील की दूरी पर स्थापित किया जा सकता है।
क्यूबा ने इन ख़बरों का किया खंडन
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चीन ने जासूसी केंद्र को बनाना शुरू कर दिया है या नहीं। हालांकि, इन सारे दावों का क्यूबा के उप विदेश मंत्री कार्लोस फर्नांडीज डी कोसियो ने खंडन किया है। उनका कहना है कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
बता दें कि इससे पहले भी एक जासूसी गुब्बारे को लेकर चीन और अमेरिका के बीच विवाद छिड़ गया था। तब अमेरिकी सरकार ने उसे गुब्बारे को गिरा दिया था। हालांकि, चीन से इसे एक सामान्य गुब्बारा बताया था।