‘वाशिंगटन पोस्ट’ की पत्रकार टेलर लॉरेंज उन पत्रकारों में शामिल हो गई हैं, जिनके ट्विटर अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इससे पहले कई पत्रकारों के अकाउंट को ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने निलंबित कर दिया था। लॉरेंज ने कहा कि वह और ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ के एक और पत्रकार ड्रयू हार्वेल मस्क से संबंधित एक लेख के लिए रिसर्च कर रहे थे। उन्होंने इस सप्ताह मस्क से बात करने की कोशिश की थी, जो नाकाम रही। लिहाजा, उन्होंने ट्विटर पर मस्क को टैग करते हुए शनिवार को एक संदेश पोस्ट किया और उनसे साक्षात्कार देने का अनुरोध किया।
लॉरेंज ने कहा कि शनिवार को जब वह यह देखने के लिए ट्विटर पर गईं कि कोई जवाब आया या नहीं, तो उन्हें पता चला कि उनका अकाउंट “स्थायी रूप से निलंबित” कर दिया गया है। लॉरेंज ने शनिवार सुबह ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा कि उन्हें प्रतिबंध लगाने का कारण नहीं बताया गया। इससे पहले पिछले सप्ताह ट्विटर और मस्क को कवर करने वाले कई पत्रकारों के ट्विटर खाते निलंबित कर दिए गए थे।
इनमें ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’, ‘वाशिंगटन पोस्ट’, ‘सीएनएन’, ‘वॉयस ऑफ अमेरिका’ और अन्य संस्थानों के पत्रकार शामिल थे।
