facebookmetapixel
Q2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफाकेंद्रीय बजट 2026-27 पर निर्मला सीतारमण ने अर्थशास्त्रियों से की अहम बैठकEditorial: न्यायालय के भरोसे न रहें, भारत समेत कई देशों में हलचल

‘वॉशिंगटन पोस्ट’ की पत्रकार Taylor Lorenz के ट्विटर अकाउंट पर भी प्रतिबंध

Last Updated- December 19, 2022 | 1:21 PM IST
Twitter Blue Tick: Blue tick returned to celebrities' accounts

‘वाशिंगटन पोस्ट’ की पत्रकार टेलर लॉरेंज उन पत्रकारों में शामिल हो गई हैं, जिनके ट्विटर अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इससे पहले कई पत्रकारों के अकाउंट को ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने निलंबित कर दिया था। लॉरेंज ने कहा कि वह और ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ के एक और पत्रकार ड्रयू हार्वेल मस्क से संबंधित एक लेख के लिए रिसर्च कर रहे थे। उन्होंने इस सप्ताह मस्क से बात करने की कोशिश की थी, जो नाकाम रही। लिहाजा, उन्होंने ट्विटर पर मस्क को टैग करते हुए शनिवार को एक संदेश पोस्ट किया और उनसे साक्षात्कार देने का अनुरोध किया।

लॉरेंज ने कहा कि शनिवार को जब वह यह देखने के लिए ट्विटर पर गईं कि कोई जवाब आया या नहीं, तो उन्हें पता चला कि उनका अकाउंट “स्थायी रूप से निलंबित” कर दिया गया है। लॉरेंज ने शनिवार सुबह ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा कि उन्हें प्रतिबंध लगाने का कारण नहीं बताया गया। इससे पहले पिछले सप्ताह ट्विटर और मस्क को कवर करने वाले कई पत्रकारों के ट्विटर खाते निलंबित कर दिए गए थे।

इनमें ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’, ‘वाशिंगटन पोस्ट’, ‘सीएनएन’, ‘वॉयस ऑफ अमेरिका’ और अन्य संस्थानों के पत्रकार शामिल थे।

First Published - December 19, 2022 | 10:52 AM IST

संबंधित पोस्ट