facebookmetapixel
CBAM नियमों से संकट में छोटे स्टील निर्यातक, यूरोपीय बंदरगाहों पर माल जब्त; ऑर्डर रद्दIndia-EU FTA के उत्साह से लगातार दूसरे दिन चढ़े बाजार, सेंसेक्स 487 अंक उछलाEU से भारत सिर्फ 50,000 टन सेब का आयात करेगा, किसानों की आय बनी रहेगी सुरक्षितIndia-EU FTA से फुटवियर-लेदर सेक्टर को बूस्ट, भारतीय फुटवियर उद्योग के जमेंगे पांवIndia-EU FTA से ऑटो निर्यात को रफ्तार: यूरोप में भारत बन सकता हैं कार मैन्युफैक्चरिंग हबEditorial: ट्रंप की धमकियों से बढ़ी वैश्विक अनिश्चितता, सुरक्षित निवेश बने सोना-चांदीभूली-बिसरी फसलें बन सकती हैं भारत की फूड सिक्योरिटी और क्लाइमेट चैलेंज का जवाबकई मोर्चों पर ‘पहली बार’ वाला बजट, पर भविष्य के लिए अलग सोच जरूरीStock Market: लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 487 अंक उछलाIncome Tax Story: 2014 से 2025 तक क्या बदला? मिडिल क्लास को कितनी राहत मिली

Operation Ajay: इजराइल से लौटने के इच्छुक भारतीयों का पहला समूह गुरुवार शाम को रवाना होगा

Israel-Hamas war: इजराइल में मौजूद 230 भारतीय गुरुवार को रात 9 बजे विमान से ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर भारत के लिए रवाना होंगे।

Last Updated- October 12, 2023 | 2:58 PM IST
Peace on the border is necessary for progress in India-China relations: Jaishankar भारत-चीन संबंधों में प्रगति के लिए सीमा पर शांति जरूरी : जयशंकर

Israel-Hamas war: फलस्तीनी चरमपंथी आतंकवादी समूह हमास के साथ देश में चल रहे युद्ध के बीच इजराइल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए पहला चार्टर विमान बेन गुरियन हवाई अड्डे से गुरुवार शाम को रवाना होगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

भारतीयों से नहीं लिया जाएगा कोई किराया

सूत्रों ने बताया कि इजराइल में मौजूद 230 भारतीय गुरुवार को रात 9 बजे विमान से ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर भारत के लिए रवाना होंगे। हमला शुरू होने के बाद एअर इंडिया ने सात अक्टूबर से अपनी सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है। ऐसे में भारत लौटने में असमर्थ लोगों की मदद के लिए इस चार्टर विमान की व्यवस्था की गई है। भारतीयों से इसके बदले कोई किराया नहीं लिया जाएगा। उनकी वापसी का खर्च सरकार वहन करेगी।

भारतीय दूतावास ने ई-मेल से भेजी पहली लिस्ट

सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किये गए पोस्ट के अनुसार, भारतीय दूतावास ने विशेष उड़ान के लिए पंजीकृत भारतीय नागरिकों की पहली सूची ईमेल से भेज दी है। यह भी कहा गया कि अन्य पंजीकृत लोगों की सूची बाद की उड़ानों के लिए भेजी जाएगी। दूतावास का यह पोस्ट उसी सोशल मीडिया मंच पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर के संदेश के बाद आया है।

Also read: इजराइल में सुरक्षित हैं TCS के 250 कर्मचारी, कंपनी ने दी जानकारी

भारत सरकार ने ‘‘ऑपरेशन अजय’’ लॉन्च किया

जयशंकर ने बुधवार को ‘‘ऑपरेशन अजय’’ शुरू करने की घोषणा की थी। जयशंकर ने लिखा था, ‘‘इजराइल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया जा रहा है। विशेष चार्टर विमान और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं।’’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा और हित के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।’’

इजराइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दूतावास आपकी सुरक्षा और हित के लिए लगातार काम कर रहा है। हम सभी बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं लेकिन कृपया शांत और सतर्क रहें और स्थानीय सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें।’’

First Published - October 12, 2023 | 2:58 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट