facebookmetapixel
खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योग

India-US BTA: वॉशिंगटन में भारतीय अधिकारियों की ट्रंप प्रशासन से सफल वार्ता

मुख्य वार्ताकार और नामित वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के दल के दौरे के बाद सरकार ने बयान देकर यह जानकारी दी।

Last Updated- April 29, 2025 | 11:01 PM IST
India US Trade

वाणिज्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि वाशिंगटन में अधिकारियों की आमने सामने हुई बैठक में प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के शुरुआती चरण या ‘शुरुआती पारस्परिक जीत’ के रास्ते पर चर्चा की गई है। दोनों पक्षों ने शुल्क के साथ-साथ गैर शुल्क मामलों पर ‘सार्थक चर्चा’ की।

मुख्य वार्ताकार और नामित वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के दल के दौरे के बाद सरकार ने बयान देकर यह जानकारी दी। इस दल ने अमेरिका के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ 23 से 25 अप्रैल तक बातचीत की है।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, ‘दल ने साल 2025 की शरद ऋतु (सितंबर-अक्टूबर) तक पारस्परिक रूप से लाभकारी, बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को पूरा करने की राह को लेकर चर्चा की। इसमें शुरुआती पारस्परिक जीत के अवसर भी शामिल हैं।’

साथ ही यह भी कहा गया है कि इन बैठकों के दौरान दोनों ही पक्षों ने आयातित माल पर सीमा शुल्क और गैर-शुल्क मामलों समेत व्यापक विषयों पर विचार-विमर्श किया। दोनों पक्षों ने बीटीए के पहले चरण की बातचीत इस साल शरद ऋतु तक पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई है, वहीं भारतीय अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती चरण की बातचीत 8 जुलाई तक पूरी हो जाएगी। अमेरिका द्वारा देश विशेष पर लगाए गए जवाबी शुल्क पर रोक 8 जुलाई तक के लिए है।

इस मामले के जानकार एक व्यक्ति ने कहा कि अब तक ध्यान एक ऐसे समझौते पर काम करने पर रहा है जो ‘वास्तविक धरातल पर मूर्त रूप देने योग्य’ और दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद हो, जिसमें शुल्क और व्यापक आर्थिक नीतियों के प्रति संवेदनशीलता को ध्यान में रखा गया हो।

उत्पादक क्षेत्रों के विशेषज्ञ स्तर की बातचीत ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई हैं जबकि मई के अंत से होने वाली बैठकें व्यक्तिगत स्तर पर आयोजित की जाएंगी। बयान में कहा गया है, ‘नेताओं के फरवरी 2025 के बयान के आधार पर चल रही द्विपक्षीय कवायदों के तहत सकारात्मक चर्चा हुई।

First Published - April 29, 2025 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट