facebookmetapixel
SBI का शेयर जाएगा ₹1,150 तक! बढ़िया नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बनाया टॉप ‘BUY’ स्टॉकEPFO New Scheme: सरकार ने शुरू की नई PF स्कीम, इन कर्मचारियों को होगा फायदा; जानें पूरी प्रक्रियाNavratna Railway कंपनी फिर दे सकती है मोटा रिवॉर्ड! अगले हफ्ते डिविडेंड पर होगा बड़ा फैसलाक्रिस कैपिटल ने 2.2 अरब डॉलर जुटाए, बना अब तक का सबसे बड़ा इंडिया फोक्स्ड प्राइवेट इक्विटी फंडStock Market Holiday: गुरु नानक जयंती के मौके पर NSE-BSE में आज नहीं होगी ट्रेडिंग; देखें अगली छुट्टी कब हैPaytm Q2 Results: दूसरी तिमाही में ₹21 करोड़ का मुनाफा, राजस्व में 24% की उछालबिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदा

India-US BTA: वॉशिंगटन में भारतीय अधिकारियों की ट्रंप प्रशासन से सफल वार्ता

मुख्य वार्ताकार और नामित वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के दल के दौरे के बाद सरकार ने बयान देकर यह जानकारी दी।

Last Updated- April 29, 2025 | 11:01 PM IST
India US Trade

वाणिज्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि वाशिंगटन में अधिकारियों की आमने सामने हुई बैठक में प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के शुरुआती चरण या ‘शुरुआती पारस्परिक जीत’ के रास्ते पर चर्चा की गई है। दोनों पक्षों ने शुल्क के साथ-साथ गैर शुल्क मामलों पर ‘सार्थक चर्चा’ की।

मुख्य वार्ताकार और नामित वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के दल के दौरे के बाद सरकार ने बयान देकर यह जानकारी दी। इस दल ने अमेरिका के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ 23 से 25 अप्रैल तक बातचीत की है।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, ‘दल ने साल 2025 की शरद ऋतु (सितंबर-अक्टूबर) तक पारस्परिक रूप से लाभकारी, बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को पूरा करने की राह को लेकर चर्चा की। इसमें शुरुआती पारस्परिक जीत के अवसर भी शामिल हैं।’

साथ ही यह भी कहा गया है कि इन बैठकों के दौरान दोनों ही पक्षों ने आयातित माल पर सीमा शुल्क और गैर-शुल्क मामलों समेत व्यापक विषयों पर विचार-विमर्श किया। दोनों पक्षों ने बीटीए के पहले चरण की बातचीत इस साल शरद ऋतु तक पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई है, वहीं भारतीय अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती चरण की बातचीत 8 जुलाई तक पूरी हो जाएगी। अमेरिका द्वारा देश विशेष पर लगाए गए जवाबी शुल्क पर रोक 8 जुलाई तक के लिए है।

इस मामले के जानकार एक व्यक्ति ने कहा कि अब तक ध्यान एक ऐसे समझौते पर काम करने पर रहा है जो ‘वास्तविक धरातल पर मूर्त रूप देने योग्य’ और दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद हो, जिसमें शुल्क और व्यापक आर्थिक नीतियों के प्रति संवेदनशीलता को ध्यान में रखा गया हो।

उत्पादक क्षेत्रों के विशेषज्ञ स्तर की बातचीत ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई हैं जबकि मई के अंत से होने वाली बैठकें व्यक्तिगत स्तर पर आयोजित की जाएंगी। बयान में कहा गया है, ‘नेताओं के फरवरी 2025 के बयान के आधार पर चल रही द्विपक्षीय कवायदों के तहत सकारात्मक चर्चा हुई।

First Published - April 29, 2025 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट