facebookmetapixel
Stocks to Watch today: टाटा स्टील, कैस्ट्रॉल, NTPC, ओला इलेक्ट्रिक और इंडिगो पर रहेगी सबकी नजरXiaomi का भारत में स्मार्टफोन के साथ TV, टैबलेट और वियरेबल्स पर भी फोकस, राजस्व बढ़ाने की कोशिशToday’s Weather: सर्द हवाओं और घने कोहरे ने भारत में बढ़ाई ठंड की चुनौतियां, IMD ने जारी किया अलर्टनाइजीरिया में ISIS के ठिकानों पर अमेरिका का घातक हमला, ट्रंप बोले: आतंकवादियों को बिल्कुल नहीं बख्शेंगेरेयर अर्थ मैग्नेट के लिए चीन ने देना शुरू किया लाइसेंस, भारत के ऑटो और EV उद्योग को बड़ी राहतe-bike भारत में क्यों नहीं पकड़ पा रही रफ्तार? नीति आयोग ने बताई R&D और कीमत की असली वजहYear Ender 2025: ट्रंप के जवाबी शुल्क से हिला भारत, 2026 में विविध व्यापार रणनीति पर जोर छोटे राज्य बन गए GST कलेक्शन के नायक: ओडिशा और तेलंगाना ने पारंपरिक आर्थिक केंद्रों को दी चुनौतीYear Ender 2025: इस साल बड़ी तादाद में स्वतंत्र निदेशकों ने दिया इस्तीफा, जानें वजहेंGMP अनुपालन की चुनौती, एक चौथाई MSME दवा विनिर्माता ही मानकों पर खरा उतर पाएंगी

India-US BTA: वॉशिंगटन में भारतीय अधिकारियों की ट्रंप प्रशासन से सफल वार्ता

मुख्य वार्ताकार और नामित वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के दल के दौरे के बाद सरकार ने बयान देकर यह जानकारी दी।

Last Updated- April 29, 2025 | 11:01 PM IST
India US Trade

वाणिज्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि वाशिंगटन में अधिकारियों की आमने सामने हुई बैठक में प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के शुरुआती चरण या ‘शुरुआती पारस्परिक जीत’ के रास्ते पर चर्चा की गई है। दोनों पक्षों ने शुल्क के साथ-साथ गैर शुल्क मामलों पर ‘सार्थक चर्चा’ की।

मुख्य वार्ताकार और नामित वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के दल के दौरे के बाद सरकार ने बयान देकर यह जानकारी दी। इस दल ने अमेरिका के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ 23 से 25 अप्रैल तक बातचीत की है।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, ‘दल ने साल 2025 की शरद ऋतु (सितंबर-अक्टूबर) तक पारस्परिक रूप से लाभकारी, बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को पूरा करने की राह को लेकर चर्चा की। इसमें शुरुआती पारस्परिक जीत के अवसर भी शामिल हैं।’

साथ ही यह भी कहा गया है कि इन बैठकों के दौरान दोनों ही पक्षों ने आयातित माल पर सीमा शुल्क और गैर-शुल्क मामलों समेत व्यापक विषयों पर विचार-विमर्श किया। दोनों पक्षों ने बीटीए के पहले चरण की बातचीत इस साल शरद ऋतु तक पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई है, वहीं भारतीय अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती चरण की बातचीत 8 जुलाई तक पूरी हो जाएगी। अमेरिका द्वारा देश विशेष पर लगाए गए जवाबी शुल्क पर रोक 8 जुलाई तक के लिए है।

इस मामले के जानकार एक व्यक्ति ने कहा कि अब तक ध्यान एक ऐसे समझौते पर काम करने पर रहा है जो ‘वास्तविक धरातल पर मूर्त रूप देने योग्य’ और दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद हो, जिसमें शुल्क और व्यापक आर्थिक नीतियों के प्रति संवेदनशीलता को ध्यान में रखा गया हो।

उत्पादक क्षेत्रों के विशेषज्ञ स्तर की बातचीत ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई हैं जबकि मई के अंत से होने वाली बैठकें व्यक्तिगत स्तर पर आयोजित की जाएंगी। बयान में कहा गया है, ‘नेताओं के फरवरी 2025 के बयान के आधार पर चल रही द्विपक्षीय कवायदों के तहत सकारात्मक चर्चा हुई।

First Published - April 29, 2025 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट