facebookmetapixel
दिवाली और क्रिसमस के जश्न के बीच जमकर ड्रिंक कर रहे लोग, प्रीमियम शराब की बिक्री व मांग में बढ़ोतरीOpening Bell: क्रिसमस के बाद मामूली गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी फिसलेBudget 2026: CII ने बजट के लिए दिये 4 अहम सुझाव, राजकोषीय अनुशासन पर जोरदेश में कैंसर के इलाज में आया बड़ा बदलाव, प्रिसिजन मेडिसिन और इम्यूनोथेरेपी बने नए विकल्पबंगाल SIR: गलत साबित हुई मुस्लिम मतदाताओं के नाम हटाने की बातनवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट से यात्री उड़ानें शुरू, MMR को मिला दूसरा हवाई अड्डासंस्थापकों-निवेशकों की सतर्कता ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को बनाया मजबूत, बंद होने की संख्या में भारी गिरावटबीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश के लिए नए मौके, 100% FDI से बढ़ेगा भरोसा: यूनिवर्सल सोम्पो एमडीStocks to Watch today: टाटा स्टील, कैस्ट्रॉल, NTPC, ओला इलेक्ट्रिक और इंडिगो पर रहेगी सबकी नजरXiaomi का भारत में स्मार्टफोन के साथ TV, टैबलेट और वियरेबल्स पर भी फोकस, राजस्व बढ़ाने की कोशिश

e-bike भारत में क्यों नहीं पकड़ पा रही रफ्तार? नीति आयोग ने बताई R&D और कीमत की असली वजह

देश के दोपहिया बाजार में मोटरसाइकलों की लगभग दो-तिहाई हिस्सेदारी है लेकिन इसके बावजूद इलेक्ट्रिक मोटरसाइकलों की पैठ न के बराबर है

Last Updated- December 26, 2025 | 6:28 AM IST
electric bike
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकलों (ई-बाइक) को बढ़ने में मुश्किल हो रही है। इसकी वजह है जटिल अनुसंधान और विकास (आरऐंडडी) जिससे लागत बढ़ जाती है। इसके अलावा भारतीय बाजार जैसी कीमत वाली ई-बाइक दुनिया में कहीं नहीं है। इसलिए बाइक बनाने के लिए आरऐंडडी शून्य से शुरू करनी पड़ती है। शक्ति, गति और रेंज के संबंध में उपभोक्ताओं की उम्मीदों को पूरा करने में तकनीक की दिक्कतें हैं। पुराने ब्रांड इस श्रेणी में पहल करने के बजाय तेजी से अनुसरण करने का विकल्प चुन रहे हैं। नीति आयोग के विश्लेषण में यह जानकारी मिली है।

देश के दोपहिया बाजार में मोटरसाइकलों की लगभग दो-तिहाई हिस्सेदारी है। इसके बावजूद इलेक्ट्रिक मोटरसाइकलों की पैठ न के बराबर है। कुल बिक्री में ई-बाइक का योगदान मुश्किल से 0.1 प्रतिशत है। इसके उलट दोपहिया बाजार में लगभग एक-तिहाई हिस्सेदारी करने वाले स्कूटर ने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) में लगभग 15 प्रतिशत की पैठ बना ली है।

मोटरसाइकलों के इलेक्ट्रिफिकेशन में कई चुनौतियां होती हैं। पहली चुनौती उपभोक्ताओं की उम्मीद होती है। देश में मोटरसाइकलों को ज्यादा शक्ति, ज्यादा रफ्तार और राइडिंग की लंबी रेंज से जोड़ा जाता है तथा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की मौजूदा तकनीक इतनी सक्षम नहीं है कि एक साथ इन सभी खूबियों को तेल-गैस इंजन वाले मॉडल के बराबर कीमत पर उपलब्ध करा सके।

नीति आयोग के दस्तावेज में यह बात कही गई है, जिसे कुछ महीने पहले तैयार किया गया था और हाल में बिजनेस स्टैंडर्ड ने इसकी समीक्षा की थी। इस दस्तावेज में कहा गया है कि तकनीकी और आर्थिक दिक्कतों के कारण यह बदलाव और जटिल हो जाता है।

इसमें कहा गया है, ‘मोटरसाइकलों के मामले में आरऐंडडी कहीं ज्यादा जटिल होती है। किसी तेल-गैस इंजन वाले वाहन की तरह ज्यादा शक्ति और रेंज दोनों उपलब्ध कराने के लिए बैटरियां बड़ी होनी चाहिए तथा ज्यादा जगह होनी चाहिए, जो मोटरसाइकल की चैसिस में दिक्कत की बात होती है।’

इससे वाहनों की कीमतें बढ़ जाती हैं। बढ़ी कीमतें किसी ऐसे बाजार में बड़ी बाधा होती हैं, जहां मोटरसाइकलों की लगभग 65 प्रतिशत बिक्री 110 सीसी से छोटी श्रेणी में है। खरीदार भी कीमतों के प्रति बहुत संवेदनशील हैं।

नीति आयोग ने इस बात पर जोर दिया कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल विकास में अंतरराष्ट्रीय बाजार से सीखने का फायदा नहीं मिल रहा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर (ई-स्कूटर) के उलट, जिन्हें चीन में मौजूदा मॉडल और आपूर्ति श्रृंखला से फायदा मिला है, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकलों के मामले में तुलना करने वाला कोई वैश्विक संदर्भ पारिस्थितिकी तंत्र नहीं है, जिससे विनिर्माताओं को शुरू से ही बड़े स्तर पर आरऐंडडी क्षमताओं का निर्माण करना पड़ता है।

नीति आयोग ने कहा कि इसके अलावा मोटरसाइकलों के पुराने ब्रांड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल श्रेणी में ‘पहले करने वालों’ के बजाय ‘तेजी से अनुसरण करने’ का विकल्प चुन रहे हैं। ई-स्कूटर श्रेणी में भी इसी तरह का तरीका अपनाया गया था, जहां पुराने ब्रांडों ने स्टार्टअप कंपनियों को शुरुआती जोखिम उठाने दिया और स्वयं बाजार में आने से पहले उनकी गलतियों से सीख ली।

नीति आयोग ने कहा, ‘इसलिए पुराने ब्रांडों की दमदार मौजूदगी, वितरण नेटवर्क और आफ्टर-सेल सर्विस को देखते हुए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल स्टार्टअप कंपनियों के लिए यह लड़ाई मुश्किल है।’ फिलहाल भारत के ई-दोपहिया बाजार में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकलों की मौजूदगी काफी कम है और ईवी का ज्यादातर इस्तेमाल स्कूटर पर ही केंद्रित है।

First Published - December 26, 2025 | 6:22 AM IST

संबंधित पोस्ट