facebookmetapixel
अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!सालभर में ₹150 से ₹5,087 तक पहुंचा ये शेयर, 18 नवंबर को देने जा रहा बोनस₹200 से कम कीमत वाले 4 स्टॉक्स पर मोतीलाल ओसवाल की BUY रेटिंग, 31% तक मिल सकता है रिटर्न

जयशंकर मिले ASEAN ग्रुप के विदेश मंत्रियों से, फिनटेक और कई मुद्दे पर इंडोनेशिया में हुई चर्चा

जकार्ता के बाद जयशंकर रविवार को MGC की 12वीं विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए बैंकाक जाएंगे

Last Updated- July 13, 2023 | 5:35 PM IST
S. Jaishankar met Foreign Ministry of ASEAN group, Fintech and many other issues were discussed in Indonesia
Reuters

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ ‘आसियान’ (ASEAN) के अपने समकक्षों के साथ सार्थक वार्ता की और फिनटेक, खाद्य सुरक्षा और नौवहन (maritime) सहित विविध क्षेत्रों में सहयोग में प्रगति की समीक्षा की। जयशंकर अभी इंडोनेशिया की राजधानी में आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने आए हैं।

जयशंकर ने सिंगापुर के भारतीय मूल के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से मुलाकात की और समग्र सामरिक गठजोड़ के अनुपालन में हुई प्रगति का उल्लेख किया।

विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘आज सुबह आसियान-भारत विदेश मंत्रियों की गर्मजोशी भरी और सार्थक बैठक हुई। मेरे साथ सह अध्यक्षता करने के लिए विवियन बाला का धन्यवाद । समग्र सामरिक गठजोड़ के अनुपालन में हुई प्रगति को नोट किया।’

उन्होंने कहा, ‘डिजिटल, फिनटेक, खाद्य सुरक्षा और नौवहन जैसे क्षेत्रों में अधिक ध्यान केंद्रित करने पर चर्चा की। म्यांमार की स्थिति पर विचारों का आदान प्रदान किया।’

जयशंकर ने कहा कि विवियन बाला से मुलाकात सुखद रही और वर्तमान वैश्विक स्थितियों एवं चुनौतियों पर अच्छी चर्चा हुई। ‘हमारे द्विपक्षीय संबंधों में हाल के घटनाक्रम का सकारात्मक आंकलन किया।’

म्यांमार में फरवरी 2021 में तख्तापलट के बाद सेना ने सत्ता पर कब्जा कर लिया था और इसके बाद से देश में लोकतंत्र बहाली की मांग को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन चल रहा है। म्यांमार में सेना द्वारा विरोधियों के खिलाफ हवाई हमला किये जाने की खबरें भी आई थीं। इंडोनेशिया की राजधानी में विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रुनेई के अपने समकक्ष दातो इराइवान पेहिन युसुफ से भी मुलाकात की।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘आसियान-भारत विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर ब्रुनेई के विदेश मंत्री दातो इराइवान पेहिन युसुफ से मुलाकात की। हमारा द्विपक्षीय सहयोग सतत रूप से बढ़ रहा है। कारोबार बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया।’

उन्होंने कहा, ‘हमने खाद्य सुरक्षा, आवाजाही, अंतरिक्ष सहयोग जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की।’

आसियान देशों में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमा, फिलिपीन, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम शामिल हैं।

जयशंकर ने इंडोनेशिया की विदेश मंत्री रेंटो मार्सुदी से मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

विदेश मंत्री ने कहा कि रेंटो मार्सुदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लिया और G20 के त्रिगुट सदस्य के रूप में इंडोनेशिया के समर्थन को हम महत्व देते हैं। बैठक से इतर जयशंकर ने दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन से मुलाकात की और महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हमने अप्रैल में उनकी भारत यात्रा के दौरान हुई चर्चा को आगे बढ़ाने पर बातचीत की।’

विदेश मंत्री ने कहा, ‘हमने महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की।’

बैठक से इतर जयशंकर ने थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डॉन प्रामुदविनाई से भी मुलाकात की।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘जकार्ता में थाईलैंड के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डॉन प्रामुदविनाई से मिलकर प्रसन्नता हुई। हमने ज्वलंत क्षेत्रीय चिंताओं और सम्पर्क से जुड़े हमारे साझे हितों के बारे में चर्चा की। बैंकाक में आगे चर्चा को लेकर आशान्वित हूं।’

जयशंकर ने न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री ननाया महुता से भी मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री ननाया महुता से मुलाकात अच्छी रही। आसियान हमारे बीच के इतने लोगों को साथ ले आया।’

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को इंडोनेशिया, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और वियतनाम समेत विभिन्न देशों के अपने समकक्षों के साथ कई बैठकों में द्विपक्षीय सहयोग एवं आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की थी।

विदेश मंत्री इंडोनेशिया और थाईलैंड की एक सप्ताह की यात्रा पर हैं। उन्होंने यहां इंडोनेशिया की राजधानी में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के महासचिव डॉ. काओ किम होर्न के साथ बैठक कर अपने कार्यक्रमों की शुरुआत की थी।

इंडोनेशिया में अपने प्रवास के दौरान, जयशंकर आसियान ढांचे के तहत आसियान-भारत, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और आसियान क्षेत्रीय मंच के प्रारूप में अपने समकक्षों से मुलाकात करेंगे। जकार्ता के बाद जयशंकर रविवार को मेकांग गंगा सहयोग (MGC) तंत्र की 12वीं विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए बैंकाक जाएंगे।

First Published - July 13, 2023 | 5:27 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट