facebookmetapixel
JLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार8 साल में सबसे बेहतर स्थिति में ऐक्टिव ईएम फंड, 2025 में अब तक दिया करीब 26% रिटर्नडिजिटल युग में श्रम सुधार: सरकार की नई श्रम शक्ति नीति में एआई और कौशल पर जोर

रूस  के नेतृत्व में अगले माह भारत आएगा यूरेशियन इकनॉमिक फोरम (EAEU) प्रतिनिधिमंडल

ईएईयू में रूस, कजाखिस्तान, बेलारूस, आर्मीनिया व किर्गिस्तान शामिल हैं। इस ब्लॉक में रूस सबसे बड़ा देश है और भारत का सबसे व्यापारिक साझेदार है

Last Updated- August 27, 2025 | 10:38 PM IST
36 countries are participating in the BRICS summit, leaders of other countries including PM Modi and Xi Jinping reached Russia ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में 36 देश हो रहे शामिल, PM मोदी और शी चिनफिंग समेत अन्य देशों के नेता पहुंचे रूस
प्रतीकात्मक तस्वीर

रूस के नेतृत्व में यूरेशियन इकनॉमिक फोरम (ईएईयू) का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर चर्चा करने के लिए अगले महीने नई दिल्ली का दौरा करेगा। बातचीत शुरू करने की रूपरेखा को अंतिम रूप दिए जाने की घोषणा के कुछ ही सप्ताह बाद यह प्रतिनिधिमंडल भारत आ रहा है। इस मामले से अवगत एक व्यक्ति ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि दोनों पक्षों का लक्ष्य अगले 18 महीनों में एफटीए पर बातचीत पूरी करना है। उन्होंने कहा कि बातचीत की गति के आधार पर इसके पहले भी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।

ईएईयू में रूस, कजाखिस्तान, बेलारूस, आर्मीनिया व किर्गिस्तान शामिल हैं। इस ब्लॉक में रूस सबसे बड़ा देश है और भारत का सबसे व्यापारिक साझेदार है। ईएईयू देशों के साथ भारत के कुल कारोबार में रूस की हिस्सेदारी 92 प्रतिशत से ज्यादा है।  रूस के नेतृत्व वाले समूह के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते का उल्लेखनीय आर्थिक और रणनीतिक महत्त्व है। खासकर ऐसे समय में, जब भारत के निर्यातकों को अमेरिका के 50 प्रतिशत शुल्क का सामना करना पड़ रहा है। 

Also Read: US tariffs: कपड़ा निर्यात बढ़ाने के लिए भारत लॉन्च करेगा आउटरीच कार्यक्रम, इन 40 देशों पर होगा फोकस

भारत के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार देश अमेरिका के साथ समझौता न होने पाने के बाद मुक्त व्यापार समझौते पर जल्द से जल्द हस्ताक्षर करने की कवायद को अन्य प्रमुख निर्यात बाजारों तक विविधीकरण के कदम के रूप में देखा जा रहा है।  इसके अलावा भूराजनीतिक तनाव भी चल रहे हैं। अमेरिका का मानना है कि भारत द्वारा रूस के तेल की खरीद से यूक्रेन के साथ टकराव में उसे आर्थिक मदद मिल रही है। इसका हवाला देते हुए अमेरिका दबाव बढ़ाने के लिए स्टील पर अतिरिक्त शुल्क लगा रहा है, जिससे रूस के तेल आयात रोकने के लिए भारत पर दबाव बन सके।

ईएईयू के साथ व्यापार समझौते पर पिछले 2 साल से ज्यादा समय से चर्चा चल रही है।  पिछले सप्ताह ही भारत और ईएईयू समूह ने एक उच्च स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल की रूस यात्रा के दौरान वार्ता शुरू करने के लिए वार्ता की विषय वस्तु (टीओआर) पर हस्ताक्षर किए। सरकारी अधिकारियों ने कहा कि व्यापार समझौते से भारत को रूस के साथ हो रहे उच्च व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिलेगी। भारत उन गैर-शुल्क बाधाओं को दूर करने का प्रयास कर रहा है, जिनका सामना भारतीय निर्यातक रूसी बाजार में कृषि और समुद्री उत्पादों जैसे क्षेत्रों में करते हैं।

Also Read: गेमिंग बैन से चर्चा में आई नज़ारा टेक्नोलॉजीज ने UK की कंपनी को 18 करोड़ का लोन दिया

दो सरकारी अधिकारियों ने कहा, ‘मुक्त व्यापार समझौते से रूस के साथ व्यापार घाटा खत्म होगा, क्योंकि वहां के बाजार में ज्यादा पहुंच मिल सकेगी। बाजार तक पहुंच से जुड़ी समस्याओं के कारण कई वस्तु का निर्यात रूस को नहीं हो पा रहा है। एफटीए इस तरह की समस्याओं का समाधान करेगा।’ एक सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘हम निर्यात के परंपरागत क्षेत्रों जैसे फुटवीयर और चमड़े से बने सामान, टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग के सामान पर शुल्क से छूट की भी उम्मीद कर रहे हैं।’

First Published - August 27, 2025 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट