Bangladesh PM Sheikh Hasina Arrived India: बांग्लादेश में भयानक जानलेवा प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत आ गई हैं। पहले कयास लगाया जा रहा था कि वह पश्चिम बंगाल आएंगी मगर ऐसा नहीं हुआ। मौजूदा समय में भारत सरकार और सभी विपक्षी दलों में बांग्लादेश की स्थिति को लेकर काफी हलचल देखने को मिल रही है। इस दौरान विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी से सांसद राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बातचीत भी की है।
हालांकि, तमाम कयासों के बीच शेख हसीना के देश छोड़ने के सवाल पर बांग्लादेश सेना प्रमुख जनरल वकार-उज़-ज़मान (Bangladesh Army Chief General Waqar-uz-Zaman) ने घोषणा की थी कि बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और एक अंतरिम सरकार कार्यभार संभाल रही है। ऐसी अपुष्ट खबरें हैं कि वह भारत के किसी शहर की ओर जा रही थीं।”
हालांकि, अब यह तय हो गया है कि शेख हसीना भारत आ चुकी हैं। न्यूज एजेंसी ANI ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर बताया कि बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना सी-130 परिवहन विमान (C-130 transport aircraft) से भारत के गाजियाबाद में हिंडन एयर बेस (Hindon Air Base) पर उतरीं।
#WATCH | Bangladesh: People in Dhaka take to streets, as violence erupts in the country.
Bangladesh PM Sheikh Hasina has landed at Hindon Air Base in Ghaziabad, India in a C-130 transport aircraft. As per Bangladesh Army Chief, she has resigned as the PM and an Interim… pic.twitter.com/acSOsDobOr
— ANI (@ANI) August 5, 2024
PM शेख हसीना के भारत पहुंचने के बाद एयर ऑफिसर कमांडिंग (AOC) संजय चोपड़ा ने एयर बेस पर शेख हसीना का स्वागत किया। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने हिंडन एयर बेस पर शेख हसीना से मुलाकात की।
National Security Adviser Ajit Doval reaches Hindon Air Base
Bangladesh PM Sheikh Hasina has landed at Hindon Air Base in Ghaziabad, in a C-130 transport aircraft. As per Bangladesh Army Chief, she has resigned as the PM and an Interim Government will run the country.
— ANI (@ANI) August 5, 2024
इंडिया टुडे टीवी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद भवन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को बांग्लादेश संकट के बारे में जानकारी दी है।