facebookmetapixel
Cement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तक

भारत डिजिटल क्रांति में टॉप पर, हो रहे दुनिया के 40 फीसदी रियल टाइम डिजिटल पेमेंट : UN ऑफिसर

Last Updated- May 05, 2023 | 4:51 PM IST
UNGA अध्यक्ष ने भारत में डिजिटलीकरण, बुनियादी ढांचे में निवेश की सराहना की , UNGA President lauds investment in digitalisation, infrastructure in India

भारत डिजिटल क्रांति में अग्रणी है और वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करने की उसकी यात्रा अन्य विकासशील देशों के लिए मिसाल साबित हो सकती है। संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारियों और अर्थशास्त्रियों ने यह बात कही। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने गुरुवार को ‘वित्तीय समावेशन पर भारत की गोलमेज चर्चा’ में कहा कि भारत वित्तीय समावेशन को गंभीरता से लेता है और इससे लोगों का सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करने की भारत की यात्रा अन्य विकासशील देशों के लिए मिसाल साबित हो सकती है।’ संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन द्वारा आयोजित इस चर्चा का मकसद सतत विकास लक्ष्यों (SDG) की प्राप्ति में वित्तीय समावेशन की भूमिका की अहमियत दर्शाना था। इस चर्चा में संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी, राजदूत, राजनयिक और विश्लेषक शामिल हुए।

कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने चर्चा में दिए मुख्य संबोधन में कहा कि भारत ने वित्तीय समावेशन के विचार को आकार देने में ‘अग्रणी भूमिका’ निभाई है। पूर्व में भारत के G20 शेरपा रह चुके पनगढ़िया ने कहा, ‘वित्तीय समावेशन, आर्थिक समावेशन और विकास-ये सभी साथ-साथ चलते हैं, और बदले में स्वास्थ्य और SGD जैसी चीजों को भी प्रभावित करते हैं। ये सभी बहुत ही अंतर-संबंधित और परस्पर जुड़े हुए तत्व हैं तथा भारत आज अपने अनुभव के बलबूते अन्य विकासशील देशों को बहुत कुछ दे सकता है।’

वहीं, कंबोज ने कहा कि दुनिया एजेंडा-2030 और SDG के तहत निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में आधे रास्ते में है। उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से, अभी तक का रिपोर्ट कार्ड अच्छा नहीं है। SGD प्रगति रिपोर्ट दर्शाती है कि सतत विकास लक्ष्य के तहत निर्धारित महज 12 फीसदी लक्ष्य ट्रैक पर हैं। 50 फीसदी लक्ष्यों पर प्रगति बहुत धीमी और अपर्याप्त है।’

Also Read: UPI Payments: अब विदेशी टूरिस्ट भी UPI से कर सकेंगे पेमेंट, शर्तों के साथ RBI ने दी मंजूरी

कंबोज ने दावा किया कि इसे देखते हुए वित्तीय समावेशन की अहमियत बढ़ जाती है और यह समावेशी विकास और समग्र आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘अगर हमें एजेंडा-2030 और SDG के तहत निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करना है, तो वित्तीय समावेशन अपरिहार्य है। वित्तीय समावेशन लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक है और सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देने के लिए अनिवार्य है।’

चर्चा में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की अवर महासचिव और सहायक प्रशासक उषा राव-मोनारी ने कहा कि वह ‘भारत की कहानी’ से बहुत प्रोत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘जब आप भारत की बात कर रहे हैं, तो मैं गर्व के साथ कहना चाहती हूं कि भारत डिजिटल क्रांति का नेतृत्व कर रहा है। सीधे शब्दों में कहें, तो दुनिया में रियल टाइम में होने वाले लगभग 40 प्रतिशत डिजिटल भुगतान भारत में होते हैं।’

First Published - May 5, 2023 | 4:51 PM IST

संबंधित पोस्ट