अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी वोट बैंक में अब तक के किसी रिपब्लिकन राष्ट्रपति की तुलना में सर्वाधिक पैठ बनाई है। एक अध्ययन में यह दावा किया गया है, जो डेमोक्रेटिक पार्टी को इस बारे में आगाह करता है कि इस प्रभावशाली समुदाय के समर्थन को अनदेखा नहीं किया जा सकता।
‘इंडियाजपोरा ऐंड एशियन अमेरिकन ऐंड पैसिफिक आइलैंडर’ (एएपीआई) डेटा द्वारा किए गए सर्वेक्षण से मंगलवार को यह प्रदर्शित हुआ कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय की बहुसंख्यक आबादी अब भी पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन का समर्थन करती है, जो तीन नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हैं। अध्ययन में यह पाया गया कि दोबारा राष्ट्रपति बनने के लिए चुनाव लड़ रहे 74 वर्षीय ट्रंप भारतीय-अमेरिकी समुदाय के वोट बैंक में अपने लिए समर्थन जुटाने की कवायद कर रहे हैं, जबकि तथ्य यह है कि बाइडेन (77) का समुदाय के साथ एक मजबूत संबंध है और पिछले कुछ वर्षों में द्विपक्षीय संबंधों में उन्होंने एक अहम भूमिका निभाई है। बाइडेन ने पिछले महीने भारतीय मूल की कमला हैरिस (55) को डेमोक्रेटिक पार्टी से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार नामित कर इतिहास रच दिया।
