facebookmetapixel
भारत में उत्पाद मानकों की जटिलता: बीआईएस मॉडल में बदलाव की जरूरतGST दरें कम होने से इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स में ग्राहकों की बढ़ी भीड़, बिक्री में तेज उछाल की उम्मीदनवरात्र की शुरुआत के साथ कार शोरूम में बढ़ी रौनक, फेस्टिव सीजन में बिक्री का नया रिकॉर्ड संभवआईटी कंपनियां H-1B वीजा पर कम करेंगी निर्भरता, भारत में काम शिफ्ट करने की तैयारीH-1B वीजा फीस का असर: IT शेयरों में 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के ₹85,000 करोड़ डूबेबैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स ने इक्विटी में बढ़ाया निवेश, 1 साल में 42% से बढ़कर 55% तक पहुंचा एक्सपोजरऐक्सिस फ्रंट-रनिंग मामला: SAT ने SEBI को और दस्तावेज साझा करने के दिए निर्देशकल्याणी इन्वेस्टमेंट ने IIAS की मतदान सलाह का विरोध किया, कहा- अमित कल्याणी पर विवाद लागू नहींब्रोकरों की तकनीकी गड़बड़ियों से निपटने के नियमों में होगा बदलाव, ‘टेक्नीकल ग्लिच’ का घटेगा दायराH-1B वीजा फीस से टूटा शेयर बाजार: आईटी शेयरों ने सेंसेक्स और निफ्टी को नीचे खींचा

एयर इंडिया विमान हादसा: SC ने कहा- पायलट की गलती की ओर इशारा करने वाली जानकारी लीक होना ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’

12 जून को हुए इस हादसे में कुल 260 लोगों की जान गई, जिनमें 241 यात्री और क्रू मेंबर विमान में सवार थे, जबकि 19 लोग जमीन पर मारे गए। केवल एक यात्री की जान बची।

Last Updated- September 22, 2025 | 5:15 PM IST
Air India plane crash

एयर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को हिला दिया था। इस भीषण विमान हादसे की शुरुआती जांच में पायलट की गलती की ओर इशारा करने वाली जानकारी लीक हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इसे “दुर्भाग्यपूर्ण” करार दिया है। लाइव लॉ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि यह “दुर्भाग्यपूर्ण” है कि एयर इंडिया विमान दुर्घटना की शुरुआती जांच रिपोर्ट से पायलट की गलती का संकेत देने वाली चुनिंदा जानकारी लीक हुई। बता दें कि 12 जून को हुए इस हादसे में कुल 260 लोगों की जान गई, जिनमें 241 यात्री और क्रू मेंबर विमान में सवार थे, जबकि 19 लोग जमीन पर मारे गए। केवल एक यात्री की जान बची।

विमान हादसे की स्वतंत्र जांच की मांग

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच ने यह टिप्पणी एविएशन सेफ्टी संगठन सेफ्टी मैटर्स फाउंडेशन की याचिका पर सुनवाई के दौरान की। इस याचिका में 12 जून को हुए विमान हादसे की स्वतंत्र जांच की मांग की गई है, जिसमें 265 लोगों की मौत हुई थी।

Also Read: Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

संगठन की ओर से पेश हुए वकील प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद बनाई गई जांच कमेटी के तीन सदस्य DGCA से थे। इससे जांच में हितों के संभावित टकराव की आशंका जताई गई है।

लाइव लॉ के अनुसार, उन्होंने पूछा, “जिस संगठन की भूमिका की जांच होने की संभावना है, उसके अधिकारी जांच का हिस्सा कैसे हो सकते हैं?”

शुरुआती जांच रिपोर्ट पर उठे सवाल

भूषण ने कहा कि पायलट के परिवार ने उनसे संपर्क किया था और शुरुआती जांच रिपोर्ट पर चिंता जताई थी। इस रिपोर्ट में हादसे की वजह फ्यूल कट-ऑफ बताई गई थी और पायलट की गलती की ओर इशारा किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया समेत कई मीडिया संस्थानों ने भी यही खबरें चलाई है, जिससे पायलट की गलती की धारणा और मजबूत हो गई।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। जानकारी को टुकड़ों में लीक करने के बजाय किसी को गोपनीयता बनाए रखनी चाहिए थी, जब तक कि नियमित जांच तार्किक निष्कर्ष तक नहीं पहुंच जाती।” उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की रिपोर्टिंग “बेहद गैर-जिम्मेदाराना” है।

Also Read: GST Rate Cut: हीरो, होंडा, बजाज और रॉयल एनफील्ड की बाइक्स अब 10-25 हजार रुपये तक सस्ती, देखें पूरी लिस्ट

जानकारी सार्वजनिक करने की मांग

याचिका में विमान के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर को सार्वजनिक करने की भी मांग की गई, ताकि हादसे की असली वजह सामने आ सके। इसमें आरोप लगाया गया कि प्रारंभिक रिपोर्ट में कई अहम जानकारियां छुपाई गईं। इनमें डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) का पूरा आउटपुट, कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर (CVR) के पूरे ट्रांस्क्रिप्ट्स टाइम स्टैप के साथ, और इलेक्ट्रॉनिक एयरक्राफ्ट फॉल्ट रिकॉर्डिंग (EAFR) डेटा शामिल हैं।

इन मांगों पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अंतिम जांच रिपोर्ट का इंतजार करना जरूरी है। अदालत ने यह भी माना कि इस मामले में गोपनीयता, निजता और गरिमा जैसे पहलू भी जुड़े हुए हैं।

First Published - September 22, 2025 | 4:57 PM IST

संबंधित पोस्ट