facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

यूपी के किसानों को बेमौसम बारिश की मार, अब कैसा होगा रबी की फसलों का बाजार

Last Updated- March 22, 2023 | 5:10 PM IST
Crops sown in 53,000 hectares ruined by recent floods in Haridwar

उत्तर प्रदेश में दो दिनों तक हुई बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ ने किसानों का संकट और गहरा कर दिया है। बारिश और ओले के चलते गेहूं, सरसो और चने की फसल को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है वहीं पछैती (late sown) आलू की खोदाई कर रहे किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ा है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में अभी भी बारिश व आंधी की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

पूर्वी व मध्य उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश और तेज हवाओं के चलते गेहूं की तैयार खड़ी फसल गिर गई है और भीग कर खराब हुई है। कृषि विभाग का कहना है कि कटने को तैयार खड़े गेहूं की मड़ाई अब देर से होगी और किसानों को नुकसान अलग से हुआ है। उनका कहना है कि मार्च के पहले सप्ताह से ही तापमान बढ़ने के गेंहू के दानों के कमजोर होने का अंदेशा बढ़ गया था और अब बारिश व अंधड़ के चलते उत्पादन प्रभावित होगा। गेंहूं की नयी फसल के बाजार में आने में भी अब देर लग सकती है।

मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी व मध्य उत्तर प्रदेश में दो दिनों तक खराब मौसम रहने के बाद अब सुधार होगा। हालांकि पश्चिम के कई जिलों में गुरुवार से लेकर शनिवार तक एक बार मौसम बिगड़ने व आंधी-पानी का अनुमान है। मंगलवार को प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज में सबसे ज्यादा 130 मिलीमीटर पानी बरसा था जबकि वाराणसी जिले 60 मिमी बारिश हुई थी। प्रदेश के दो दर्जन जिलों में सोमवार और मंगलवार को कई बार ओले गिरे थे।

कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ओले गिरने से सरसो की फसल के साथ ही चने को खास नुकसान पहुंचा है। प्रदेश में इन दिनों तैयार हो रही सरसो की फसल की कटाई शुरु होती है। तैयार सरसों पर ओले गिरने से दाने खराब हो गए हैं और बहुत से स्थानों पर तो पूरी फसल ही खराब हो गई है। यही हाल चने के साथ भी हुआ है जहां तेज हवा और ओलों की मार से पक रही फलियां टूट गयी हैं।

उद्यान विभाग का कहना है कि प्रदेश में कुछ जगहों पर खास कर अवध के जिलों में पछैती आलू की खोदाई का काम चल रहा था। दो दिनों तक चली बारिश के बाद तैयार आलू खेतों में सड़ने लगेगा और उत्पाद प्रभावित होगा। हालांकि उनका कहना है कि प्रदेश में आलू की 90 फीसदी बाजार में आ चुकी है जिसके बार अब नुकसान का कीमतों पर कोई विशेष असर नहीं होगा।

First Published - March 22, 2023 | 4:49 PM IST

संबंधित पोस्ट