उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है। सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी जबकि गुरुवार को बजट पेश किया जाएगा। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक ने 5 मार्च तक 11 दिनों की बैठक के लिए बजट सत्र का कार्यक्रम जारी किया है।
सोमवार को विधान भवन में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि सदन में सदस्यगण अब अवधी, भोजपुरी, बुन्देली व ब्रज बोलियों में अपनी बात रख सकेंगे और सदन की चर्चा का ट्रांसलेशन भी इन 4 बोलियों के साथ अंग्रेजी भाषा में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह देश की किसी भी विधानसभा में अपनी तरह का पहला प्रयोग है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के आम नागरिकों, विशेषकर ग्रामीण अंचल के लोगों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से और अधिक जोड़ना है। इस मौके मुख्यमंत्री व नेता सदन योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि इस सत्र में आगामी 20 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विधान सभा में सकारात्मक माहौल में चर्चा होनी चाहिए। संसदीय परंपराओं का पालन करते हुए सभी सदस्यों को अपने सुझावों एवं मुद्दों को सदन में रखना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा देश में ई-विधान लागू करने वाली पहली विधान सभा है। सदन में गैलरी के सुंदरीकरण, हॉल के नवीनीकरण तथा भित्ति चित्र स्थापित करने जैसे विभिन्न कार्य किये गये हैं। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि पक्ष एवं विपक्ष के सहयोग से ही सदन को सुचारू रूप से चलाया जा सकता है।