facebookmetapixel
Maruti और Hyundai की छोटी कारों ने विदेशों में मचाई धूमसुपरटेक समेत कई बिल्डरों पर शिकंजा, सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच को दी हरी झंडीStocks To Watch Today: Swiggy की बड़ी डील से लेकर Bajaj Electricals की खरीद तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगी हलचलरुबियो ने सराहा भारत की भागीदारी, जयशंकर बोले- संपर्क में रहेंगेIndia-US trade talks:भारत-अमेरिका वार्ता में मक्का बनेगा विवाद का मुद्दाEditorial: कौशल विकास में निजी-सरकारी तालमेल और निगरानी की चुनौतीस्वतंत्र नियामक संस्थाओं को राजनीतिक हस्तक्षेप से बचाना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरीट्रंप का H-1B वीजा कदम: अमेरिकी कंपनियों के लिए महंगा, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारीयूएन में ट्रंप का हमला: भारत-चीन को बताया रूस-यूक्रेन युद्ध का मेन फाइनेंसरRBI का निर्देश: बिना दावे की रा​शि का तेजी से हो निपटान, 3 महीने की दी मोहलत

UP में 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश करेंगी सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया की बड़ी कंपनियां

Last Updated- January 16, 2023 | 3:19 PM IST
UP CM Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश में डाटा सेंटर, लाजिस्टिक पार्क, फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में सिंगापुर और आस्ट्रेलिया की बड़ी कंपनियां 24560 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी।

प्रदेश सरकार ने सिंगापुर और आस्ट्रेलिया की छह बड़ी कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाली कम्पनियां डाटा सेंटर, लॉजिस्टिक सर्विस, ईएमएस फॉर स्मार्ट डिवाइस एंड आईओटी प्रोडक्ट्स, एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर, डाटा सेंटर एंड लॉजिस्टिक पार्क और शाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र निवेश करेंगी। इससे प्रदेश में 19500 रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

गौरतलब है कि फरवरी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आजित हो रहे वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएस) में भागीदारी के लिए आमंत्रित करने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के नेत्त्व में एक प्रतिनिधि आस्ट्रेलियाव सिंगापुर भेजा गया था। इस दौरान इन देशों की 15 कम्पनियों ने प्रदेश में 26380 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव दिया था। इन प्रस्तावों के धरातल पर उतरने पर प्रदेश में 22250 नौकरी एवं रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। अब तक इन कंपनियों में से छह ने इसी महीने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर कर लिया है। वहीं बाकी बची नौ कम्पनियां से एमओयू साइन होने की प्रक्रिया चल रही है, जो जीआईएस से पहले पूरी हो जाएगी।

औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छह कंपनियों में स्टार कंसोर्टियम प्राइवेट लिमिटेड डाटा सेंटर और लॉजिस्टिक सर्विस में 1000-1000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इन दोनों क्षेत्रों में निवेश से दो हजार नौकरी और रोजगार के अवसर सृजित होंगे। ग्लोबल स्टेट कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड डाटा सेंटर 8260 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे 500 रोजगार मिलेंगे। साइन फ्यूल एंड ग्रुप कम्पनीज 2 हजार करोड़ रुपये का निवेश ईएमएस फॉर स्मार्ट डिवाइस एंड आईओटी प्रोडक्ट्स में निवेश करेगी। इससे प्रदेश में पांच हजार रोजगार के उपलब्ध होंगे। यूनिवर्सल सक्सेस प्राइवेट लिमिटेड जैसी वैश्विक कम्पनी डाटा सेंटर एंड लॉजिस्टिक पार्क में 5100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश से 8500 रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

इसी तरह मार्बल रॉक्स वीसीसी 6600 करोड़ रुपये का निवेश एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर में करेगी। इससे 3000 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। वहीं फूड प्रोसेसिंग में सैट्स कम्पनी 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी इससे प्रदेश में 500 रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

ये भी पढ़ें: GIS की शुरुआत के पहले ही UP में MSME को मिले 82 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव

First Published - January 16, 2023 | 3:13 PM IST

संबंधित पोस्ट