facebookmetapixel
Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल चार कंपनियां बांटेगी बोनस, निवेशकों को मिलेगा सीधा लाभDividend Stocks: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा, देखें लिस्टअमेरिका में नई इमिग्रेशन नीति: अब ट्रंप प्रशासन नाबालिगों को 2500 डॉलर देकर वापस घर भेजेगी!Income Tax Rule: कंपनी से Diwali पर मिले गिफ्ट्स और बोनस पर भी लग सकता है टैक्स, जानें नियम के बारे मेंदिवाली से पहले इस राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को मिला तोहफा! सरकार ने DA में 3% बढ़ोतरी कीशेयर खरीद का मौका- 4: ACC पर दांव लगाना क्यों बन सकता है मुनाफे का सौदाशेयर खरीद का मौका- 3: थर्मैक्स में पैसा लगाना क्यों हो सकता है फायदेमंदशेयर खरीद का मौका- 1: मौजूदा लेवल पर Trent क्यों लग रहा है आकर्षकशेयर खरीद का मौका- 2: JSW Energy में क्यों बन रही हैं BUY की संभावनाएंशेयर खरीद का मौका- 5: कोलगेट-पामोलिव हो सकता है निवेश का दमदार विकल्प

Ram Mandir Consecration: प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर ट्रस्ट मेहमानों को वितरित करेगा देसी घी से बना ‘महा प्रसाद’

Ram Mandir Inauguration: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से महाप्रसाद को शुद्ध देशी घी, बेसन, शक्कर और पंच मेवे से तैयार किया गया है।

Last Updated- January 21, 2024 | 6:11 PM IST
After consecration Mandir trust to distribute Maha Prasad made of Desi Ghee to guests प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर ट्रस्ट मेहमानों को वितरित करेगा देसी घी से बना 'महा प्रसाद'

Ram Mandir Prasad: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में सोमवार को शामिल होने वाले मेहमानों को शुद्ध देशी घी से बना महाप्रसाद दिया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभी मेहमानों को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर सात्विक शाकाहारी भोजना कराया जाएगा।

महाप्रसाद के अलावा भोजन की भी व्यवस्था

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले VIP मेहमानों के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से महाप्रसाद तैयार कराया गया है। जो प्राण प्रतिष्ठा के बाद उन्हें भेंट किया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान मेहमानों को मंदिर परिसर में देश घी से तैयार भोजन भी परोसे जाने की तैयारी है।

किसने तैयार किया है महाप्रसाद?

तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मार्गदर्शन में गुजरात की भगवा सेना भारती गरवी गुजरात और सन्त सेवा संस्थान की ओर से महाप्रसाद (Ram Mandir Prasad) तैयार किया जा रहा है, जिसे प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम के बाद मेहमानों को वितरित किया जाएगा।

संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल भाई रावल ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से उन्हें तीन दायित्व सौंपे गए हैं। इसके तहत उन्हें महाप्रसाद तैयार करने के साथ संतों के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में चढ़ाए गए फूलों को रीसाइकल कर बनाई जाएगी धूपबत्ती

5,000 किलो से ज्यादा के महाप्रसाद में कोई भी सामान रेडीमेड नहीं

उन्होंने बताया कि करीब 200 लोगों की टीम द्वारा 5000 किलो से अधिक सामग्री से महाप्रसाद को तैयार किया गया है। महाप्रसाद को शुद्ध देशी घी, बेसन, शक्कर और पंच मेवे से तैयार किया गया है।

महाप्रसाद की शुद्धता का भी विशेष ध्यान रखा गया है, जिसमें सभी सामग्रियों को खुद संस्थान की ओर से निर्मित किया गया। महाप्रसाद की किसी भी सामग्री को बाजार से रेडीमेड नहीं लिया गया है।

महाप्रसाद के अलावा और क्या?

उन्होंने बताया कि महाप्रसाद (Ram Mandir Prasad) के 20 हजार से अधिक पैकेट को तैयार किया गया है। इस पैकेट में दो लड्डू, सरयू नदी का जल, अक्षत, सुपारी की थैली और कलावा होगा। महाप्रसाद के पैकेट को सनातनी परंपरा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। संस्थान की ओर से 21 जनवरी को महाप्रसाद के पैकेट को ट्रस्ट को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान देशभर के 2,500 लोक कलाकार प्रस्तुत करेंगे कार्यक्रम,100 मंचों पर होगा आयोजन

रोजाना 5,000 से ज्य़ादा संत कर रहे भोजन

ट्रस्ट की ओर से रोजाना पांच हजार से अधिक संतों को भोजन कराया जा रहा है। साथ ही, उन्हें उदासीन आश्रम रानोपाली में ठहराया जा रहा है। इस दौरान संतों को एक किट दी जा रही हैं, जिसमें कंबल, तकिया और चादर शामिल है।

इसके अलावा ट्रस्ट की ओर से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए मंदिर परिसर में भोजन की व्यवस्था की गई हैं।

भोजन में क्या?

मेहमानों को फलाहारी, बाजरा आधारित व्यंजन के साथ सात्विक शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। इन व्यंजनों को वाराणसी और दिल्ली के शेफ तैयार करेंगे। इसके अलावा मेहमानों को थेपला, बादाम बर्फी और मटर कचौरी भी परोसी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: योगी सरकार प्राण प्रतिष्ठा के बाद जलाएगी 10 लाख मिट्टी के दीपक, ‘राम ज्योति’ से चमक उठेगी अयोध्या

First Published - January 21, 2024 | 6:11 PM IST

संबंधित पोस्ट