facebookmetapixel
Income Tax Rule: कंपनी से Diwali पर मिले गिफ्ट्स और बोनस पर भी लग सकता है टैक्स, जानें नियम के बारे मेंदिवाली से पहले इस राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को मिला तोहफा! सरकार ने DA में 3% बढ़ोतरी कीशेयर खरीद का मौका- 4: ACC पर दांव लगाना क्यों बन सकता है मुनाफे का सौदाशेयर खरीद का मौका- 3: थर्मैक्स में पैसा लगाना क्यों हो सकता है फायदेमंदशेयर खरीद का मौका- 1: मौजूदा लेवल पर Trent क्यों लग रहा है आकर्षकशेयर खरीद का मौका- 2: JSW Energy में क्यों बन रही हैं BUY की संभावनाएंशेयर खरीद का मौका- 5: कोलगेट-पामोलिव हो सकता है निवेश का दमदार विकल्पशेयर खरीद का मौका- 6: अच्छे वैल्यूएशन पर है TCS, खरीद कर रख लेंशेयर खरीद का मौका- 7: करेक्शन के बाद निवेशकों के लिए बजाज हाउसिंग फाइनेंस अच्छा विकल्पशेयर खरीद का मौका- 8: टाटा एलेक्सी दिखा सकता है तेजी, निवेशक कर सकते हैं खरीदारी

Ram Mandir: प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान देशभर के 2,500 लोक कलाकार प्रस्तुत करेंगे कार्यक्रम,100 मंचों पर होगा आयोजन

Ram Mandir: 100 मंचों पर 2500 लोक कलाकार सांस्कृतिक शोभायात्रा के सारथी बनेंगे और नृत्य-गायन-वादन की अनेक विधाओं के जरिए कलियुग की अयोध्या में त्रेतायुग सा दीदार कराएंगे।

Last Updated- January 21, 2024 | 4:39 PM IST
During consecration 2500 folk artists from country to present prog. on 100 platforms in Ayodhya Ram Mandir: प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान देशभर के 2,500 लोक कलाकार प्रस्तुत करेंगे कार्यक्रम, अयोध्या में 100 मंचों पर होगा आयोजन

Ram Mandir Celebration: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सोमवार को अयोध्या में देश भर के विभिन्न क्षेत्रों के 2500 लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। इस दौरान अयोध्या में बनाए गए 100 मंचों पर लोक कलाकार सांस्कृतिक शोभायात्रा का हिस्सा बनेंगे।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आ रहे आगंतुकों का डमरू वादन, मयूर लोक नृत्य, शंख वादन से स्वागत होगा। संस्कृति विभाग द्वारा तैयार किया गए 100 मंचों पर 2500 लोक कलाकार सांस्कृतिक शोभायात्रा के सारथी बनेंगे और नृत्य-गायन-वादन की अनेक विधाओं के जरिए कलियुग की अयोध्या में त्रेतायुग सा दीदार कराएंगे।

PM मोदी का होगा भव्य स्वागत

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि रामनगरी में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर उनका भव्य स्वागत होगा। यहां 100 मंचों पर 2500 कलाकार भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा के सारथी बनेंगे। रविवार को इसका पूर्वाभ्यास भी किया गया।

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: योगी सरकार प्राण प्रतिष्ठा के बाद जलाएगी 10 लाख मिट्टी के दीपक, ‘राम ज्योति’ से चमक उठेगी अयोध्या

अयोध्या में कहां-कहां होगा कार्यक्रम?

जिन 100 स्थानों पर कलाकार भारतीय संस्कृति से संबंधित कार्यक्रम देंगे इनमें एयरपोर्ट के गेट नंबर-3 के सामने, गुरुदेव पैलेस के सामने, दिशा कोचिंग के सामने, जीवन साथी मैरिज लॉन, साकेत पुरी मोड़, महोबरा ब्रिज से पहले और बाद, महेश योगी रामायण के सामने, सूर्या पैलेस होटल, मल्टीलेवल पार्किंग जानकी रसोई, साकेत पेट्रोल पंप, धर्मपथ से लता चौक की तरफ, लता चौक से श्रीराम पथ की तरफ, रामजन्मभूमि गेट नंबर-एक के सामने, अरुंधति कॉम्पलेक्स से एलईडी वॉल के बगल में टेढ़ी बाजार चौराहे तक, साकेत डिग्री कॉलेज के गेट नंबर-1 के सामने, सर्किट हाउस गेट के बगल में, रामपथ प्रारंभ, पराग डेयरी, श्रीराम मंदिर गेट से लता चौक की तरफ, होटल राजा राम पैलेस समेत 100 मंच शामिल हैं।

कहां-कहां के कलाकार आ रहे अयोध्या?

रामनगरी में सिर्फ अवध ही नहीं, बल्कि पूरा उत्तर प्रदेश नजर आएगा। वाराणसी के मोहित चौरसिया, राजेश उपाध्याय, दीपक शर्मा डमरू वादन से जहां रामनगरी में काशी की महिमा के जरिए अपने सांसद का स्वागत करेंगे तो अयोध्या के राजीव लोचन मिश्र शंख वादन से अतिथि देवो भवः की परंपरा का साक्षात्कार कराएंगे।

यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir Inauguration: महाराष्ट्र से आए 7500 पौधों से सजाया गया श्री राम जन्मभूमि परिसर

गाजीपुर के सल्टू राम, संजय कुमार, आजमगढ़ के सुनील कुमार, मुन्ना लाल मंचों पर धोबिया लोकनृत्य की बहार बहाएंगे। गोरखपुर के छेदी यादव, रामज्ञान, विंध्याचल आजाद फरुआही नृत्य से माटी की खुशबू बिखरेंगे तो गोरखपुर की ही सुगम सिंह शेखावत व राकेश कुमार टीम के साथ वनटांगिया जनजातीय लोकनृत्य का दीदार कराएंगी।

लखनऊ की जूही कुमारी अवधी, मानसी विष्ट उत्तरांचल के नृत्य से अभ्यागतों का स्वागत करेंगे। मथुरा के खजान सिंह व महिपाल बम रसिया तो राजेश शर्मा-मणिका, माधव आचार्य, गीतकृष्ण शर्मा मयूर लोकनृत्य से ब्रज की खुशबू से अवध को महकाएंगे। झांसी के प्रदीप सिंह भदौरिया की टीम राई लोकनृत्य प्रस्तुत करेगी। सोनभद्र के कतवारू मादल वादन तो महेंद्र कर्मा आदिवासी नृत्य पेश करेंगे।

First Published - January 21, 2024 | 4:39 PM IST

संबंधित पोस्ट