facebookmetapixel
गौतम अदाणी ने शेयरधारकों को आश्वस्त किया, संचालन मानकों को और मजबूत करने का वादासंयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप का भाषण: विवादित दावे, निराशा और वैश्विक राजनीति पर सवालइनोवेशन के लिए सार्वजनिक खरीद व्यवस्था में बदलाव की राह, सिंगल-वेंडर शर्त बनी चुनौतीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुरू किया जीएसटी अपील पंचाट, 4.8 लाख लंबित मामलों का होगा निपटाराRBI रिपोर्ट: अर्थव्यवस्था ने दिखाई मजबूती, दूसरी छमाही में अच्छी वृद्धि के संकेतBFSI सेक्टर में IPOs की होड़, 15 कंपनियां ₹58,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में जुटीआर्टिफिशल इंटेलिजेंस का दबदबा चरम पर: मार्केट कैप, रिटर्न, कैपेक्स ने टेक बबल के रिकॉर्ड तोड़ेभरोसा बढ़ने से नकदी बाजार की गतिविधियां फिर शुरू होंगी: प्रणव हरिदासनHSBC ने भारतीय शेयर बाजारों की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से अपग्रेड कर ‘ओवरवेट’ कियाPhonePe IPO: आईपीओ के लिए फोनपे की गोपनीय राह, ₹12,000 करोड़ जुटाने की योजना

UP Cabinet meeting : गन्ना मूल्य में कोई बदलाव नहीं, टाटा टेक प्रदेश के 150 ITI को अपग्रेड करेगी

Last Updated- February 14, 2023 | 7:57 PM IST
किसानों को मुफ्त बिजली, लखनऊ मेट्रो का विस्तार, अनपरा में दो पावर प्लांट को मंजूरी, Yogi Cabinet Decisions: Free Electricity To Farmers, Next Phase of Lucknow Metro, Two Power Plants In Anpara

उत्तर प्रदेश में 150 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (TTL) को तकनीकी रूप से अपग्रेड करते हुए छात्रों को प्रशिक्षण देगा। इस काम पर 5472.96 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

प्रदेश सरकार लखनऊ-हरदोई जिलों की सीमा पर 1,000 एकड़ में टेक्सटाइल पार्क बनाएगी। चालू पेराई सत्र में प्रदेश में गन्ने का न्यूनतम राज्य परामर्शी मूल्य यथावत रखने का फैसला लिया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में वर्तमान पेराई सत्र के गन्ना मूल्य को पहले के समान रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। राज्य के 150 ITI को अपग्रेड करने और वहां लैब बनाने के लिए TTL के साथ करार किया जाएगा।

इसके तहत हर ITI में 10,000 वर्ग फीट की कार्यशाला व प्रशिक्षण कक्ष का निर्माण होगा। इस परियोजना पर कुल 5,472.96 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे जिसमें राज्य सरकार का अंश 1,190 करोड़ और TTL का 4,282.96 करोड़ रुपये होगा।

मंत्रिपरिषद ने पीएम मित्र योजना के तहत लखनऊ-हरदोई सीमा पर टेक्सटाइल्स पार्क की स्थापना और इसके लिए जमीन के हस्तांतरण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। भारत सरकार के सहयोग की इस योजना में हरदोई जिले का 259.9 एकड़ व लखनऊ के 903.7 एकड़ सहित कुल 1,162.16 एकड़ में से 1,000 एकड़ जमीन हथकरघा एंव वस्त्र उद्योग को मुफ्त हस्तांरित की जाएगी।

एक अन्य फैसले में मंत्रिपरिषद ने यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र के विस्तार के लिए किसानों से आपसी सहमति से जमीन खरीद के लिए नई दरों के प्रस्ताव को सहमति दे दी है। अब यीडा के लिए किसानों से 3,100 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से किसानों की सहमति से जमीन खरीद की जाएगी।

यह भी पढ़ें : UP GIS : इन्वेस्टमेंट में नोएडा नंबर वन, आगरा और लखनऊ में आए प्रोजेक्ट

मंत्रिपरिषद के फैसलों की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि मथुरा-वृंदावन के सौंदर्यीकरण के लिए सिंचाई विभाग की खाली पड़ी जमीन को पर्यटन विभाग को दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गोकुल बैराज के पास वासुदेव वाटिका में सिंचाई विभाग की जमीन को पर्यटन विभाग को सौंदर्यीकरण हेतु निशुल्क हस्तांतरित किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा मंत्रिपरिषद ने विज्ञापन व नियमों के तहत भर्ती सभी संविदा कर्मियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। इस फैसले से राज्य सरकार पर 29 करोड़ रुपये सालाना का वित्तीय भार पड़ेगा।

First Published - February 14, 2023 | 7:57 PM IST

संबंधित पोस्ट