facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा, बंगाल ने NHM लागू करने के लिए नहीं किया समझौते का पालन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में एनएचएम में राज्य की हिस्सेदारी कायम रखने के लिए हस्तक्षेप की मांग की थी।

Last Updated- December 03, 2023 | 9:47 PM IST
Mandaviya launches e-Shram one stop solution portal for unorganized workers मांडविया ने असंगठित श्रमिकों के लिए ई-श्रम वन स्टॉप सॉल्यूशन पोर्टल की शुरुआत की

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) लागू करने के लिए किए गए समझौता पत्र के उपबंधों का पालन नहीं किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मांग के बाद मंत्रालय ने यह दावा किया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में एनएचएम में राज्य की हिस्सेदारी कायम रखने के लिए हस्तक्षेप की मांग की थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पश्चिम बंगाल सरकार ने कई बैठकों और याद दिलाए जाने के बावजूद आयुष्मान भारत – स्वास्थ्य व देखभाल केंद्र (एबी-एचडब्ल्यूसी) के ब्रांडिंग दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया है। इसके परिणामस्वरूप कोष को रोका गया है। एबी-एचडब्ल्यूसी के ब्रांडिंग दिशानिर्देश मई, 2018 में जारी किए गए थे। हालांकि पश्चिम बंगाल राज्य में एचडब्ल्यूसी की इमारतों और शीर्षक की भाषा का रंग नीला और सफेद हैं। एबी-एचडब्ल्यूसी को क्षेत्रीय भाषा और अंग्रेजी भाषा में ‘हेल्थ व वेलनस सेंटर’ लिखा गया है।

भारत सरकार और पश्चिम बंगाल के बीच एनएचएम लागू करने के दौरान समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए थे। इसके अनुसार राज्य इस मिशन और समय-समय पर स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के अन्य दिशानिर्देशों के उपबंधों को लागू करना सुनिश्चित करेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि राज्य सरकार को कई पत्र जारी किए गए लेकिन राज्य सरकार ने किसी भी परामर्श व कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया।

प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘राज्य सरकार ने भारत सरकार के कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी हिस्सा नहीं लिया। इसने आयुष्मान भारत की कुछ गतिविधियों में हिस्सा लिया था। भारत के राष्ट्रपति ने इस अभियान का शुभारंभ किया था। इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर भी नहीं लगाए गए हैं।’

First Published - December 3, 2023 | 9:47 PM IST

संबंधित पोस्ट