facebookmetapixel
WazirX दोबारा शुरू करेगा ट्रेडिंग, एक साल बाद वापसी को तैयारमारुति vs टाटा vs ह्यूंडै! दिवाली की जबरदस्त बिक्री के बाद किस शेयर में दिखेगी रफ्तार? चेक करें चार्टMidwest IPO शुक्रवार को बाजार में लिस्ट होने को तैयार! ग्रे मार्केट दे रहा 10% मुनाफे का संकेतQ2 Results: HUL के तिमाही नतीजे जारी! जानिए कंपनी ने कितना कमाया और मुनाफे में कितना आया उछालAI क्रांति के बीच Meta ने 600 लोगों को नौकरी से निकाला, टॉप-लेवल हायरिंग पर फोकसDefence PSU के Q2 रिजल्ट की डेट घोषित! इस तारीख को हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलानग्रीन कार्ड होल्डर्स के लिए चेतावनी! लंबे समय तक विदेश में रहने पर हो सकता है प्रवेश रोकBPCL Q2 रिजल्ट की डेट तय! इस दिन हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलानRussian oil: अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद रूस से भारत की तेल सप्लाई लगभग बंद होने की संभावनाSwiggy Q2 रिजल्ट की डेट हुई घोषित! जानिए कब आएंगे कंपनी के तिमाही नतीजे

Ujjain Mahakal Mandir Fire: भस्मारती के दौरान महाकाल मंदिर में लगी आग, 14 लोग झुलसे

Ujjain Mahakal Mandir Fire: होली के अवसर पर मंदिर में बाबा को भस्मारती के दौरान अबीर-गुलाल लगाया जा रहा था, तभी मंदिर के 'गर्भगृह' में आग लग गई। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।

Last Updated- March 25, 2024 | 11:46 AM IST
भस्मारती के दौरान महाकाल मंदिर में लगी आग, 13 लोग झुलसे, Ujjain Mahakal Mandir Fire: Fire broke out in Mahakal temple during Bhasmarti, 13 people got burnt.

Ujjain Mahakal Mandir Fire: मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में सोमवार सुबह भस्मारती के दौरान आग लग गई। इस हादसे में सेवकों समेत 14 पुजारी झुलस गये। होली के अवसर पर मंदिर में बाबा को भस्मारती के दौरान अबीर-गुलाल लगाया जा रहा था, तभी मंदिर के ‘गर्भगृह’ में आग लग गई। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग एक धार्मिक अनुष्ठान के दौरान गुलाल फेंके जाने के दौरान लगी।

उज्जैन के जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि आग सुबह करीब 5.50 बजे मंदिर के गर्भ गृह में लगी। उन्होंने कहा, “14 पुजारी झुलस गए। कुछ का इलाज यहां जिला अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि आठ ने इंदौर में इलाज की मांग की है।”

इंदौर के श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. विनोद भण्डारी ने कि उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आग लगने की घटना में झुलसे आठ व्यक्तियों को उनके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया, “सभी आठ लोग 35 से 40 प्रतिशत झुलसे हैं। इनमें से एक व्यक्ति की हालत अन्य से गंभीर है। हमने इलाज शुरू कर दिया है।”

उज्जैन के जिलाधिकारी सिंह ने कहा, “घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। यह जांच जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना और अपर कलेक्टर अनुकूल जैन करेंगे। वे तीन दिन में रिपोर्ट सौंपेंगे।'” उन्होंने कहा, “आग उस समय लगी जब गुलाल पूजा की थाली पर गिर गया, जिसमें जलता हुआ कपूर था। बाद में यह फर्श पर फैल गया जिससे आग फैल गई।”

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हो गई है। पुजारी आशीष ने संवाददाताओं से कहा, “होली के अवसर पर एक अनुष्ठान के तहत गुलाल फेंके जाने के बाद आग लगी। इससे पुजारी झुलस गए।” अधिकारियों ने कहा कि गर्भगृह के सामने नंदी हॉल में घटना के दौरान कुछ वीवीआईपी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन भक्तों में से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक संदेश में कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और उन्होंने कहा कि वह जिला प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सब कुछ नियंत्रण में है। इस बीच, प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर स्थित सैम्स पहुंचे और महाकालेश्वर मंदिर में हुई घटना में घायल लोगों का हाल-चाल जाना।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - March 25, 2024 | 9:46 AM IST

संबंधित पोस्ट